Bal Shramik Vidhya Yojana UP – अब बच्चों को मिलेगें पढ़ाई के लिए 1200 रूपये हर महिने

Bal Shramik Vidhya Yojana UP – अब बच्चों को मिलेगें पढ़ाई के लिए 1200 रूपये हर महिने – Bal Shramik Vidya Yojana Online Registration – Registration Form on Bal Shramik Scheme UP – Bal Shramik Vidya Yojana Launched Date – Bal Shramik Vidya Yojana Uttar Pradesh – Bal Shramik Vidya Yojana upsc – Bal Shramik Vidya Yojana Official Website – बाल श्रमिक विद्या योजना ऑनलाइन फॉर्म – बाल श्रमिक विद्या योजना online form – बाल श्रमिक योजना का लाभ कैसे मिलेगा – उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना का स्टेटस

प्यारे दोस्तों यूपी की योगी सरकार ने गरीब परिवार के बच्चों के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरूआत की हैं जिसके तहतत आपके बच्चों को पढ़ाई करने के लिए पूरे 1200 रूपये दिये जाते हैं वो भी हर महिने दिये जायेगें और जैसे-जैसे बच्चा आगे की कक्षा में पहुंचता जायेगा यह रूपये भी बढ़ते जायेगें। इसके साथ ही जब बच्चा दसवीं की कक्षा में पहुंच जाता हैं तो उसे 6 रूपये की सहायता भी मिलने लग जायेगी। तो प्यारे दोस्तों Bal Shramik Vidhya Scheme UP का लाभ आपको कैसे मिलेगा इसके लिए क्या पात्रता और दस्तावेज होगें और इसे अप्लाई कैसे किया जायेगा पूरी बात बतायेगें लॉस्ट तक आर्टिकल को पढ़ते रहिए।

Bal Shramik Vidhya Yojana UP (Uttar Pradesh)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीब परिवार के बच्चों के लिए यानि जो परिवार श्रमिक वर्ग से आते हैं उनके बच्चों के लिए बहुत सी योजनाओं को चलाया हुआ हैं इनमें से एक योजना हैं यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना (Bal Shramik Vidhya Yojana UP) इस योजना के तहत जो बच्चे गरीबी के कारण पढ़ लिख नहीं पाते हैं उनके लिए सरकार महिने के हिसाब से गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए अब रूपये देने जा रही हैं।

क्यों कि आज का युग पढ़ने वाले बच्चों का युग हैं और बिना पढ़ाई के आज के समय में जीवन जीने में बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पढ़ता हैं तो अब जो भी श्रमिक परिवार हैं वो अपने बच्चों को जरूर पढाये ताकि उसका जीवन उज्जवल हो सके।

Bal Shramik Vidhya Yojana UP - अब बच्चों को मिलेगें पढ़ाई के लिए 1200 रूपये हर महिने
UP Govt Scheme for Child Labour

यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना के लिए पात्रता क्या-क्या हैं?

इस योजना के लिए सरकार ने कुछ पात्रता रखी हैं जिन्हें आपको पूरा करना होगा।

  • योजना का लाभ लेने के लिए आप उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • बच्चे की उम्र 8 साल से 18 साल के बीच होनी चाहिए।
  • जिन बच्चों के माता या पिता में एक की मृत्यु हो चुकी हो या फिर दोनों की।
  • बच्चा गरीब परिवार से होना चाहिए।
  • परिवार की सालाना इनकम 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।

Bal Shramik Vidhya Yojana UP Documents

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की पासबुक

Benefits of Bal Shramik Vidhya Yojana UP

  • इस योजना के तहत गरीब परिवार के बच्चों में लड़कों को 1000 रूपये हर महिने दिये जायेगें।
  • लड़कियों को 1200 रूपये हर महिने दिये जायेगें।
  • श्रमिक परिवार का बच्चा जब कक्षा आंठवी, नवीं और कक्षा दसंवी में आ जायेगा तो उसे 6000 रूपये हर साल अलग से दिये जायेगें।

यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना का आवेदन कैसे करे

प्यारे दोस्तों अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसका आवेदन ऑनलाइन करवाना होगा। आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी में किसी सायबर कैफे या फिर आपको जन सेवा केन्द्रों, सीएससी केन्द्रों पर जाकर भी आप इसका आवेदन ऑनलाइन करवा सकते हों। वहां आपको अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ लेकर जाना हैं।

तो दोस्तों इस प्रकार आप बाल श्रमिक विद्या योजना यूपी का लाभ ले सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए आपको सम्बन्धित विभाग में जाना होगा या फिर आप सम्बन्धित विभाग की ऑफिशियल साइट पर भी जाकर जानकारी ले सकते हों।

UP Labour Department Official SiteView Here
मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजनाView here
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट All States View here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *