Bal Gopal Yojana Rajasthan – अब मिलेगा सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री में दूध

Bal Gopal Yojana Rajasthan – अब मिलेगा सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री में दूध – Rajasthan Free Milk Yojana – बाल गोपाल योजना की शुरुआत – बाल गोपाल योजना राजस्थान pdf download – cm bal gopal yojana rajasthan – mukhyamantri bal gopal yojana kab shuru hui

प्यारे दोस्तों राजस्थान सरकार की तरफ एक बहुत ही जबरदस्त योजना को चालू किया जा रहा हैं जिसका नाम हैं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना (Mukhyamantri Bal Gopal Yojana Rajasthan) इस योजना के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को फ्री में दूध पिलाया जायेगा और इस फ्री वाले दूध के साथ-साथ इन्हें चीनी डालकर भी पिलाया जायेगा तो आइये जानते हैं कि इस योजना के तहत और कौन-कौनसे लाभ राजस्थान के बच्चों को दिये जायेगें।

Bal Gopal Yojana Rajasthan

राजस्थान बाल गोपाल योजना को स्पेशल तौर पर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए चालू किया गया हैं। इस स्कीम को 29 नवम्बर 2022 को चालू किया गया हैं जिसकी माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत द्वारा की गई हैं। इस योजना के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को चीनी डालकर मीठा दूध पिलाया जायेगा जिससे जो सरकारी स्कूल में गरीब बच्चें पढ़ने आते हैं उनकी सेहत में सुधार हो पायेगा। इस स्कीम के साथ-साथ राज्य में सरकारी स्कूलों के लिए एक और योजना को लान्च किया गया हैं जिसका नाम हैं निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना।

Bal Gopal Yojana Rajasthan - अब मिलेगा सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री में दूध
Bal Gopal Yojana Rajasthan – अब मिलेगा सरकारी स्कूल के बच्चों को फ्री में दूध

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के लाभ

  • इस स्कीम के तहत कक्षा पहली से आंठवी तक के बच्चों को फ्री में दूध पिलाया जायेगा।
  • दूध को गर्म करके और उसमें चीनी डालकर ही बच्चों को पिलाया जायेगा।
  • इसके लिए सरकार ने लगभग 476 करोड़ रूपये का बजट भी पास किया हैं।
  • स्कूलों में राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की मदद से दूध पहुंचाया जायेगा।
  • दूध वितरण की जिम्मेवारी स्कूल प्रबंधन की रहेगी।

इतने बच्चों को पिलाया जायेगा दूध

Rajasthan Bal Gopal Yojana को राजस्थान में चालू किया गया हैं जिसके तहत लगभग 64479 सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से लेकर 8वीं में पढ़ने वाले लगभग 67 लाख से भी ज्यादा बच्चों को दूध पिलाया जायेगा। इसके साथ ही नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना को भी बाल गोपाल योजना के साथ ही चालू किया गया हैं।

नि:शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना

Nishulk Uniform Vitran Yojana Rajasthan के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक छात्र व छात्राओं को फ्री में यूनिफॉर्म दी जायेगी जिसमें विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के दो सेट का कपड़ा यानि दो स्कूल ड्रैस वितरित किये जायेगें वहीं सिलाई के लिए दौ सौ रूपये प्रत्येक विद्यार्थी के बैंक खाते में भी ट्रांसफर किये जायेगें। स्कूल ड्रैस मिलने के बाद अभिभावकों को ही इसकी सिलाई करवानी होगी।

Bal Gopal Yojana Official Siterajshaladar
शिक्षा दर्शन कार्यक्रमview here
मूल निवास प्रमाण-पत्र अप्लाई ऑनलाइनview here

प्रश्न 1 मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना कब शुरू हुई?
बाल गोपाल योजना की शुरूआत 29 नवम्बर 2022 को राजस्थान में हुई।

प्रश्न 2 मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का संबंध किससे है?
इस स्कीम का सम्बन्ध सरकारी के स्कूलों के बच्चों से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *