दिल्ली मजदूर सहायता योजना 5000 रूपये – Construction Worker scheme- Delhi Majdur Sahayata Scheme – Majdur Sahayata Yojana Apply Online – सरकार मजदूरों की सहायता के लिए कितने रूपये दे रही हैं – मजदूर को कितने रूपये मिलेगें
Delhi Majdur Yojana 5000 Rs.
मजदूर सहायता योजना: हैलो दोस्तों कैसे हों! दोस्तों बात करेगें मजदूरों को लेकर। जैसा कि आपको पता है कि देश में लॉकडाउन लगा हुआ हैं। यह लॉकडाउन कोरोना को लेकर लगाया गया हैं। इसलिए हमारे मजदूर भाई कोई तो अन्य राज्यों में फंसे हुये हैं तो कोई अपने ही राज्य में। ऐसे में मजदूर लोग अपने काम-धन्धों पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में सरकार भी मजदूरों की सहायता कर रही हैं। ऐसे में ही दिल्ली सरकार भी मजदूरों के लिए एक योजना लेकर आई हैं। इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले मजदूरों को सरकार 5000 रूपये देने जा रही हैं। यह पांच हजार रूपये लेने के लिए आपको ऑनलाइन फार्म भरना होगा। फार्म भरने के बाद आपको आपके बैंक खाते में 5 हजार रूपये दिल्ली सरकार डाल देगी।
तो चलिए अब जान लेते हैं कि यह 5000 रू लेने के लिए क्या-क्या प्रोसेस रखी गई हैं।

Majdur Sahayata Yojana 5000 रूपये
कोरोना के चलते लगभग पूरे देश में लॉकडाउन लगाया हुआ हैं। यह लॉकडाउन लगभग पिछले दो महिने से लगा हुआ हैं। ऐसे में देश की सरकार आम लोगों व मजदूरों की सहायता करने के लिए आगे आई हैं। बहुत से प्रवासी मजदूर भी हैं जो अलग-अलग राज्यों में फंसे हुये हैं। हालांकि प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश के गरीब लोगों के लिए भी योजना चलाई हैं जिसका नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना। इस योजना के तहत गरीब लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता दी जा रही हैं। जैसे:-
- 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में सरकार 1500 रूपये डाल रही हैं।
- पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 3 गैस सिलेण्डर फ्री में दिये जा रहे हैं।
- खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत आने वाले परिवारों को फ्री में राशन दिया जा रहा हैं।
- वहीं पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों को 2000 रूपये की किस्त दी जा रही हैं।
ऐसे में ही अब दिल्ली सरकार भी अपने राज्य के मजदूरों को 5 हजार रूपये देने जा रही हैं। जिसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 15 मई 2020 से शुरू हो चुका हैं और जो कि 25 मई 2020 तक चलने की सम्भावना हैं। तो आप जल्द से जल्द से अपना फार्म ऑनलाइन कर दें ताकि आपको भी मजदूर सहायता योजना का लाभ मिल सके।
तो चलिए अब यह जान लेते है आवेदन करने के लिए कौन-कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
आवेदन करने के लिए दस्तावेज
प्यारे मित्रों मजदूर सहायता योजना दिल्ली के लिए जो डॉक्यूमेन्टस लगाये जा रहे है वो इस प्रकार हैं।
- Self Declaration Form
- Permanent Address Proof जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि।
- जन्म तारीख का प्रमाण पत्र जैसे 10 वीं की अंकतालिका, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या लाइसेंस आदि।
- बैंक खाता पासबुक/कैन्सल चैक
- रोजगार प्रमाण पत्र (Employment Certificate) जैसे ठेकेदार का लैटर पैड, खुद के द्वारा लिखा गया प्रमाण पत्र जिसमें आपको यह बताना होगा कि आपने कितने दिन काम किया।
यह सभी दस्तावेज जब आप आवेदन ऑनलाइन करने जाओगें तो आपको जरूरत पड़ेगी और यह सभी दस्तावेज अपलोड करने होगें
दिल्ली मजदूर सहायता योजना का आवेदन कैसे करें
दोस्तों मजदूर सहायता योजना का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको यहां क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आपके सामने E-District Delhi की साइट ओपन हो जायेगी। ध्यान रहे यह फार्म को ऑनलाइन करना थोड़ा कठिन हैं। इसलिए अगर आपकों पूरी जानकारी हो तभी आप इस आवेदन को खुद ऑनलाइन अप्लाई करें। वैसे हम आपको यह राय देते है कि अगर आपको फार्म भरना नहीं आता तो आप किसी भी सायबर कैफे पर जाकर या जन सेवा केन्द्र पर भी इस आवेदन को ऑनलाइन कर सकते हैं।
अगर आप खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो आपको New User पर क्लिक करना होगा जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर बताया हुआ हैं।
- अब आपको अपना आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड डालकर और कैप्चा कोड़ डालकर सब्मिट पर क्लिक कर देना हैं।
- उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जायेगा जिस आपको पूरा भरना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको मोबाइल या ईमेल पर रजिस्ट्रेशन संख्या व पासवर्ड प्राप्त हो जायेगें।
- अब आपको Registered Users Login पर क्लिक करके आवेदन को लाॅगइन कर लेना हैं।
- उसके बाद आकपो वापस एक फार्म खुलेगा इसे सावधानी से भरकर सभी दस्तावेज अपलोड़ कर देने हैं।
- फार्म पूरा भरने के बाद आप प्रिन्ट को निकालकर रख ले या पीडीएफ सेव कर ले।

तो इस प्रकार आप दिल्ली मजदूर सहायता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हों। अधिक जानकारी के विभाग की अधिकारिक साइट पर जायें
- 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज – गरीबों को मिलेगी ज्यादा मदद – PM Modi News
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी सरकारी योजनाओं की सूची
Official Site | https://edistrict.delhigovt.nic.in/ |
जन धन योजना से होने वाले लाभ | क्लिक |
सुकन्या समृद्धि योजना | क्लिक |
शौचालय सूची में नाम कैसे देखें | क्लिक |
- Mol Ki Bahu Web Series Cast Name With Photo on Cineprime App Hindi
- Khatshala Web Series Cast Name With Photo on Hunt Cinema App in Hindi
- Chachi Kaand Web Series Cast Name With Photo on Dreams Films App in Hindi