आपकी बेटी हमारी बेटी योजना – Aapki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply 2022

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना – Aapki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply 2022, बेटियों को मिलेंगे 21000 रूपए

बेटियों को मिलेंगे 21000 रूपए

बेटियों के लिए सरकार अनेक योजनाए चलाती हैं। जिससे उन्‍हें आगे बढने के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके अलावा लडकियो को बोझ समझा जाता हैं। उन्‍हें उनका अधिकार नही दिया जाता हैं। इसलिए सरकार उनको उनका उचित अधिकार दिलाने व समाज में उनकी स्थिति को सुधारने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं। ऐसी ही एक योजना के बारे में हम आपको बताएगे जोकि बेटियों के लिए चलाई गई हैं। इस योजना का नाम हैं ” आपकी बेटी हमारी बेटी योजना”। वैंसे तो सभी राज्‍यों में बेंटियों के लिए योजना चलाई गई हैं जिसके माध्‍यम से बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। लेकिन आज हम बात करेगे हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजना की जिसके माध्‍यम से बेटियों को लाभान्वित किया जाएगा।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्‍या हैं व इसका लाभ किसे मिलेंगा व कैंसे मिलेगा ये सभी हम आपको इस पोस्‍ट के माध्‍यम से बताएगे।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना

यह एक ऐसी योजना हैं लडकियो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2015 में शुरू की गई। जिसके तहत लडकी के जन्‍म पर उसके उसके नाम अभिभावको को 21000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। यह रूपए लाभार्थी को 18 वर्ष की उम्र होने पर दिए जाते हैं। योजना में निर्धारित मानदंडो को पूरा पर ही इस योजना का लाभ दिया जाता हैं। योजना में लागू नियम के अनुसार 22 जनवरी 2015या इसके बाद जन्‍मी बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। यह राशि परिवार में पहली लडकी के जन्‍म पर दी जाएगी। इसके अलावा परिवार में दूसरी बेटी के जन्‍म पर 5 वर्ष तक 5000 हजार रूपए वार्षिक दिए जाते हैं। इससे बेटी के परिवार को आर्थिक सहायता मिल जाएगी। जिससे वो बेटी के जन्‍म को बोझ नही समझेंगे।

Aapki Beti Hamari Beti Yojana

क्‍योंकि ऐसा तभी हाेता हैं जब जन्‍म लेने वाली बेटी का परिवार गरीब हो। इसलिए इस योजना का लाभ भी गरीब परिवार में जन्‍मी बेटी को ही दिया जाता हैं।

Aapki Beti Hamari Beti Yojana का उद्देश्‍य

ये हम सभी जानते हैं कि किसी भी की शुरूआत किसी न किसी उद्देश्‍य के लिए की जाती हैं। ऐसे ही इस योजना का भी उद्देश्‍य हैं।

  • गर्भ में जांच करवाकर कन्‍या भ्रुण हत्‍या को राेकना।
  • लडकियो के लिंगानुपात में सुधार लाना।
  • बेटियों के प्रति बनी नकारात्‍मक सोच को बदलना।
  • लडकियो को लडको के बराबर अधिकार दिलाना।
  • लडका- लडकी में हो रहें भेंदभाव को कम करना।

Aapki Beti Hamari Beti Yojana योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का लाभ लेने के लिए निम्‍नलिखित पात्रता का होना जरूरी हैं:-

  • आवेदक हरियाणा राज्‍य का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी बेटी (पहली) का जन्‍म 22 जनवरी 2015 को या इसके बाद होना चाहिए।
  • बेटी का परिवार गरीब होना चाहिएअर्थात बीपीएल श्रेणी में आना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति की बेटियों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए महिला को गर्भवती होने पर आंगनवाडी केन्‍द्र पर अपना रजिस्‍ट्रेंशन करवाना होगा।

ये सभी पात्रताओं को पूरा करने पर ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए जरूरी दस्‍तावेंज

इसके आवेदन के लिए लाभार्थी को निम्‍न दस्‍तावेंजो की आवश्‍यकता होगी:-

  • आधार कार्ड
  • बेटी का जन्‍म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • BPL राशनकार्ड की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बेटियों को मिलेंगे 21000 रूपए ऐसे करे आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा। आप इसका आवेदन बेटी के जन्‍म के एक महीने तक कर सकते हैं। इसकाआवेदन ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनो तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी नजदीकी आंगनवाडी केन्‍द्र पर जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा। उस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी हैं। इसके साथ मांगे गए सभी दस्‍तावेंज लगाने हैं। इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म भरकर आंगनवाडी केन्‍द्र या स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र इन दोनो में से किसी एक पर जमा कराने हैं।

इस प्रकार आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Aapki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply

आप इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके लिए आपको विभाग की अधिकारिक साइट जाना होगा।

  • इसके बाद आपको Scheme के Option पर जाकर नीचे Schemes For Children पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको कई Option दिखेंगे इनमें से आपको ABHB पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद Click Here for Further Details पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको Application form for Aapki Beti Hamari Beti Scheme पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेंगा जिसे आपको डाउनलोड करना हैं।
  • इसके बाद उसका प्रिन्‍ट निकालकर उसे भरकर व मांगे गए सभी दस्‍तावेंज लगाकर जमा कराना होगा।
  • आप इसेआंगनवाडी केन्‍द्र या स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पर जमा करा सकते हैं।

इस प्रकार आप इसका आवेदन कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी

  • Helpline Number- 18002000023
  • Email Id- haryana@gov.in

इसकी अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग में संपर्क करे।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट हरियाणा – Nrega Job Card List Haryana
किसानों को मिलेगें 7000 रूपये – Mera Pani Meri Virasat
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना Haryana – Pashu Kisan Credit Card Yojana Haryana
विधवा पेंशन योजना हरियाणा – Widow Pension Scheme in Haryana
वृद्धजनों को मिलेगें 1800 रूपये – वृद्धावस्‍था सम्‍मान भत्‍ता योजना हरियाणा – Old Age Samman Yojana Haryana
PM Awas Yojana Rural List Haryana – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हरियाणा
विकलांग पेंशन योजना हरियाणा एप्‍लीकेशन फार्म – Viklang Pension Scheme Haryana Apply Online
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है – CM Parivar Samridhi Yojana Haryana Online Apply

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top