Adipurush Movie में हुई 5 बड़ी गलतियां, फिल्म का नाम ही गलत रख दिया, जाने कैसे, आदिपुरूष मूवी रिव्यूव, Adipurush movie troll, adipurush movie prabhas, adipurush me ravan koan hain, adipurush budget, star cast, release date, indrajeet, raghav, hanuman character kiska hain.

Adipurush मूवी पर काफी दिनों से विवाद चल रहा था और आखिरकार इसे 16 June 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया। वहीं Prabhas के फैन और रामायण प्रेमी इस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे लेकिन फैन्स को इस फिल्म जो देखना था ऐसा कुछ भी नहीं मिला और यह फिल्म कहीं से भी रामायण जैसी नहीं लगी तो प्यारे दोस्तों अगर आपने भी यह मूवी देख ली हैं तो कमेन्ट में अपनी राय जरूर दे कि कैसी लगी और क्या-क्या गलती हुई हैं मूवी में।
तो चलिए हम भी आपको कुछ गलतियों के बारे में बता देते हैं कि मूवी में क्या हैं और क्या नहीं।
Adipurush movie में हुई बड़ी गलतियां
बहुत से विवादों के बीच आदिपुरूष मूवी को रिलीज किया गया और सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि इस मूवी को बनाने में लगभग 700 करोड़ रूपये बजट रखा गया हैं क्या आपको लगता हैं ऐसा। तो चलिए अब हम हमारे तरीके से आपको बताते हैं कि मूवी में क्या गतलियां हुई और यह आर्टिकल सिर्फ मनोरंजन और जानकारी के लिए बनाया जा रहा हैं जो कि पर्सनल एक्सपीरियंस पर बनाया जा रहा हैं, हमारा मकसद किसी को बुरा भला कहना नहीं हैं।
गलती 1
आपने हिरण्याकश्यप के बारे में तो सुना ही होगा जिसका ब्रहाजी से वरदान मिला हुआ था कि ना तो मैं दिन मरू, ना तो रात में, ना इंसान से ना ही जानवर से, ना ही दैत्य से ना ही देवता से आदि लेकिन आदिपुरूष में रावण ने भी ब्रहाजी से यही वरदान मांगा जो कि हिरण्याकश्यप ने मांगा था। लेकिन फिल्म में ब्रहाजी ने इंसान और वानर से ना मरने का वरदान नहीं दिया। लेकिन जब राघव ने रावण को मारा तो कुछ पता ही नहीं लगा कि रावण कैसे मर गया, तो आपकी राय क्या हैं।
रियलीटी
दोस्तों रावण की नाभि में अमृत कुण्ड था जिससे उसे मारना असंभव था लेकिन रावण का भाई विभीषण राम के साथ मैत्री कर लेता हैं और राम जी के बहुत सी कोशिशों के बाद भी रावण नहीं मारा जाता हैं फिर विभीषण द्वारा बताये जाने पर रामजी के द्वारा रावण की नाभि पर प्रहार किया जाता हैं जिससे रावण का संहार कर देते हैं। लेकिन इस मूवी ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया जाता हैं लेकिन 2-3 घण्टे की मूवी में आखिर क्या-क्या दिखायें यह भी सोचने वाली बात हैं।
गलती 2
आदिपुरूष मूवी में इन्द्रजीत को दिखाया जाता हैं जिसके पूरे शरीर पर टैटू बने हुये हैं और मूवी में इन्द्रजीत भगवान राम से बोलता हैं ” बहुत हुआ तेरा बन्दर नाच अब निकल यहां से” तो चलिए अब यह जानने की कोशिश करते हैं कि इन्द्रजीत नाम कैसे पड़ा। मेघनाद रावण का पुत्र था जिसने एक ही दिन में देवताओं के राजा इन्द्र को परास्त किया था और इसके बाद से ब्रहा जी ने मेघनाद का नाम इन्द्रजीत रखा था।
इन्द्रजीत के पास ब्रहास्त्र जैसे अस्त्र शस्त्र थे जिससे सभी डरते थे और वह एक ही तीर से सभी वानरों को मारने की क्षमता रखता था। लेकिन आदिपुरूष मूवी में इन्द्रजीत यानि मेघनाद को बिल्कुल हल्के में दिखाया गया पता ही नहीं लगा कि यह वो ही मेघनाद हैं जिसने पूरे ब्रहाण्ड को हिलाकर रखा था और इसके अलावा मूवी में इन्द्रजीत ने राघव जी को बुरा भला भी कहा।
इन्द्रजीत के पास एक और शक्ति थी जो कि बादलों के पीछे से भी युद्ध कर सकता था जिसने राम और लक्ष्मण दोनों को परेशान करके रख दिया था लेकिन मूवी में इन्द्रजीत को केवल फलैशमोड़ के तौर पर ही दिखाया गया।
गलती 3
आपको रावण की सोने की लंका के बारे में तो पता ही होगा लेकिन क्या आपको पता हैं कि यह सोने की लंका कहां से रावण को मिली तो चलिए शोर्ट में जानते हैं। एक बार माता पार्वती ने शिवजी से कहा की हम यहां कैलाश पर्वत पर रहते हैं जहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ हैं हमारा भी खुद का महल होना चाहिए तो भगवान शिवजी ने विश्वकर्मा और कुबेर जी को बुलाया और समुद्र के बीच में सोने का महल बनवाया।
वहीं एक दिन रावण वहां से गुजर रहा था और उसने सोने की लंका देखी जिसकी चर्चे चारों दिशाओं में थे तो रावण को लालच आ गया और ब्रहामण का वेश बनाकर रावण शिवजी के पास गया और सोने की लंका को दान में मांग लिया था। लेकिन मूवी में दिखाया गया हैं कि रावण ने अपनी बहन का बदला लेने के लिए लंका को लिया था।
लेकिन Adipurush में मूवी सोने की लंका को एक तरह की कोयले का महल की तरह दिखाया गया हैं जो सोने की लंका के चारों दिशाओं में चर्चे थे जिसकी चमक इतनी ज्यादा थी वहीं मूवी में लंका को पूरी ब्लैक दिखाया गया हैं।
गलती 4
फिल्म में विभीषण के साथ एक फीमेल का किरदार दिखाया जाता हैं जो कि एक मार्डन गर्ल के रूप में दिखाया जाता हैं तो क्या आपको ऐसा लगता हैं कि रामायण काल में ऐसे कपड़े ही चलते होगें कमेन्ट में बताइयें।
गलती 5
हम सभी जानते हैं कि राम और लक्ष्मण कौन थे और लक्ष्मण का रामायण में क्या महत्व हैं वो लक्ष्मण जो राम के लिए भूखा प्यासा रह जाता था सीताजी को वो मां समान मानता था और जब माता सीताजी को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी तो लक्ष्मण सभी के विरूद्ध जा खड़ा हुआ हैं लेकिन फिल्म में लक्ष्मण का रोल कुछ ज्यादा नहीं दिखाया गया हैं केवल कुछ ही डॉयलोग के लिए दिखाया गया।
- OMG 2 Release Date: अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में नजर आये, किस दिन रिलीज हो रही हैं OH My God 2, जाने पूरी जानकारी
- मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना: अब आप कर सकेगें फ्री में तीर्थ यात्रा, जाने कैसे
- PM Kisan Yojana Ki 14 Kist: किसानों को हैं इंतजार 2000 रूपये की किस्त कब आयेगी, जाने पूरी जानकारी