2000 Ka Note Band News in Hindi – बन्द हुआ 2000 का नोट जारी हुये आदेश

2000 Ka Note Band News in Hindi, बन्द हुआ 2000 का नोट जारी हुये आदेश, 2000 ka note band hoga kya, 2000 rupay ke note band, 2000 रुपए का नोट बंद हो गया क्या करें, 2000 रुपए का नोट बैन है, 2000 rupees band ho gaya kya, 2000 रूपये को लेकर बड़ी अपडेट, 2000 रूपये बन्द, RBI Latest News, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

2000 Ka Note Band News in Hindi - बन्द हुआ 2000 का नोट जारी हुये आदेश

2000 Ka Note Band News in Hindi: प्यारे दोस्तों जैसा कि आपको पता हैं कि 2016 में भारत सरकार के द्वारा नोटबन्दी की गई थी जिसमें 500 और 1000 के नोटाें को बन्द कर दिया गया था जिसकी वजह से हम सभी को बैंकों में लाइन में लगना पड़ा था और सभी लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था तो ऐसे में ही एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं 2000 के नोट को लेकर जी हां दोस्तों अब सरकार 2000 रूपये के नोटों को भी बन्द करने जा रही हैं।

2000 Ka Note Band News

2016 की नोटबन्दी के बाद अब फिर से सरकार 2000 रूपये का नोट बन्द करने जा रही हैं जिसमें 23 मई 2023 से आपको समय दिया जा रहा हैं नोट को बदलने का आप 23 मई के बाद से 2000 रूपये के नोट को बैंकों में जाकर बदलवा सकते हों।

2000 Ka Note Band News Latest Update

दोस्तों अगर आपके पास भी 2000 रूपये का नोट तो टेंशन लेते की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं आप आसानी से बैंकों में जाकर अपने 2000 रूपये के नोट को बदलवा सकते हों। 2000 रूपये के नोटों को बदलने के लिए सरकार 30 सितम्बर 2023 तक तारीख फिक्स की हैं यानि आपके पास अगर 2 हजार रूपये का नोट हैं तो आप 30 Sep 2023 बैंकों में जाकर नोटों को बदलवा सकते हों।

एकबार में कितने रूपये बदलवा सकते हैं?

अगर आपके पास भी 2000 रूपये के नोट हैं भारतीय रिर्जव बैंक (RBI) के द्वारा स्पेशल गाइडलाइन जारी की गई हैं जिसके लिए बैंकों में स्पेशल विन्डों भी बनाई गई हैं। आप एकबार में केवल 10 नोट को ही बदलवा सकते हैं यानि 20 हजार रूपये तक आप एक बार में 2000 रूपये के नोटों को बदलवा सकते हों। अगर आप अपने बैंक खातें में 2000 रूपये के नोटों के द्वारा पैसा जमा करवाते हो इसके लिए कोई लिमिट नहीं हैं आप चाहे जितना रूपया जमा करवा सकते हों और अगर आप नोटों को बदलवा रहे है तो इसके लिए 20 हजार रूपये की लिमिट बनाई हुई हैं।

Official Notification – Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top