अग्निपथ योजना क्या है – अग्निपथ योजना के फायदे – Agneepath Yojana, Agniveer Yojana
प्यारे दोस्तों जैसा कि आपको पता हैं कि सरकार आये दिन देश के आम लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाऐं लाती रहती हैं तो ऐसे में ही अब केन्द्र सरकार ने देश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई हैं जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को अब नौकरी मिलने में सहायता मिलेगी। इस योजना का नाम हैं अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) अग्निपथ योजना के तहत युवाओं और नौजवानों को फौज में भर्ती दी जायेगी और जब आप फौज में या आर्मी में सलेक्ट कर लिऐ जाओगें तो आपको लगभग 30 हजार से 40 हजार रूपये तक की सैलेरी भी दी जायेगी।
तो जानेगें कि अग्निपथ योजना में अप्लाई कैसे करना हैं इसके फायदे और नुकसान क्या हैं।
अग्निपथ योजना क्या हैं?
भारतीय सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) में चयनित युवाओं को लगभग 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जायेगा और जब यह 4 साल पूरे हो जायेगें तो उसके बाद आप एक परपेक्ट युवा बनकर बाहर आओगें यानि आप एक अनुशासित, गतिशील, प्रेरित और कुशल श्रमशक्ति के रूप में अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार पाने के रूप में या आपने जो भी कैरियर अपने लिए सोचा हैं उसके लिए आप तैयार हो चुके होगें।
सशस्त्र बलों द्वारा सिविलियन के रूप में अपनी अवधि पूरी करने के बाद आपको स्थायी संवर्ग में नामांकन के लिए आवेदन करने का एक अवसर भी प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सशस्त्र बलों में नियमित संवर्ग के रूप में नामांकित होने के लिए भी चुना जायेगा यानि 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में पूरे समय की नौकरी दी जायेगी।

Agneepath Scheme
योजना का नाम | अग्निवीर/अग्निपथ योजना (Agnipath/Agneeveer Yojana) |
किसके द्वारा चालू की गई | प्रधानमंत्री द्वारा |
उद्देश्य | देश के युवाओं को सेना में नौकरी देना |
आयु | 17.50 से 21 वर्ष |
ऑफिशियल साइट | mygov.in/campaigns/agniveer/ |
अग्निपथ/अग्निवीर योजना की पात्रता
सेना भर्ती के लिए अभी तक शैक्षणिक योग्यता जो चली आ रही हैं वो ही चलती रहेगी यानि जो भी उम्मीदवार अग्निपथ योजना में आवेदन करना चाहता हैं उसे कम से 12 वीं पास होना जरूरी हैं इससे कम नहीं चलेगा उपर चाहे कितना भी हो।
- 12 वीं पास छात्र अग्निपथ योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टैस्ट यानि मैरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों को नौकरी में चयन किया जायेगा।
- सलेक्शन होने के लिए 4 साल के लिए अग्निवीर के तौर पर आपको नौकरी दी जायेगी यानि अग्निवीर के तौर पर आपको सेना में सेवाऐं देनी होगी।
- अग्निपथ योजना (Angeepath Scheme) में उम्मीदवार के लिए आपकी आयु 17.50 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अग्निपथ/अग्निवीर योजना के फायदे
अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के तहत देश के युवाओं को बहुत से फायदे दिये जाते हैं।
- अग्निपथ योजना के तहत जब आपका सलेक्शन हो जाता हैं तो सभी अग्निवीरों को 30 से 40 हजार रूपये महिने के सैलेरी दी जायेगी।
- अग्निवीरों को 48 रूपये का बीमा कवर भी दिया जायेगा।
- सेवा के दौरान अगर अग्निवीर की मृत्यु हो जाती हैं तो 44 लाख रूपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि भी दी जायेगी।
- अग्निवीरों के सेना में जब पूरे चार हो जायेगें तो उसमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में 15 साल और सेवा करने यानि नौकरी करने के लिए चुना जायेगा।
- इसके अलावा सेना में 4 साल पूरे होने के बाद जब आपका रिटायर्नमेन्ट होगा यानि जब आप रिटायर्ड होगें तो आपको लगभग 11.71 लाख रूपये एकमुश्त दिये जायेगें जो कि टैक्स फ्री होगें।
अग्निपथ स्कीम के अन्य लाभ
- अग्निवीर के रूप में आपको सेना में पहले वर्ष 30000 रूपये सैलेरी दी जायेगी।
- दूसरे वर्ष 33000 रूपये
- तीसरे वर्ष 36500 रूपये
- चौथे वर्ष 40000 रूपये की तन्ख्वाह दी जायेगी।
अग्निपथ/अग्निवीरों के लिए नये ऐलान
- अग्निवीरों के लिए CAPF असम राइफल्स में 10 प्रतिशत पद दिये जायेगें।
- राज्य सरकार पुलिस में अग्निवीरों को वरीयता दे सकती हैं।
- CAPF, असम राइफल्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु में 3 साल तक की छूट भी दी जा सकती हैं।
- मर्चेंट नेवी में भारतीय सैनिकों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायेगें।
- अग्निवीरों के लिए नौसेना में इंडक्शन के लिए 6 नये तरीकों का ऐलान भी किया गया।
- कस्टमाइज्ड डिग्री कोर्सेज (IGNOU) में सर्विस के दौरान स्किल इंडिया सर्टिफिकेशन।
- सरकारी बैंक, बीमा फर्म में वित्तीय संस्थाओं के जरिए सस्ती दरों पर कर्ज में आसानी दी जायेगी।
- NIOS में 10 वीं पास अग्निवीरों के लिए कस्टमाइज्ड कोर्स की सुविधा भी दी जायेगी।
- शिक्षा मंत्रालय में इन सर्विस ट्रेनिंग को ग्रेजुएशन क्रेडिटस के रूप में मान्यता दी जायेगी।
- अग्निपथ योजना के तहत कॉरपोरेट में भी अग्निवीरों को नौकरी में आसानी होगी।
- रक्षा मंत्रालय में अग्निवीरों को तटरक्षक, रक्षा उपक्रम में 10% पद आरक्षित किये जायेगें।
- अग्निवीर 2022 की भर्ती के लिए अब आयु में भी 2 साल तक की छूट दी जायेगी यानि अब आप 21 साल के बजाय 23 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हों।
- गृह मंत्रालय में भी अग्निवीरों को भर्ती के लिए 10% रिक्तियां आरक्षित की जायेगी।