श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार – Bihar Shramik Card Online Registration

बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Bihar Shramik Card Online Registration | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन | Bihar Labour Card Registration Online | Labour Card Apply Online Bihar 2022 | How to Apply for Labour Card in Bihar | Bihar Labour Card Kaise Banaen | Bihar Majdur Card Online Apply | Bihar Labour Card Kaise Banaye

भारत सरकार ने आम लोगों के लिए हित के लिए बहुत सी कल्याणकारी सरकारी योजनाओं को चलाया हुआ हैं। ऐसे में देश की सरकार ने मजदूर वर्ग के लिए भी एक योजना चलाई हुई हैं जिसका नाम श्रमिक कार्ड योजना (Shramik Card Yojana) हैं। इस योजना के तहत गरीब, मजदूर वर्ग और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती हैं। जिसमें श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना, श्रमिकों की बेटी को शादी के लिए अनुदान राशि के रूप में कुछ रूपये भी दिये जाते हैं और इसके अलावा श्रमिकों के लिए पेंशन योजना को भी चलाया हुआ हैं। तो लेबर कार्ड बिहार का लाभ कैसे लेना हैं कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना हैं आज के इस आर्टिकल में सभी कुछ जानेगें।

Table of Content

बिहार श्रमिक कार्ड योजना

बिहार श्रमिक कार्ड योजना को 2005 में लागू किया गया था लेकिन बाद में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार द्वारा संशोधन नियमावली को वापस 2016 अधिसूचित किया गया। जिसमें निर्माण मजदूरों की कार्यदशाओं, उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण के प्रावधान किये गये। राज्य सरकार द्वारा उपरोक्त अधिनियमों तथा नियमावली द्वारा प्रावधानित कार्यकलापों के संचालन के लिए बिहार एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया।

श्रमिक कार्ड योजना बिहार के अन्तर्गत कुशल श्रमिक, अर्द्धकुशल श्रमिक, अकुशल श्रमिक के रूप में शारीरिक, पर्यवेक्षक, तकनीकी अथवा लिपीकिय कार्य वेतन या पारिश्रमिक के लिए कार्य करने वाले सभी लोगों का श्रमिक कार्ड बिहार श्रम मंत्रालय द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट व स्टेटस
Bihar Free Laptop Yojana Online Form 2022 – बिहार फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
नमामि गंगे योजना में नौंकरी का मौंका – बिना परीक्षा मिलेगी अधिकारी की नौंकरी
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार – Nrega Job Card List Bihar
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2022
बिहार शौचालय लिस्‍ट कैसे देखे

Bihar Shramik/Labour Card Yojana

बिहार श्रमिक कार्ड योजना को बहुत से नामों से भी जाना जाता हैं जैसे बिहार लेबर कार्ड योजना (Bihar Labour Card Yojana), बिहार मजदूर कार्ड योजना (Bihar Majdur Card Yojana) आदि इन सभी योजनाओं का लाभ एक ही मिलता हैं। बिहार श्रमिक कार्ड योजना के तहत मिलने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना यानि श्रमिक पंजीयन करवाना जरूरी होता हैं और पंजीयन करवाने के बाद आप बिहार श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हों।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार

श्रमिक कार्ड योजना बिहार के बारे में

योजना का नामबिहार श्रमिक कार्ड योजना, बिहार लेबर कार्ड योजना (Shramik Card Yojana Bihar)
उद्देश्यबिहार राज्य के मजदूर और असंगठित वर्ग के श्रमिकाें को आर्थिक सहायता के तौर पर लाभ देना
विभाग का नामबिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board)
कौनसे श्रमिकों का लाभ मिलेगाबिहार श्रमिक कार्ड योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक
लाभार्थीबिहार राज्य में रहने वाले पंजीकृत श्रमिक
ऑफिशियल साइटbocw.bihar.gov.in

बिहार श्रमिक कार्ड योजना के लिए पात्रता

प्यारे दोस्तों जैसे कि आपको सरकार द्वारा आम इंसान के लिए जो भी योजनाओं को लागू किया जाता हैं उसके लिए सरकार कुछ नियम और शर्ते भी बनाती हैं, यह निमय और पात्रता आम लाेगों के हित के लिए ही लगाई जाती हैं ताकि सही व्यक्ति तक लाभ पहुंच सके तो ऐसे में ही बिहार श्रमिक कार्ड (Bihar Labour Card) को बनवाने के लिए भी कुछ पात्रता रखी गई हैं जिन्हें आपको पूरा करना होगा।

