Chardham Yatra Registration Kaise Kare – 2023 में ऐसे करना होगा चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra Registration Kaise Kare – 2023 में ऐसे करना होगा चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन, char dham yatra registration 2023 start date, char dham yatra by helicopter, char dham yatra package from, char dham yatra road map, haridwar se char dham yatra kaise kare, char dham yatra ke liye kaise jaye, kedarnath chardham yatra registration, yamunotri yatra registration, gangotri yatra registration, badrinath yatra registration 2023

Chardham Yatra Registration Kaise Kare - 2023 में ऐसे करना होगा चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra Registration: प्यारे दोस्तों जैसा कि आपको पता हैं कि हमारे हिन्दू धर्म के अनुसार चार धाम यात्रा कितनी महत्वपूर्ण हैं और हिन्दू धर्म के अनुसार मान्यता हैं कि चार धाम यात्रा करने के बाद दोबारा जन्म नहीं लेना पड़ता हैं। तो ऐसे में बहुत से लोग चार धाम की यात्रा करने के बारे में सोचते हैं लेकिन अधुरी जानकारी के कारण वो इंटरनेट पर या फिर किसी ओर से पूछते हैं लेकिन सही जानकारी नहीं मिल पाती हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगें कि चारधाम की यात्रा कैसे करें और इसका रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता हैं।

Chardham Dham Ki Yatra Kaise Kare

प्यारे दोस्तों चार धाम की यात्रा करने के लिए सिम्पल प्रोसेस हैं (Chardham Yatra Registration) आपको चाहे देश के किसी भी हिस्से में रहते हों आपको सबसे पहले हरिद्वार आना होगा। हरिद्वार ही चारधाम यात्रा का मैन गेट हैं। हरिद्वार से आप अपनी चारधाम की यात्रा प्रारम्भ कर सकते हों। हरिद्वार से चाराे धामों की यात्रा लगभग 1000 से 1200 किलोमीटर हैं और फिर एक-एक करके आप चारों धामों की यात्रा कर सकते हों।

लेकिन चार धाम की यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता हैं, रजिस्ट्रेशन आप हरिद्वार मे भी करवा सकते हों और ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हों। हरिद्वार में जाकर रजिस्ट्रेशन करना थोड़ा मुश्किल हैं क्योंकि वहां आपको लम्बी लाइनों का सामना करना पड़ सकता हैं इसलिए सबसे सरल उपाय हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का।

Chardham Yatra Reigstration Documents

प्यारे दोस्तों अगर आप चार धाम की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी आप चाहे हरिद्वार में काउन्टर पर रजिस्ट्रेशन करवायें चाहे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें सभी स्थिति में आपको सेम दस्तावेजों की जरूरत होगी।

  • आपके पास स्वयं का मोबाइल नम्बर होना चाहिए।
  • परिवार में जो भी यात्रा करने के लिए जा रहा हैं सभी का आधार कार्ड।
  • यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों की पासपोर्ट साइज फोटो।

बस इनसे आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा।

Cloudways Hosting 11$ Wala Plan Kitna Traffic Handle Kar Lega

Chardham Yatra Registration Kaise Kare

चार धाम की यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन हैं कि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Chardham Yatra Registration Online) करने को प्राथमिकता दे क्योंकि यह बिल्कुल सिम्पल हैं। चारधाम की यात्रा का रजिस्ट्रेशन आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हों।

  • Chardham Yatra Registration करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड की चारधाम की ऑफिशियल साइट पर जाना हैं।
  • अब आपके सामने चारधाम की साइट का होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको सबसे उपर Register/Login का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
Chardham Yatra Registration

Chardham Yatra Online Registration

अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जहां आप स्वयं से ही चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन कर पाओगें।

  • अब सबसे पहले आपको अपना नाम डालना हैं।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना हैं।
  • अब आपको Individual पर टिक करना हैं।
  • उसके बाद आपको पासवर्ड बनाना हैं।
  • दूसरे कॉलम में भी सेम पासवर्ड आपको डालना हैं।
  • अब Sign Up पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आयेगा जिसे आपको नीचे वाले कॉलम में डालना हैं।
  • अब Confirm/Sign Up पर क्लिक करना हैं।
2023 में ऐसे करना होगा चारधार यात्रा का रजिस्ट्रेशन

