Delhi Mumbai Expressway Opening date Delhi to Dausa – PM मोदी करेगें उदघाटन – Delhi to Mumbai expressway latest news in hindi – Today News – Pm modi Expressway Update – Route – Map PDF – Status – Total Cost – Total KM – Start Date – Delhi Mumbai expressway Distance – Delhi to Mumbai highway project map
प्यारे दोस्तों आज आजमन और देश के लिए सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन हैं क्योंकि अब आपका इंतजार अब खत्म होने जा रहा हैं। जी हां दोस्तों आज देश के सबसे बड़े एक्स प्रेस वे Delhi Mumbai Expressway के पहले फेज का उदघाटन होने जा रहा हैं, इस एक्स प्रेस वे को हरी झंडी हमारे देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा दी जायेगी। तो आइये अब दिल थाम के बैठिये।
Delhi Mumbai Expressway Opening Date Phase 1
देश के सबसे बड़े एक्स प्रे वे का उदघाटन राजस्थान राज्य के दौसा जिले में किया जायेगा सबसे पहले आपको यह बता दे कि यह पहला फेज होगा इसके अलावा भी और बहुत से फेज जिनमें से सबसे पहले सोहना से लेकर दौसा तक यानि पहले फेज की शुरूआत होने जा रही हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर और भी राजस्थान के कई बड़े नेता इस उदघाटन में शामिल होने जा रहे हैं।

पीएम मोदी द्वारा की जायेगी ओपनिंग
मीडिया रिपोर्ट की माने तो 12 फरवरी 2023 को Delhi Mumbai Expressway की Opening की जायेगी। दिल्ली से मुम्बई तक जाने में अब आपको लगभग 12 घन्टे का समय लगेगा, जिसमें दिल्ली से जयपुर तक अब सिर्फ आपको लगभग 2 घन्टे का ही समय लगने वाला हैं। आपको बता दे कि इससे पहले दिल्ली से जयपुर जाने में लगभग 5 घन्टे का समय लगता था।
12 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इस एक्स प्रेस वे की शुरूआत की जायेगी जिसमें आस पास के बहुत से नेता भी मौजूद रहेगें। राजस्थान राज्य के दौसा जिले के धनवाड़ा गॉंव से इसकी शुरूआत की जायेगी जिसमें एक जनसभा को भी प्रधानमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जायेगा। इस जन सभा में लगभग 60 हजार लोग बैठ पायेगें।
Delhi Mumbai Expressway का खर्चा
आपको बता दे कि इस पूरे प्रोजेक्ट को बनने में लगभग कुल लागत 1 लाख करोड़ की आई हैं जिसमें जर्मन टैक्नोजी द्वारा इस Expressway का बनाया गया हैं। इसके पहले फेज यानि सोहना से दौसा को 12 फरवरी को चालू किया जा रहा हैं जिसमें सोहना से दौसा तक रोड़ बनाने में लगभग 18 हजार 100 करोड़ रूपये तक खर्चा आया हैं। दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेवे में आपको 8 लेन देखने को मिलेगें 4 लेन जाने के लिए और 4 लेन आने के लिए और भविष्य के लिए 4 लेन को अभी खाली छोड़ा गया हैं जिसमें लगभग 40 लाख पेड़ लगाये जायेगें। जब भविष्य में इसकी जरूरत होगी तो इसे 12 लेन तक किया जा सकेगा।
दिल्ली से मुम्बई तक का सफर सिर्फ 12 घण्टे में
भारत का सबसे लम्बा एक्सप्रेस वे जिसकी कुल दूरी लगभग 1386 किलोमीटर हैं। जब यह एक्सप्रेस वे पूरा बनकर तैयारा हो जायेगा दिल्ली से मुम्बई का सफर सिर्फ 12 घण्टे में तय किया जा सकेगा पहले लगभग 24 घण्टे तक लगते थे। इस एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने से अब आपका समय बचेगा।
Delhi Mumbai Expressway State Route
अगर इसके रूट की बात करें तो यह देश के छह राज्यों को एक साथ जोड़ेगा जिसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र शामिल हैं। इसके अलावा इन सभी राज्यों की राजधानी कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपान, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोडेगा।
Delhi-Mumbai Expressway Full Route Map PDF Download – Roadmap
- Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले
- UP Free Boring Yojana 2023 – फ्री बोरिंग योजना उत्तर प्रदेश – अगर आप किसान हैं जो जरूर देखें
- Jio Welcome Offer for 5G is Applicable Till in Hindi