  • बिहार श्रमिक कार्ड योजना का आवेदन करने के लिए आप बिहार राज्य के निवासी होने चाहिए।
  • आपकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • निर्माण श्रमिक के रूप में आपने एक वर्ष/साल में कम से कम 90 दिनों का कार्य/काम पूरा किया हुआ होना चाहिए।
  • लाभार्थी की सालाना इनकम 2 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए।
  • जो व्यक्ति इनकम टैक्स भरता हैं उसका श्रमिक कार्ड नहीं बनेगा।
  • आपके पास स्वयं का आधार कार्ड भी होना चाहिए।
  • आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से भी होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके आधार कार्ड और बैंक खाते से आपका मोबाइल नम्बर भी लिंक होना चाहिए।

बिहार श्रमिक कार्ड योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज

Bihar Shramik Online Apply करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज (Documents) का भी होना जरूरी हैं तभी आप आवेदन कर सकते हों।

  • आपकी पास दो पासपोर्ट साइज फोटो।
  • 90 दिनों के काम करने का ठेकेदार द्वारा जारी प्रमाण पत्र या लैटर पैड
  • नियोजक द्वारा अगर 90 दिन का प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता हैं तो आपको स्व घोषणा पत्र लगाना होगा।
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आवेदन शुल्क के लिए 20 रूपये तथा मासिक अंशदान के रूप में 50 पैसे हर महिने।
  • उम्र का प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ESIC/ स्कूल का प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र/ चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र जो भी हों)

बिहार श्रमिक कार्ड कौनसे लोगों का बनेगा

अगर आप बिहार श्रमिक कार्ड योजना (Labour Card Yojana Bihar Online Apply) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना या लेबर कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो आप इन कैटेगरी में आने चाहिए तभी आप श्रमिक कार्ड बनवा सकते हों।

  1. भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण करर्य में संलग्न अकुशल कोटि के कामगार
  2. राज मिस्त्री
  3. राज मिस्त्री का हेल्पर
  4. बढ़ई
  5. लोहार
  6. पेंटर
  7. भवन में बिजली एवं संलग्न कार्य करने वाले इलेक्ट्रिशियन
  8. भवन में फर्श (Flor) टाइल्स का कार्य करने वाले मिस्त्री तथा उसके हेल्पर
  9. सैटरिंग एवं लोहा (लैंटर के सरिये) बांधने का कार्य करने वाले श्रमिक
  10. गेट ग्रिल एवं वैल्डिंग का कार्य करने वाले
  11. कंक्रीट मिश्रण करने वाले, कंक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले तथा कंक्रीट मिक्स ढोने वाले
  12. महिला कामगार जो सीमेन्ट, गारा मिक्स ढोने का कार्य करती हैं
  13. रौलर चलाने वाला
  14. सड़क पुल एवं बांध निर्माण कार्य करने वाले मजदूर
  15. सड़क, पुल बांध, भवन निर्माण कार्य में विभिन्न आधुनिक यंत्रों को चलाने वाले मजदूर
  16. बांध, पुल सड़क या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
  17. भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले प्लम्बर, फीटर इत्यादि
  18. ईंट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने का कार्य करने वाले मजदूर
  19. रेल्वे, टेलीफोन, हवाई अडडा अत्यादि के निर्माण में लगे अकुशल अस्थायी कामगार
  20. मनरेगा के मजदूर (बागवानी एवं वानिकी को छोड़कर)

अगर आप इन कैटेगरी के अर्न्तगत आते हो तो आप बिहार श्रमिक कार्ड के आवेदन कर सकते हों इसके अलावा सरकार समय-समय पर नियम भी बदल सकती हैं और इन कैटेगरी में बढ़ोत्त्री भी हो सकती हैं।

बिहार श्रमिक कार्ड योजना के फायदे (Bihar Shramik Card Benefits)

बिहार श्रमिक कार्ड योजना के तहत जब आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेते हो यानि जब आप लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड बनवा लेते हो तो आपको बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगता हैं जिसके नाम और सूची हमने बताई हुई हैं।

