PM आवास योजना हेल्पलाइन नंबर – PM Awas Yojana Helpline Number – PMAY Contact Number, Awas Yojana Toll Free Number – प्रधानमंत्री आवास योजना का हेल्पलाइन नम्बर कैसे निकाले
PM Awas Yojana Helpline Number
आवास योजना हेल्पलाइन: प्रधानमंत्री आवास योजना उन लोगों के लिए चलाई गई योजना है। जिन लोगों के अपना खुद का घर का नहीं होता और जो लोग कच्चे मकानों व झोपड़ियों में निवास करते हैं। आवास योजना पुरानी योजना है। पहले इसका इन्दिरा आवास योजना था लेकिन बाद इसे प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम दिया गया। जिसकी शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई थी। पीएम आवास योजना का लक्ष्य है कि 2022 तक सभी लोगों के पास अपना खुद का घर हो और कोई बेघर ना हो। प्रधानमंत्री आवास योजना पूरे भारत में लागू हुई पड़ी हैं।
आवास योजना दो तरह की होती हैं।
- ग्रामीण आवास योजना
- शहरी आवास योजना
दोनों योजनाओं में लाभ भी सरकार अलग-अलग देती हैं। शहरी आवास योजना में 2.67 लाख रूपये और ग्रामीण आवास योजना में 1.67 लाख रू की सब्सिड़ी दी जाती हैं। PM Awas Yojana का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अप्लाई कर सकते हों। उसके बाद आपका सर्वे किया जाता है। अगर आप पात्र पाये जाते है तो आपको आवास योजना की सूची में डाल दिया जाता हैं।

PMAY Scheme
दोस्तों हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि उसके पास खुद का घर हो खुद की पक्की छत हो जिसमें वो आसानी से रह सके। यह बात उन लोगों से पूछो जो लोग झुग्गी झोपड़ियों में या मिटटी के कच्चे मकानों में लीप लाप कर रहते हैं। लेकिन अब सरकार उन सभी का सपना साकार करने जा रही हैं। लेकिन आवास योजना की पूरी जानकारी ऐसे लोगों के नहीं हो पाती हैं। तो सरकार ने आवास योजना के कॉनटेक्ट नम्बर में साइट पर दिये हुऐ हैं। अब हम बात कर रहे है हेल्पलाइन नम्बर यानि टोल फ्री नम्बर के बारे में।
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे सभी राज्यों की आवास सूची भी दिखाई हैं आप इन्हें भी देख सकते हों।
राज्यों के नाम | आवास योजना लिस्ट |
राजस्थान (Rajasthan) | View |
पश्चिम बंगाल (West Bengal) | View |
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) UP | View |
असम (Asam) | View |
बिहार (Bihar) | View |
उड़ीसा (Odisha) | View |
हरियाणा (Haryana) | View |
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) | View |
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) MP | View |
झारखंड (Jharkhand) | View |
महाराष्ट्र (Maharashtra) | View |
गुजरात (Gujarat) | View |
आन्ध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) AP | View |
Awas Yojana Helpline Number – Toll Free Number – Contact Number
हेल्पलाइन नम्बर या आवास योजना के कॉन्टेक्ट नम्बर पर आप फोन करके पूरी जानकारी आसानी से ले सकते हों। हमने आपको नीचे नम्बर दिये हुये हैं। यह नम्बर साइट से लिये हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर
PMAYG Technical Helpline Number
Toll Free Number – 1800-11-6446
Toll Free Number: 1800-11-8111
Mail – support-pmayg@gov.in, helpdesk-pfms@gov.in
राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर
ग्रामीण – 1800-11-6446
NHB (एनएचबी, शहरी) – 1800-11-3377, 1800-11-3388
HUDCO – 180011-6163
राज्य स्तरीए टोल फ्री नम्बर – 18003456527
ई-मेल – pmaymis-mhupa@gov.in, grievance-pmay@gov.in
Address: निदेशक (एचएफए-V),
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय,
कमरा सं. 118, जी विंग, एन बी ओ बिल्डिंग
निर्माण भवन,
नई दिल्ली – 110011
यह प्रधानमंत्री आवास योजना की साइट से लिये गये नम्बर आप भी PMAY की साइट पर contact us में जाकर पूरी नम्बर देख सकते हों। तो दोस्तों अगर आपको भी आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिल रहा है तो आप पीएम आवास योजना की साइट पर जाकर सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क कर सकते हो हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हों।
FAQ’s आवास योजना से जुड़े कुछ सवाल
Q 1- आवास योजना कितने प्रकार की होती हैं?
पीएम आवास योजना दो प्रकार की होती हैं ग्रामीण आवास योजना और शहरी आवास योजना।
Q-2 ग्रामीण आवास योजना में कितने रूपये का लाभ दिया जाता हैं?
पीएम ग्रामीण आवास योजना में 1.20 लाख रूपये तक का लाभ दिया जाता हैं।