इन सभी के खातों में आये 2500 रूपये – ऐसे चैक करें लिस्‍ट में अपना नाम

कोविड-19 अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट राजस्थान – Covid-19 ex-gratia Payment List Rajasthan – इन सभी के खातों में आये 2500 रूपये – ऐसे चैक करें लिस्‍ट में अपना नाम

कोविड 19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट राजस्थान: दोस्‍तों सरकार ने खातों में पैसा भेज दिया हैं। जैसा कि आपको पता हैं कि इस समय देश में व पूरी दुनिया में कोरोना नाम की बीमारी का प्रकोप जारी हैं। ऐसे में केन्‍द्र सरकार गरीब लोगों व जरूरत मंद लोगों की सहायता कर रही हैं। ऐसे में ही सभी राज्‍य सरकारें भी अपने स्‍तर पर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही हैं। ऐसे में राजस्‍थान सरकार ने गरीब लोगों व जरूरतमंद लोगों के खातों में 2500 रूपये भेज दिये हैं। हम आपको बतायेगें कि यह पैसे कौन-कौन लोगों के खातों में आये हैं और इसके साथ ही आपको लिस्‍ट भी दिखायेगें जिन लोगों को इसका लाभ मिला हैं या फिर जिन लोगों के खातों में 2500 रूपये आ चुके हैं।

तो चलिए जान लेते हैं सबसे पहले यह कौनसे लोगों को मिल रहे हैं।

Highlight of Scheme

योजना का नामकोविड-19 अनुग्रह भुगतान राशि योजना (Covid19 Ex-gratia Payment Scheme)
लाभ2500 रूपये
लाभार्थीबीपीएल, स्टेट बीपीएल व अन्त्योदय राशन कार्ड वाले परिवार
राज्यराजस्थान
ऑफिशियल साइटhttps://jansoochna.rajasthan.gov.in

इन लोगों को मिलेगें रूपये

कोरोना के कारण आई परेशानी को देखते हुये सरकार गरीब लोगों के खातों में पैसा भेज रही हैं। जिन लोगों को यह रूपये मिल चुके हैं या मिलेगें उनकी सूची हमने नीचे दिखाई हैं।

  • बीपीएल, स्‍टेट बीपीएल व अन्‍त्‍योदय योजना के अन्‍तर्गत आने वाले परिवारों को।
  • इसके साथ ही इनके परिवार में किसी भी सदस्‍य को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
  • पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो की प्रथम श्रेणी में सम्मिलित नहीं हैं। यानि जिन लोगों ने श्रमिक कार्ड बनवाया हुआ हैं।
  • इसके साथ ही अन्‍य श्रमिक, रिक्‍शा, निराश्रित तथा असहाय जरूरतमन्‍द परिवारों को भी इसमें शामिल किया गया हैं।

कोविड 19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट राजस्थान/महत्‍वपूर्ण बातें

बीपीएल और अन्‍त्‍योदय परिवारों को सरकार 2500 रूपये दे रही हैं। जिसमें श्रमिक कार्ड व इसके साथ ही रिक्‍शा चालक, विधवा महिलाओं को भी शामिल किया गया हैं। यह रूपये सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किये गये हैं। जिसमें कोई बिचौलिया नहीं हैं क्‍योंकि यह डीबीटी प्रणाली के माध्‍यम से ट्रांसफर किया गया हैं। जो भी पैसा सरकार भेज रही हैं उसका मैसेज आपके मोबाइल पर भेज दिया गया हैं और हां यह केवल राजस्‍थान राज्‍य के परिवारों को भेजे गये हैं। बाकी के राज्‍य भी अपने स्‍तर पर सहायता कर रहे हैं।

यह रूपया दो किस्‍तो में भेजा गया हैं-

  • पहली किस्‍त 1000 रूपये।
  • और दूसरी किस्‍त 1500 रूपये की।

ऐसे करके दोनों किस्‍तों मिलाकर पूरे 2500 रूपये आपके खाते में भेज दिये गये हैं।

यह तो हुये पैसा की बात अब यह भी जान लेते हैं आपको कैसे पता लगेगा कि आपको रूपये मिले हैं या नहीं।

कोविड 19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट राजस्थान ऐसे चैक करें अपना नाम

दोस्‍तों सरकार ने कोरोना के कारण कुछ लोगों के खातों में 1000+1500=2500 रूपये भेज दिये हैं। जिसकी लिस्‍ट हम आपको दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

  • लिस्‍ट में नाम देखने के लिए आपको यहां क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप जन सूचना पोर्टल पर आ जाओगें।
  • यहा आपको तीन ऑप्‍शन दिखाई देगें।
  • जिसमें से आपको Covid-19 Ex-Gratia Payment पर क्लिक करना हैं।
  • अब फिर से एक नया पेज ओपन होगा।
  • जैसा कि हमने नीचे स्‍क्रीन पर बताया हुआ हैं।
  • सबसे पहले आपको अपना जिला सलेक्‍ट करना हैं।
  • उसके बाद अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो शहरी पर और ग्रामीण से हो तो ग्रामीण पर क्लिक करना हैं।
  • हम आपको उदाहरण के लिए शहरी क्षेत्र की सूची दिखा रहे हैं आप जो भी क्षेत्र से हो वो आप देख लेना।
  • उसके बाद नगर निकाय सलेक्‍ट करना होगा।
  • नीचे कैप्‍चा कोड़ में आपको कुछ संख्‍या दिखाई देगी उसे ऐसे के ऐसे ही टाइप कर दे और खोजें पर क्लिक कर दें।
कोविड 19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट राजस्थान

वार्ड वाइज लिस्‍ट

अगर आप शहरी क्षेत्र की सूची देख रहे हैं तो आप अपने जिले व नगर निकाय सलेक्‍ट करते हो और खोजें पर क्लिक करते हो तो उसके बाद आपके सामने आपके जिले के सभी वार्ड की सूची आ जायेगी। अब आपको इसमें अपना वार्ड सलेक्‍ट करना हैं। आपको अपने वार्ड के सामने अधिक जानकारी का ऑप्‍शन मिलेगा इस पर ही आपको क्लिक करना होगा।

कोविड 19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट राजस्थान
इन सभी के खातों में आये 2500 रूपये

अब आपके सामने आपके वार्ड के जितने भी लोगों को लाभ मिला हैं उन सभी की लिस्‍ट आ जायेगी। जिसमें आपको परिवार के मुखिया का नाम, पिता का नाम, पति/पत्‍नी का नाम और बैंक खाता संख्‍या दिखाई देगी। इसके साथ ही लास्‍ट में आपको धनराशि यानि 2500 रूपये भी दिखाई देगें। बस आपको इसमें अपना नाम ढूढना हैं। अगर आपका नाम इस सूची में है तो आपके खाते में भी पैसे आ गये होगें। आपको अपना खाता चैक करना होगा।

बहुत से लोगों के खातों में रूपये नहीं हैं तो ऐसे लोग वो हो सकते हैं जिन्‍हें पहले से पेंशन योजना का लाभ मिल रहा होगा।

ज्‍यादा जानकारी के लिए विभाग की साइट पर जायें।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन : ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र अप्लाई ऑनलाइन
बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन
जन आधार कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2022
मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top