  1. मातृत्व लाभ योजना
  2. शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
  3. नकद पुरस्कार
  4. विवाह के लिए वित्तीय सहायता योजना
  5. साईकिल योजना
  6. औजार क्रय योजना
  7. भवन मरम्मती अनुदान योजना
  8. लाभार्थी को चिकित्सा सहायता
  9. वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना
  10. श्रमिक पेंशन योजना
  11. श्रमिक विकलांगता पेंशन योजना
  12. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना
  13. मृत्यु लाभ योजना
  14. श्रमिक परिवार पेंशन योजना
  15. पितृत्व लाभ
  16. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  17. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
  18. कोविड-19 विशेष अनुदान योजना

नोट:- बिहार श्रमिक कार्ड (Bihar Shramik/Labour Card Registration) पंजीयन करवाने के बाद श्रमिक कार्ड के अन्तर्गत जो भी योजनायें चलाई गई हैं इन सभी का लाभ लेने के लिए आपको अलग से अप्लाई करना होगा तभी आपको बिहार श्रमिक योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।

तो चलिए अब श्रमिक कार्ड योजना बिहार की सभी योजनाओं के लाभ के बारे में थोड़ी-थोड़ी सी जानकारी भी आपको दे देते हैं।

श्रमिक मातृत्व लाभ योजना

जब आपका श्रमिक कार्ड बने पूरे एक साल हो जाता हैं तो महिला श्रमिक (निर्माण कामगार) को पहली दो संतानों के प्रसव के लिए 90 दिनों की मजदूरी के बराबर राशि दी जाती हैं। यह अनुदान स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं अन्य विभागों के अतिरिक्त हैं।

श्रमिक शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना

बिहार श्रमिक कार्ड के पंजीयन को जब एक साल हो जाता हैं तो आपके पुत्र और पुत्रीयों के लिए भी सहायता के रूप में छात्रवृत्ति दी जाती हैं जो कि निम्न प्रकार हैं।

  • आई आई टी (IIT)/आई आई एम (IIM) तथा एम्स (Aims) जैसे सरकारी उत्कृष्ट संस्थानों में पढ़ाई करने पर जो आपकी टयूशन फीस लगती हैं वो आपको पूरी दी जायेगी।
  • बी टेक (B Tech) अथवा समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थानों एडमिशन होने पर 20,000 रूपये दिये जाते हैं।
  • सरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक/नर्सिंग या इसके समकक्ष डिप्लोमा कोर्स करने के लिए एकमुश्त 10,000 रूपये की राशि दी जाती हैं।
  • सरकारी आई टी आई (ITI) या समकक्ष के लिए पूरे 5,000 रूपये की राशि दी जाती हैं।

श्रमिक नकद पुरस्कार योजना

बिहार श्रमिक पंजीयन करवाने के बाद आपकी अधिकतम दो संतोनों को हर साल बिहार राज्य से मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूलों में दसवीं (10th Class) और बारहवीं (12th Class) की परीक्षा में 80% या उससे अधिक परसेन्टेज आती हैं तो आपको 25,000 रूपये की राशि दी जाती हैं।

  • 70 प्रतिशत से 79.99 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर 15,000 रूपये की राशि नकद पुरस्कार के रूप में दी जाती हैं।
  • इसके अलावा 60 प्रतिशत से 69.99 प्रतिशत लाने पर 10,000 रूपये की राशि नकद पुरस्कार के रूप में दी जाती हैं।

श्रमिक विवाह के लिए वित्तीय सहायता योजना

जब आपका श्रमिक कार्ड बने पूरे तीन साल हो जाते हैं तो पुरूष श्रमिक/महिला श्रमिक कामगार की अधिकतम दो पुत्रीयों की शादी के लिए 50,000 रूपये दिये जाते हैं यह लाभ लेने के लिए आपकी पुत्री की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अगर महिला श्रमिक स्वयं विवाह करती हैं तो भी लाभ दिया जाता हैं। अगर श्रमिक की पुत्री या महिला श्रमिक दूसरी शादी करती हैं तो इसका लाभ नहीं दिया जायेगा। श्रमिक योजना के तहत विवाह के लिए जो भी लाभ दिया जाता हैं यह अर्न्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त हैं।

साईकिल क्रय योजना

जब आप बिहार श्रमिक/लेबर/मजदूर योजना के तहत कार्ड बनवाते हो या फिर श्रमिक पंजीयन करवाते हों तो उसे पूरे एक साल पुराना होने पर आपको साईकिल खरीदने के लिए पूरे 3500 रूपये की राशि दी जाती हैं। इस लाभ को लेने के लिए आपको साईकिल खरीदने की पर्ची (साईकिल का बिल) लगानी होगी।

औजार क्रय योजना (श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार)

बिहार श्रमिक कार्ड योजना के तहत निबंधित कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बाद उनके प्रशिक्षण संबंधित ट्रेड के औजार के लिए 15,000 रूपये की राशि दी जाती हैं।

भवन मरम्मती अनुदान योजना

बिहार श्रमिक कार्ड योजना (Bihar Shramik/Labour Card Yojana) के पंजीयन को जब पूरे तीन साल हो जाते हैं तो आपको घर/भवन मरम्मत के लिए 20,000 रूपये की राशि दी जाती हैं।

  • यह लाभ केवल एक बार ही दिया जायेगा।
  • जिन्हें पहले से भवन निर्माण का लाभ मिल चुका हैं उन्हें भी यह लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • इसके अलावा साईकिल क्रय योजना लाभ जिन श्रमिकों को मिल चुका हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • औजार क्रय योजना का लाभ लेने वाले श्रमिकों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

श्रमिक लाभार्थी को चिकित्सा सहायता योजना

जिन श्रमिक कामगारों ने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशि प्राप्त नहीं की हैं उन्हें असाध्य रोग की ईलाज के लिए चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा राशि दी जाती हैं यह राशि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के बराबर होगी।

वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना

इस योजना का लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिकों को मिलेगा जिसके तहत आपके हर साल 3,000 रूपये की एकमुश्त राशि दी जायेगी और इस योजना का लाभ सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।

श्रमिक पेंशन योजना

जब आपका बिहार श्रमिक कार्ड बने पूरे पांच साल हो जाते हैं तो आपको 1000 रूपये हर महिने श्रमिक पेंशन दी जायेगी। इस पेंशन का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। श्रमिक पेंशन योजना (Shramik Pension Yojana) का लाभ लेने के लिए कुछ शर्ते भी रखी गई हैं यानि आपको किसी अन्य पेंशन जैसे सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन का लाभ नहीं मिलना चाहिए।

श्रमिक विकलांगता पेंशन योजना

  • लकवा, कोढ़, टीबी अथवा दुर्घटना में स्थायी विकलांगता की स्थिति में 1000 रूपये हर महिने दिये जाते हैं।
  • स्थायी पूर्ण नि:शक्तता की स्थिति में एकमुश्त 75,000 रूपये की राशि दी जाती हैं।
  • इसके अलावा आंशिक नि:शक्तता की स्थिति में एकमुश्त 50,000 रूपये की राशि दी जाती हैं।

दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना

निबंधित निर्माण श्रमिक कामगार के आश्रितों को 5,000 रूपये की राशि दी जाती हैं।

मृत्यु लाभ योजना

  • स्वाभाविक मृत्यु पर 2 लाख रूपये की सहायता दी जाती हैं।
  • दुर्घटना मृत्यु में 4 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाती हैं।
  • यदि मृत्यु आपदा के समय होती हैं और आपदा प्रबंधन के द्वारा अनुदान दिया गया हैं तो ऐसी स्थिति में बोर्ड द्वारा केवल 1 लाख रूपये ही दिये जायेगें।

श्रमिक परिवार पेंशन योजना

पेंशनधारी की मृत्यु के बाद पेंशनधारी को जो पेंशन दी जा रही हैं उसकी आधी पेंशन (50%) या 100 रूपये में से जो अधिक हो वो उसके परिवार वालों को दी जायेगी।

पितृत्व लाभ

आपका श्रमिक कार्ड (बिहार श्रमिक कार्ड पंजीयन/Bihar Shramik Card Panjiyan) बने जब एक साल पूरा हो जाता हैं तो पुरूष श्रमिक कामगार (जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नहीं हैं) की पत्नी को पहली दो संतानों के प्रसव के लिए 6,000 रूपये की राशि दी जाती हैं और यह 6 हजार रूपये की राशि दोनों प्रसव में अलग-अलग यानि 6-6 हजार रूपये के हिसाब से दी जायेगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