अब आपका चारधाम की यात्रा वाली साइट पर अकाउंट बन चुका हैं अब आपको Login to your account वाले ऑप्शन में लॉगिन करना हैं।

  • Login करने के लिए आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना हैं।
  • उसके बाद जो आपने पासवर्ड बनाया हैं उसे डालना हैं।
  • नीचे आपको कैप्चा कोड़ डालना हैं।
  • अब Sign In पर क्लिक करना हैं।

How to Register For Char Dham Yatra Online

अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा। यहां आपको सबसे पहले यात्रा योजना बनाएं (Create/Manage Tour info) पर क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां आपको सबसे उपर Add New Tour का ऑप्शन दिखाई देगा आपको पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपनी और अपने साथ जाने वालों की जानकारियां डालनी हैं।

Chardham Yatra Plan Your Tour

  • Select tour type में चारधार अपने आप ही आ जायेगा।
  • अब आपको Date डालनी हैं जिस तारीख से कौनसी तारीख तक को आपको चारधाम की यात्रा करनी हैं।
  • No. of Tourists में आपको मैम्बरों की संख्या डालनी हैं कि कितने लाेग एकसाथ यात्रा करने जा रहे हैं।
  • Mode of Travel for Dham में आपको तीन ऑप्शन मिलेगें, By Road, By Helicoper, By Walking.
  • स्वयं की कार से, बसों से, टैक्सी से या फिर बाइक और स्कूटी से यात्रा करने के लिए By Road को सलेक्ट करें। अगर हेलीकॉप्टर के द्वारा जा रहे हैं तो Helicopter सलेक्ट करें और पैदल जाने के लिए By Walking को सलेक्ट करें।
  • Select Specific Date of Tour in Front of the Destination में आपको कौनसे धाम की यात्रा करनी उसे सलेक्ट करें।
  • एक से ज्यादा धाम की यात्रा करने के लिए Add पर क्लिक करते जाये और फिर एक-एक करके सभी धामों को सलेक्ट करें।
  • लॉस्ट में Save पर क्लिक करें।

Chardham Yatra Add Pilgrims or Tourist

अब आपको Add Pilgrims पर क्लिक करना हैं वो अपने आप ही आपको सामने दिखाई दे जायेगा अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिल रहा हैं तो आप Dashboard पर क्लिक करें और फिर दो ऑप्शन आपको दिखाई देगें जहां आपको दूसरे वाले ऑप्शन Add/Manage Pilgrims of Tourist पर क्लिक करना हैं। अब आपको एक-एक करके सभी लोगों के जो भी आपके साथ यात्रा करने जा रहे हैं उन सभी की डिटेल्स यहां पर डालनी हैं। जिसमें आपको नाम, आयु, मोबाइल नम्बर, पूरा पता, Emergency Contact नम्बर उसके बाद फोटो और आधार कार्ड को अपलोड़ करना हैं।

अब आपको Save and Add more पर क्लिक करके वापस अगले व्यक्ति की जानकारी भरनी हैं। ऐसे ही आप एक-एक करके सभी मैम्बरों को Add करें। सभी मैम्बर एड होने के बाद लॉस्ट में आपको Finish पर क्लिक करना हैं।

अब आपके सामने PDF Download का ऑप्शन आ जायेगा जिसे आपको डाउनलोड़ कर लेना हैं। इस पीडीएफ का आपको प्रिन्ट आउट निकालकर यात्रा करते समय अपने साथ ही रखना अगर आपका रजिस्ट्रेशन चैक होता हैं तो आपको यही दिखाना हैं।

Chardham Yatra Toll Free Numer

चारधार की यात्रा करने में या फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में अगर आपको कुछ समस्या आती हैं तो आप दिये गये टोल फ्री नम्बरों और हेल्पलाइन नम्बरों पर भी सम्पर्क कर सकते हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *