Adipurush Movie Release Date in India 2023 in Hindi

Adipurush Movie Release Date: प्यारे दोस्तों अगर आप भी Prabhash के फैन हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं, प्रभास आने वाली मूवी आदिपुरूष की रिलीज तारीख फिक्स हो चुकी हैं अब जल्द ही आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में इस मूवी को देख पाओगें।

Adipurush Movie Release Date

आदिपुरूष मूवी रामायण पर आधारित हैं और कैसे राम ने अपना जीवन बिताया कैसे राम ने रावण को मारा आपको मूवी के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की जा रही हैं। आदिपुरूष मूवी के डॉयरेक्टर Om Raut हैं और इन्होने अभी तक बहुत सी मूवीयों को डायरेक्ट किया हैं।

आपको बता दे कि आदिपुरूष मूवी को लगभग 550 करोड़ रूपये के बजट में बनाया गया हैं और यह देखा जाये तो बहुत ज्यादा ही हैं, तो देखते हैं क्या यह मूवी अपने बजट का दोगुना कर पायेगी।

Adipurush Movie Release Date in India

राम के जीवन पर आधारित Adipurush Movie का ट्रेलर 2 अक्टूबर 2022 को रिलीज कर दिया गया हैं। इस मूवी साल 2022 में रिलीज किया जाना था लेकिन मूवी में कुछ कमियों के कारण इसे बार-बार आगे Post pond किया जा रहा हैं लेकिन अब आदिपुरूष फिल्म की फाइनल रिलीज तारीख सामने आ चुकी हैं।

Adipurush फिल्म को 16 जून 2023 को देश और विदेश के सभी बड़े पर्दो पर रिलीज किया जायेगा जिसमें आपको प्रभास जो कि राम के रोल में देखने के लिए मिलने वाले हैं।

Adipurush Movie Trailer

आदिपुरूष मूवी के ट्रेलर को 2 Oct 2022 को रिलीज कर दिया गया हैं जिसे T-Series के ऑफिशियल Youtube Channel पर अपलोड़ किया गया हैं और प्रभास के सभी फैन्स ने इस ट्रेलर को बहुत ज्यादा प्यार भी दिखाया हैं। तो अगर आप भी आदिपुरूष फिल्म का ट्रेलर देखना चाहते हैं तो आप Youtube पर देख सकते हों।

Adipurush Movie Cast Name

मूवी में आपको प्रभास के साथ-साथ Kriti Sanon भी जानकी के रोल में देखने के लिए मिलेगी। इसके स्टॉर कास्ट की बात करे तो मूवी में फेमस स्टार देखने के लिए मिलने वाले हैं।

  • Prabhas
  • Kriti Sanon
  • Saif Ali Khan
  • Sunny Singh
  • Devdatta Nage
  • Vatsal Sheth
  • Sonal Chauhan
  • Trupti Toradmal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top