Delhi Metro Bikini Girl: दोस्ताें इन दिनों सोशल मीड़िया पर एक लड़की का वीडियों तेली से वायरल हो रहा हैं जिसमें एक लड़की मेट्रो में सफर के दौरान छोटे कपड़ों में यात्रा कर रही थी और किसी ने उसका वीड़ियों बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया ओर यह वीड़ियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

तो चलिए अब जान लेते हैं कि यह वायरल लड़की कौन हैं।
आखिर कौन हैं यह लड़की?
दिल्ली मेट्रो में छोटे कपडे पहनकर यात्रा कर रही एक 19 साल की लड़की का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस लड़की का नाम रिदम छनाना (Rhythm Chanana) बताया जा रहा हैं और यह पंजाब की रहने वाली हैं।
वीडियो कहा पर हुई वायरल
Rhythm Chanana की वायरल वीडियों इन दिनों चर्चा का कारण बनी हुई हैं सोशल मीडिया पर इस वीडियों की वजह से भूचाल आया हुआ हैं। किसी व्यक्ति ने इस वीडियों को टविटर पर पर अपलोड़ कर दिया और जिससे Twitter पर यह वीडियों रातो रात वायरल हो गई हैं।