Antyodaya Saral Portal – सरल पोर्टल ऑनलाइन लॉगिन

Antyodaya Saral Portal – सरल पोर्टल ऑनलाइन लॉगिन, Saral Portal Online Registration Haryana, हरियाणा योजना, Haryana scheme

Antyodaya Saral Portal

सभी राज्‍यों में अनेक योजनाए चलाई जाती हैं। जिनका लाभ प्रदेंश के निवासियों को दिया जाता हैं। लेकिन उन सभी योजनाओं का लाभ लेने व उनके बारे में जानने के लिए उन्‍हें अलग – अलग जगह जाना होता हैं। लेकिन अब ऐसा नही हैं हरियाणा सरकार ने अपने प्रदेंश के निवासियों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक ऐसे पोर्टल का निर्माण किया हैं जिसके तहत सभी योजनाओं की जानकारी व अन्‍य सुविधाए एक ही जगह प्राप्‍त कर सकते हैं। इस पोर्टल का नाम हैं ” Antyodaya Saral Portal”। इस पोर्टल की स्‍थापना हरियाणा सरकार ने राज्‍य के निवासियों को सुविधा प्रदान करने के लिए किया हैं। इस पोर्टल पर आप सभी प्रकार की जानकारी एक साथ प्राप्‍त कर सकते हैं।

इसके लिए आप कैंसे लॉगिन व रजिस्‍ट्रेंशन कर सकते हैं ये सब हम आपको यहा बताएगे।

सरल पोर्टल

यह पाेर्टल हरियाणा सरकार द्वारा वहा के सभी निवासियों को लाभ प्रदान करने के लिए चलाया गया हैं। इस पोर्टल पर हरियाणा राज्‍य के लगभग 380 + अन्‍य सेवाओं को शामिल किया गया हैं। राज्‍य के लोगो को राज्‍य सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ इस पोर्टल पर एक ही जगह मिल जाएगा।  अब उन्‍हें घर से बाहर जाने की जरूरत नही होगी वो अब घर बैंठे ही अपने राज्‍य की योजनाओं के बारे में जान सकेगे। योजनाओं के लिए रजिस्‍ट्रेंशन व लाॅगिन इसी पोर्टल पर कर सकेगे। जो भी सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाती हैं उन सभी का लाभ इस पोर्टल पर आसानी से मिल सकेगा।

Antyodaya Saral Portal

यह एक ऐसा एकीकृत मंच हैं जिस पर राज्‍य द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ नागरिक आसानी से एक जगह पर ले सकेगे।

Antyodaya Saral Portal का उद्देंश्‍य

  • इस पोर्टल को शुरू करने के पीछें सरकार का मुख्‍य उद्देंश्‍य हैं नागरिको को सभी ऑनलाइन सुविधा एक जगह देना।
  • इससे नागरिको व सरकार के बीच पारर्दशिता आएगी।
  • राज्‍य के सभी नागरिक पोर्टल पर अपने राज्‍य की योजनाओं का लाभ ले सकेगे।
  • इस पोर्टल पर किसी भी योजना का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन किया जा सकेगा।
  • सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को डिजटल रूप प्रदान करना।
  • पोर्टल के माध्‍यम से आप राज्‍य द्वारा संचालित सभी योजनाओं की लिस्‍ट भी देंख सकते हैं।

सरल पोर्टल उपलब्‍ध सेवाओं की लिस्‍ट

  • साइकिल योजना
  • नया राशन कार्ड जारी करना
  • नए बिजली कनेक्‍शन
  • आय प्रमाण पत्र
  • डीलर प्‍वांइट पंजीकरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वृद्धावस्‍था पेंशन
  • डॉ अम्‍बेडकर मेधावी छात्र योजना
  • विवाह पंजीकरण
  • सूक्ष्‍म पोषक उर्वरक

Antyodaya Saral Portal Online Registration and Login

यदि आपको सरल पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेंशन या लॉगिन करना हैं तो आप यहा हमारे द्वारा बताए अनुसार कर सकते हैं :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक साइट पर जाना होगा।
  • यहा आपको नीचे दिखाई गई ईमेज जैंसे option दिखाई देगा।
Antyodaya Saral Portal - सरल पोर्टल ऑनलाइन लॉगिन
  • इसमें आपको New User Registration Here पर क्लिक करना हैं।
  • यहा क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्‍ट्रेंशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस रजिस्‍ट्रेंश फॉर्म में आपको सभी जानाकरी भरनी हैं।
  • जानकारी जैंसे आवेदक का पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर, पासवर्ड व जिले का चुनाव करना हैं।
  • इसके बाद आपको कैंप्‍चा भरकर Validate के Option पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको लाॅगिन करना हैं इसके लिए आपको होमपेंज पर जाना होगा।
  • यहा आपको आईडी, पासवर्ड व कैंप्‍चा कोड जो आपने आवेदन करते समय भरे हैं वो भरने हैं।
  • इसके बाद आपको Submit करना हैं।

ये सब करने के बाद आपको ऑनलाइन उपलब्‍ध सेवा अनुभाग पर क्लिक करना हैं व विभाग की आवश्‍य‍क सेवाओं काे चुनना हैं व आवेदन अनुभाग पर क्लिक करना हैं।

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक साइट पर देंखे।

वृद्धजनों को मिलेगें 1800 रूपये – वृद्धावस्‍था सम्‍मान भत्‍ता योजना हरियाणा
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हरियाणा
विकलांग पेंशन योजना हरियाणा 2022 एप्‍लीकेशन फार्म
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है
किसान मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन हरियाणा
900 रूपये बच्‍चों को मिलेगें – गंतव्य बच्चों की योजना हरियाणा
ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022
Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online Form 2022
PM आवास योजना हेल्पलाइन नंबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top