जिन श्रमिकों की आयु 18 साल से 40 साल हैं और वो श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन करते हैं तो श्रमिकों के द्वारा इस योजना में अंशदान दिया जाता हैं इस अंशदान को बोर्ड द्वारा पांच सालों तक दिया जायेगा यानि श्रमिक को इस योजना के तहत पांच साल तक कोई अंशदान नहीं देना होगा।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

इस योजना के अन्तर्गत सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 से बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के इलाज पर जो भी खर्चा होगा वो बोर्ड द्वारा वहन किया जायेगा।

कोविड-19 विशेष अनुदान योजना

कोविड-19 महामारी को नजर में रखते हुये सभी पात्र श्रमिकों को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 2,000 रूपये एक साथ प्रति श्रमिक की दर से श्रमिक/लेबर/मजदूर के बैंक खातें में ट्रांसफर किये जायेगें।

बिहार श्रमिक कार्ड योजना के महत्वपूर्ण तथ्य

  • बोर्ड द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बोर्ड के नियम के अनुसार प्राप्त निबंधित निर्माण कामगारों और उनके आश्रितों को देय हैं।
  • श्रमिक योजना के अन्तर्गत सभी कल्याणकारी योजनाओं की राशि का लाभ सीधे श्रमिकों के बैंक खाते में (RTGS Bank Trasnfer) ट्रांसफर किये जायेगें।
  • श्रमिक योजनाओं में से वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना को छोड़कर बाकी की सभी योजनाओं के लिए लाभार्थी को संबंधित श्रम कार्यालय में प्रपत्र में आवेदन देना जरूरी हैं।
  • बिहार श्रमिक कार्ड योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर आपसे 20 रूपये का शुल्क लिया जाता हैं।
  • श्रमिक पंजीयन के बाद मासिक अंशदान के रूप में 50 पैसे प्रति माह की दर से 5 वर्षो के लिए निबंधन के समय 30 रूपये अर्थात निबंधन एवं अंशदान शुल्क एकमुश्त 50 रूपये देने होगें। 5 वर्ष बाद श्रमिक को दोबारा नवीनीकरण करवाना होगा।
  • अगर श्रमिक का अंशदान का समय निकल जाता हैं तो श्रमिक की सदस्यता खत्म हो जायेगी और फिर उसके बाद श्रमिक को किसी भी प्रकार का लाभ बोर्ड द्वारा नहीं दिया जायेगा।
  • यदि निर्माण श्रमिक की बोर्ड में सदस्यता में समय पर अंशदान जमा न करने के कारण टूट की गई हैं तो इसे वापस पदाधिकारी के द्वारा चालू करवाया जा सकता हैं।

बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

श्रमिक कार्ड बिहार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यानि ऑनलाइन आवेदन (Shramik Card Apply Online Bihar) आप स्वयं भी कर सकते हों या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेन्टर (CSC Centre) या सायबर कैफे पर भी जाकर कर सकते हों। बिहार श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन फार्म भरने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार द्वारा संचालित श्रम संसाधन विभाग/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board) की साइट पर जाना होगा।

  • बिहार श्रमिक कार्ड योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जायें।
  • ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद अब आपके सामने श्रम संसाधन विभाग की साइट ओपन हो जायेगी।
  • यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें जिसमें से आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन यानि श्रमिक पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर भी दिखाया हुआ हैं।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार

Bihar Shramik Registration Form (श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार)

  • श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको बिहार श्रमिक रजिस्ट्रेशन फार्म दिखाई देगा जिसे आपको भरना हैं।
  • सबसे पहले आपको अपना नाम जिसके नाम से श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा हैं वो डालना हैं (आधार कार्ड में जो नाम हैं वो ही डाले)
  • उसके बाद अब आपको अपने पिता का नाम/पति का नाम डालना हैं।
  • अब आपको अपनी आधार कार्ड की संख्या टाइप करनी हैं।
  • उसके बाद जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति और मोबाइल डाले।
  • मोबाइल नम्बर डालने के बाद आपको ओटीपी भेजें (OTP Send) पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आयेगा जिसे आपको डालकर सत्यापित करें पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद अब आपको Agree वाले कॉलम पर टिक करना हैं।
  • लॉस्ट में आपको रजिस्टर करें पर क्लिक करना हैं।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार

