Chiranjeevi Yojana-निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण : 8 लाख से कम आय वालों को नहीं देना पडेगा चिरंजीवी योजना का प्रीमियम

Chiranjeevi Yojana-निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण : 8 लाख से कम आय वालों को नहीं देना पडेगा चिरंजीवी योजना का प्रीमियम , free organ transplants , chiranjeevi yojana , चिरंजीवी योजना ,chiranjeevi yojana hospital list jaipur , chiranjeevi yojana rajasthan , chiranjeevi yojana hospital list ,Rajasthan Chiranjeevi Yojana Registration Process

दोस्तो हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना के तहत लोगो को बहुत लाभ दिया है । हमारे देश में अंग प्रत्यारोपण जैसे इलाज बहुत ही महंगे इलाज है । एसे इलाज को एक आम आदमी नही करवा सकता है । अब तक अंग प्रत्यारोपण जैसे इलाज करवाने के लिए बाहर जाना पड्ता था । या फिर देश में इस जैसा इलाज बहुत ही महंगा है जिसे केवल अमीर आदमी है करवा सकते है ।

लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब हमारे देश में इस चिकित्सा को चिरंजीवी योजना के तहत बिल्कुल फ्री कर दिया है । जिससे गरिबों को बहुत लाभ होने वाला है । हमारे देश में अंगदान संख्या काफी कम है देश में अंगदान जैसे महादान को बडी संख्या में करवाने के लिए देश में चिरंजीवी योजना के तह्त इस उपचार को निःशुल्क किया गया है । जिससे की देश में अंगदान करने में देश आगे हो सके ।

इस योजना के आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने और भी कई कार्य किये है । और राजस्थान के लोगो को उनके स्वास्थय का अधिकार दिया है । स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला आज राज्स्थान देश में पहला राज्य है। इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के लोगो को ही दिया जायेगा । योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति का नाम चिरंजीवी कार्ड के अंदर होना आवश्यक है ।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है-Chiranjeevi Yojana kya hai

Chiranjeevi Yojana-निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण : 8 लाख से कम आय वालों को नहीं देना पडेगा चिरंजीवी योजना का प्रीमियम

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस योजना को जारी किया है इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना । इस योजना की शुरूआत 1 मई 2021 को राज्स्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गई थी । इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के लोगो का 10 लाख रुपये तक का बीमा किया जाता है । यह बीमा जिन लोगो का किया जाता है वे 10 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करवा सकते है ।

इस योजना की शुरुआत राज्य के गरीब लोगो के लिए की गई है जिसमे आप 10 लाख रुपये तक् का निःशुल्क इलाज करवा सकते है । राज्य के लोगो को स्वास्थ्य समंबंधित गम्भीर बिमारीयो का इलाज भी इस योजना के अंतर्गत किया जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा । इस योजना का उद्देश्य राजस्थान के लोगो को स्वास्थ्य सम्बंधी आवश्यकताओ को पुरा करना है ।

हाल ही में इस योजना के द्वारा निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण किया जा रहा है । अब तक अंग प्रत्यारोपण जैसे इलाज के लिए लोगो को बाहर जाना पडता था । परंतु अब इस योजना के तह्त लोगो को निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण जैसे इलाजो को सरकार द्वारा दिया जायेगा । इस योजना के अंतर्गत अशोक गहलोत ने 10 चिरंजीवी जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस जारी किये और 25 फुड टेस्टिंग लैब को भी शुरु किया है ।

योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्स्थान के 30 जिलो में मेडिकल कॉलेज बनाना स्वीकृत किये है । और इसी योजना के साथ साथ राजस्थान देश में पहला एसा राज्य बना है जिसमे सभी जिलो में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुये है ।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ-Chiranjeevi Yojana ke labh

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्स्थान राज्य में शुरु की गई एक योजना है इस योजना के द्वारा राज्य के लोगो का 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है जिसके द्वारा वे व्यक्ति 10 लाख रुपये तक का इलाज सरकर द्वारा निःशुल्क करवा सकते है । इस योजना का लाभ चिरंजीवी योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारो को ही दिया जाता है । योजना का लाभ केवल राजस्थान के लोगो को ही दिया जायेगा ।

  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारो को सरकार द्वारा 10 लाख रुपये तक का इलाज निःशुल्क किया जाता है ।
  • योजना के द्वारा साधारण बीमारीयो के लिए 50000 रुपये सरकार द्वारा कैश लैस दिये जाते है
  • गम्भीर बिमारीयो का इलाज भी योजना के द्वारा 4.50 लाख रुपये तक निःशुल्क किया जाता है ।
  • योजना के द्वारा 5 लाख तक का इलाज एक परिवार के लिए दिया गया है ।
  • अगर परिवार का एक सदस्य 2 लाख तक का इलाज करवा लेता है तो 3 लाख रुपये तक का इलाज परिवार के बाकी सदस्यो के लिए होगा।
  • योजना के द्वारा परिवार के अगर कीसी सदस्य का अंग प्रत्यारोपण होगा तो सरकार द्वारा यह इलाज निःशुल्क किया जायेगा ।

चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट राजस्थान

इस योजना के अंतर्गत अगर आप अपने आस पास के इलाके के हॉस्पिटल की लिस्ट देखना चाहते है तो दिये गये लिंक पर क्लिक करें ।

अजमेरView
अलवरView
बांसवाड़ाView
बारांView
बाड़मेरView
भरतपुरView
भीलवाड़ाView
बीकानेरView
बूंदीView
चित्तौड़गढ़View
चूरूView
दौसाView
धौलपुरView
डूंगरपुरView
हनुमानगढ़View
जयपुरView
जैसलमेरView
जालौरView
झालावाड़View
झुंझुनूView
जोधपुरView
करौलीView
कोटाView
नागौरView
पालीView
प्रतापगढ़View
राजसमंदView
सीकरView
सिरोहीView
गंगानगरView
सवाई माधोपुरView
उदयपुरView
टोंकView

Chiranjeevi Yojana – कुछ महत्वपुर्ण बातें

इस योजना को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 1 मई 2021 को 2021-22 के बजट की घोषणा करने के दौरान शुरु किया था। Chiranjeevi Yojana के तहत राजस्थान के योग्य परिवारो का 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाता है । जिससे लोगो को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज दिया जाता है ।

योजना के द्वारा अब चिरंजीवी योजना के तह्त परिवारो को एक और लाभ दिया जा रहा है जिसमे अब सरकार निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण का इलाज भी करवा रही है । इसके साथ साथ 10 जननी एम्बुलेंस चलाई गई है । और 25 फुड टेस्टिंग लैब को भी चालु किया गया है ।

योजना के अंतर्गत राजस्थान अब प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है ।

और अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये।

Highlights

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *