BC Sakhi Yojana UP – बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश

BC Sakhi Yojana UP, बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश, बीसी सखी योजना ऑनलाइन फॉर्म, UP BC Sakhi Yojana Online Registration, up bc sakhi yojana app download, up bc sakhi yojana registration form, up bc sakhi yojana ki last date, बीसी सखी योजना क्या है, bc सखी योजना

BC Sakhi Yojana: नमस्कार दोस्तों! यूपी सरकार ने महिलाओं के लिए एक बहुत ही जबरदस्त योजना चालू की हैं जिसका नाम हैं बीसी सखी योजना। इस योजना में महिलाओं को रोजगार दिया जायेगा। जो भी महिलायें इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन करेगी उन्हें सरकार हर महिने 4000 रूपये देगी और यह रूपये सीधे महिलाओं (सखी) के बैंक खातें में ट्रांसफर किये जायेगें।

देश की महिलाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने सखी नाम की योजना चालू की हैं। इस स्कीम में गांव की महिलाओं को शामिल किया जायेगा। जो भी महिलायें इस स्कीम के आवेदन करेगी उन सभी महिलाओं का एक ग्रूप बनाया जायेगा। ग्रूप 10-15 महिलाओं का हो सकता हैं। ग्रूप की सभी महिलायें घर-घर जाकर बैंकों के बारे में जानकारी देगी और बैंकों के जरिये लेनदेन भी कर सकेगी।

योजना के बारे में

योजना का नामबीसी सखी योजना (BC Sakhi Yojana)
लाभार्थीमहिलायें
उद्देश्यमहिलाओं को रोजगार देना
ऑफिशियल साइटhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.up.srlm.bcselection

शहरी क्षेत्रों में तो रोजगार के बहुत से अवसर होते हैं, शहर में तो महिलायें घर में ही रहकर कोई भी छोटा-मोटा काम कर सकती हैं। इसके अलावा शहरी महिलायें ऑफिस में भी जाकर रोजगार से जुड़ी हैं लेकिन गॉंवों में रोजगार के अवसर नहीं होते हैं। आज भी गांवों की महिलायें सिर्फ घरेलू काम में ही व्यस्त रहती हैं, लेकिन अब सरकार की इस स्कीम से ग्रामीण महिला को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगें।

BC Sakhi Yojana UP

UP BC Sakhi Yojana

सरकार ने महिलाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए बीसी सखी योजना (Business Correspondent Sakhi Yojana) को चालू किया हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट योजना को चालू किया हैं। मुख्यमंत्री जी 22 मई 2020 को इस स्कीम को केवल महिलाओं के लिए लॉन्च किया था, जिसमें यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलायें लाभान्वित होगी। इसके तहत लगभग 58 सखियों काे यानि महिलाओं को जोड़ा जायेगा, जो बैंकिंग सुविधाओं में मदद करेगी।

इस योजना में गाँव की महिलाऐं बैंकों से जुड़कर पैसों का लेनदेन घर-घर जाकर करवायेगी। जो भी लेनदेन किया जायेगा वो डिजिटल के माध्यम से किया जायेगा। इस काम के लिए सरकार कुछ रूपये भी सखियों को देगी जिससे महिलायें अपने घर के काम या फिर अन्य काम भी कर पायेगी।

बीसी सखी योजना के लाभ (BC Sakhi Yojana Benefits)

अब बात कर लेते हैं इस योजना से महिलाओं को कौन-कौनसे लाभ मिलते हैं।

  • इस योजना के तहत महिलाओं को 4000 रूपये हर महिने दिये जायेगें।
  • यह 4 हजार रूपये 6 महीने तक दिये जायेगें।
  • डिवाइस के लिए 50000 रूपये भी दिये जायेगें।
  • इसके अलावा बैंक भी लेनदेन करने पर कमीशन देगी।
  • 1200 रूपये प्रतिमाह समूह सखी के रूप में काम करने पर बतौर स्टाइपेंड भी दिया जायेगा।
  • इस स्कीम के द्वारा आप बैंक से बिना ब्याज के लोन/ऋण भी ले सकती हों।

योजना से होने वाले अन्य लाभ

BC Sakhi Yojana UP के तहत महिला को कुछ अन्य लाभ भी दिये जायेगें, जिसमें बीसी सखी को डेस्कटॉप यानि कम्प्यूटर, लैपटॉप, पीओएस मशीन, कार्ड रीडर, फिंगर प्रिंट रीडर, इंटीग्रेटेड उपकरण दिये जायेगें। इसके अलावा बीसी सखी को बैंकों के द्वारा बिना ब्याज के लोन भी उपलब्ध करवायेगा और विभाग की ओर से सखी को ड्रेस भी दी जायेगी।

BC Sakhi Yojana Eligibility (बीसी सखी योजना पात्रता)

जैसा कि आपको पता हैं कि सभी योजनाओं की तरह इस योजना में भी सरकार ने कुछ पात्रता रखी हुई हैं जिसे आपको पूरा करना होता हैं।

  • सखी 10वीं पास होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आपको ऑनलाइन काम करने की जानकारी होनी चाहिए।
  • बैंकिग कामकाज के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
  • सखी बनने के लिए आपको कम्प्यूटर और स्मार्टफोन चलाना आना चाहिए।

BC Sakhi Yojana Documents (सखी योजना हेतु दस्तावेज)

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए महिलाओं को कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी जिसे आपको आवेदन करते समय लगाना होगा।

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • बैंक खाता पासबुक
  • 10वीं की मार्कशीट
  • योजना का सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नम्बर

ASAHG क्या होता हैं?