Bihar Shramik Card Registration Form Login

बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आपको वापस होम पेज पर जाकर श्रमिक लॉगिन (Bihar Shramik Login) पर पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर भी बताया हुआ हैं।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार - Bihar Shramik Card Online Registration
  • श्रमिक लॉगिन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपसे लॉगिन करने के लिए पूछा जायेगा।
  • जिसमें सबसे पहले आपको आधार कार्ड नम्बर डालना हैं।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नम्बर डाले।
  • लॉस्ट में आपको लॉगिन करें पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल फोन नम्बर पर ओटीपी जिसे आपको डालकर ओटीपी जांच करें पर क्लिक करना हैं।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार - Bihar Shramik Card Online Registration
  • अब आपके सामने बिहार श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन आवेदन फार्म खुल जायेगा।
  • यहां आपको चार स्टेप दिखाई देगें सभी को एक-एक करके भरना हैं।
  • इस आवेदन फार्म को आपको ठीक तरह से भरकर सेव करके सब्मिट कर देना हैं।
  • इस प्रकार आपका बिहार लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन फार्म भर जायेगा।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार - Bihar Shramik Card Online Registration

Bihar Shramik Card Status Check

अगर आपने बिहार श्रमिक कार्ड योजना/ बिहार लेबर कार्ड योजना के तहत पंजीकरण कर लिया हैं और अभी तक आपको श्रमिक कार्ड बनकर नहीं आया हैं तो उसके लिए आप श्रमिक कार्ड का स्टेटस चैक करके पता लगा सकते हों। बिहार श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें इसके लिए आपको बिहार सरकार द्वारा संचालित श्रम संसाधन विभाग/बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board) की साइट पर जाना होगा।

  • बिहार लेबर कार्ड का स्टेटस चैक करने के लिए ऑफिशियल साइट पर जायें।
  • साइट पर जाने के बाद अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
  • यहां आपको View Registration Status का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार - Bihar Shramik Card Online Registration
  • अब आपके सामने नई विन्डो ओपन होगी।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड संख्या डालनी हैं।
  • उसके बाद आपको Show वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने आपके बिहार श्रमिक कार्ड की जानकारी आ जायेगी और आपका श्रमिक/लेबर कार्ड का स्टेटस क्या वो भी आपको पता लग जायेगा।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार - Bihar Shramik Card Online Registration

बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट

बिहार श्रमिक कार्ड योजना/लेबर कार्ड योजना के तहत मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको लिस्ट में अपना देखना होता हैं अगर नाम हैं लिस्ट है तो आप योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हों। बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट (Bihar Shramik Card List/Bihar Labour Card List) में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

  • श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
  • उसके बाद Area में शहरी अथवा ग्रामीण जिस भी क्षेत्र में आप रहते हों वो सलेक्ट करें।
  • अब आपको Municipal Corporation/Block सलेक्ट करना हैं।
  • अगले कॉलम में आपको वार्ड नम्बर/पंचायत समिति सलेक्ट करनी हैं।
  • लॉस्ट में आपको Search वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार - Bihar Shramik Card Online Registration

अब आपके सामने आपकी बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट आ जायेगी यहां आपको अपना नाम देखना हैं।

Bihar Labour Card Helpline Number

बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर आप करके अपनी शिकायत का समाधान कर सकते हों या फिर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हों।

  • Shramik Card Yojana Bihar Helpline Number – 06122528450
  • दूरभाष नम्बर – 0612-2525558
  • Email – biharbhawan111@gmail.com

Bihar Labour Card Contact Number

  • Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board
  • C Wing, Fourth Floor, Niyojan Bhawan,
  • Near Income Tax Golamber, Patna
  • Patna – 800001
  • Phone No:- 0612-2525558
  • biharbhawan111[at]gmail[dot]com
PM Awas Yojana List Bihar पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार
बिहार राशन कार्ड सूची – जिलेवार बिहार राशन कार्ड लिस्ट – Bihar Ration Card List
ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022 – e-Shram Card Download Kaise Kare
Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना
Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले

FAQ’s बिहार श्रमिक/लेबर कार्ड योजना से जुड़े कुछ सवाल

Q-1. बिहार श्रमिक/लेबर कार्ड कौन-कौन बनवा सकता हैं?
बिहार लेबर/श्रमिक कार्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण मंडल के अन्तर्गत आने वाले कामगार और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार लेबर कार्ड बनवा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top