  • सेल्फ हेल्प बहुत छोटे लेवल पर काम कर रही हैं महिलाओं का एक समूह होता हैं।
  • यह अपने संसाधनों और सेविंग्स फण्ड का उपयोग करके अपना स्वयं का कारोबार बढ़ा सकती हैं।
  • इस कारोबार में लगभग 10-15 महिलाऐं शामिल हो सकती हैं।
  • यह ग्रूप किसी सूक्ष्म कारोबार से जुड़ा होता हैं।
  • एसएचजी बनाने के लिए समूह को रजिस्टर करना होता हैं और बैंक खाता खुलवाना होता हैं।
  • एसएचजी तय सीमा तक अगर आप बेहतर प्रदर्शन करता हैं तो उसे बैंक की तरफ से लोन भी मिलने लगता हैं।
  • इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलने लगता हैं।
  • एसएचजी में महिलाओं को अपना सोर्स ऑफ इनकम मिल सके इसके लिए भी प्रोत्साहन दे रही हैं।

218 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 35938 स्वयं सहायता समूहों को लगभग 218.49 करोड़ रूपये का रिवॉल्विंग फंड भी दिया। यह पैसा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया गया हैं। गुरूवार को जारी किए गए इस फंड से मास्क समेत सिलाई, कढ़ाई पत्तल और मसालों का उत्पाद कर रहीं एनजीओ की महिलाओं को मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने दी महिलाओं को सौगात

प्रयागराज में देश के प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को एक बड़ी सौगात दे दी हैं। मोदी जी ने महिलाओं के खाते में सीधे 1000 करोड़ ट्रांसफर कर दिये हैं। यह रूपये दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (SHG) को किये गये हैं। इससे उन महिलाओं को लाभ मिलेगा जो ग्रामीण इलाकों में रहती हैं और करीब 16 लाख महिलाओं को इसका लाभ भी होगा। इसके अलावा और भी कई योजनाओं के द्वारा महिलाओं का लाभ दिया गया हैं।

इसके अलावा सरकार ने यह भी कहां कि आज ऐसी लड़कियों को पैसे मिले हैं, जिनके पास कुछ समय पहले तक खुद का बैंक खाता भी नहीं था और आज उनके पास डिजिटल बैंकिंग की ताकत हैं। प्रधानमंत्री जी ने मुद्रा योजना का भी जिक्र किया और कि यह स्कीम नये जमाने की नई महिलाओं और उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रही हैं।

BC Sakhi Yojana Online Registration (बीसी सखी योजना ऑनलाइन फॉर्म)

बीसी सखी योजना के लिए सरकार ने कोई ऑफिशियल साइट नहीं बनाई हैं सिर्फ एक एप बनाई हैं। तो इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Plau Store से UP BCSakhi App डाउनलोड करनी होगी।

BC Sakhi Yojana UP

एप डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना हैं। अब आपसे मोबाइल नम्बर पूछा जायेगा, आपको अपना मोबाइल नम्बर इसमें डालना हैं और उसके बाद Login पर क्लिक करना हैं।

BC Sakhi Yojana UP - बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश

लॉगिन करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा, तो आपको OTP डालकर सब्मिट करना हैं।

अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेगें।

  • बेसिक प्रोफाइल
  • पारिवारिक प्रोफाइल
  • भाग 1
  • भाग 2
  • इसके बाद नीचे भाग 3
  • और भाग 4
BC Sakhi Yojana UP - बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश

सबसे पहले आपको खुद की बेसिक प्रोफाइल बनानी होगी। प्रोफाइल में जो भी जानकारी पूछी जायें वो आपको भरनी होगी। उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने हैं। इसी के साथ ही आपको यूपी बीसी एप में कुछ सवाल पूछे जायेगें। भाग 1,2,3 और भाग 4 को ओपन करके आपको कुछ बहुविकल्पीय सवालों के जवाब देने होगें। यह हिंदी व्याकरण, गणित और अंग्रेजी के होगें। इन सभी पर टिक करने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना हैं यानि सेव करना हैं। इसके बाद अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा तो आपको आपके मोबाइल फोन पर मैसेज के द्वारा सूचना दे दी जायेगी। आप एप को भी ओपन करके अपने आवेदन की स्थिति जान पाओगें।

तो इस प्रकार आप (UP BC Sakhi Yojana) यूपी बीसी सखी योजना का लाभ ले सकते हों। ज्यादा जानकारी के सम्बन्धित विभाग में ही सम्पर्क करें।

यह भी पढ़े

उत्तर प्रदेश शौचालय सूची में नाम कैसे देखें – शहरी व ग्रामीण शौचालय लिस्ट UP
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश
पेंशन योजना उत्तर प्रदेश 2022
मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना
राशन कार्ड की नई लिस्‍ट उत्‍तर प्रदेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top