Digipay Sakhi Yojana Jammu & Kashmir | ऑनलाइन आवेदन व लाभ

Digipay Sakhi Yojana Jammu & Kashmir | ऑनलाइन आवेदन व लाभ | Jammu Kashmir Digipay Sakhi Yojana Registration | जम्‍मू कश्‍मीर डिजी-पे सखी योजना आवेदन फॉर्म 2023 | Jammu Kashmir One Gram Panchyat-One DIGI-Pay Sakhi Yojana Apply

महिला सशक्तिकरण की दिशा में आए दिन सरकार द्वारा नए-नए कदम उठाए जाते है तथा महिलाओ के विकास के लिए कई योजनाए चलाई जाती है। महिलाओ के आर्थिक उत्‍थान के लिए केन्‍द्र एवं राज्‍य सरकार दोनो के द्वारा कई योजनाए चलाई जा रही है। आज के इस लेख में हम आपके लिए एक ऐसी ही नई योजना की जानकारी लेकर आए है। हम बात कर रहे है जम्‍मू कश्‍मीर डिजी-पे सखी योजना 2023 के बारे में। जम्‍मू-कश्‍मीर के दूर-दराज क्षेत्रों में डिजिटल बैंकिग एवं वित्तिय सुविधाए पहुचाने के उद्देश्‍य से Jammu Kashmir Digipay Sakhi Yojana को आरंभ किया गया है।

Jammu Kashmir Digipay Sakhi Yojana 2023

जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा के द्वारा 14 सितम्‍बर 2021 को जम्‍मू-कश्‍मीर एक ग्राम पचांयत-एक डिजी पे सखी योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत जम्‍मू-कश्‍मीर केन्‍द्र शासित प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में घर-घर जाकर डिजिटल बैंकिग व वित्तिय सेवाए प्रदान की जाएगी। इसके लिए महिलाओं को इसकी जिम्‍मेदारी सौपी गई है। इसके लिए महिला डिजी पे सखियों को वेतन भी प्रदान किया जाएगा। Digipay Sakhi Yojana Jammu & Kashmir के तहत पहले चरण में प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों के कुल 2000 गांवो का चयन किया गया है जहा पर सर्वप्रथम डिजिटल बैकिंग व वित्तिय सेवाए पहुचाई जाएगी।

  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा स्‍वंय सहायता समूहों की 80 महिलाओ का चयन डिजी-पे सखी के तौर पर कर लिया गया है। जो कि डिजिटल बैंकिग व वित्तिय सेवाओ के बारे में प्रदेश की जनता को जागरूक करेगी। इस मौके पर राज्‍यपाल द्वारा 80 डिजी पे सखीयो को आधार आधारित भुगतान प्रणाली का वितरण भी किया गया।
  • इसके अलावा राज्‍यपाल द्वारा उधमपुर में महिलाओ के लिए प्रथम महिला औद्योगिक क्षेत्र स्‍थापित करने की घोषणा भी की गई। जिसके माध्‍यम से प्रदेश की महिलाए उद्यमिता सीख पाएगी।

महिलाओ को मिलेगा अन्‍य योजनाओ का भी लाभ

सरकार द्वारा प्रदेश मे महिलाओ के सामाजिक एवं आर्थिक उत्‍थान के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। उपराज्‍यपाल के द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर डिजी पे सखी योजना के अतिरिक्‍त कृषि सखी व पशु सखीयो के लिए सप्‍ताह व्‍यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया गया। जम्‍मू-कश्‍मीर डिजी पे सखी याेजना के तहत सखियो के माध्‍यम से ना केवल पैसो की लेनदेन की जा सकेगी अपितु नागरिक दूसरी योजना जैसे पीएम किसान मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड याेजना के तहत आवेदन कर इसका लाभ भी ले सकेगे।

Overview of J&K Digi-Pay Sakhi Yojana

योजना का नाम जम्‍मू कश्‍मीर डिजी-पे सखी योजना (Digipay Sakhi Yojana)
किसके द्वारा लॉन्‍चउपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा
लॉन्‍च की तारीख14 सितम्‍बर 2021
सबंधित राज्‍य/प्रदेशजम्‍मू-कश्‍मीर
योजना के उद्देश्‍य डिजिटल बैंकिग एवं वित्तिय सेवाओ को बढ़ावा देना
योजना के लाभार्थी जम्‍मू-कश्‍मीर के सभी नागरिक
अधिकारीक वेबसाइटअभी लॉन्‍च नही।
https://www.jk.gov.in/jammukashmir/
Digipay Sakhi Yojana Jammu & Kashmir | ऑनलाइन आवेदन व लाभ
Digipay Sakhi Yojana Jammu & Kashmir

जम्‍मू-कश्‍मीर डिजी-पे योजना के उद्देश्‍य क्‍या है?

इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य उन लोगो तक डिजिटल बैकिंग एवं वित्तिय सेवाए पहुचाना है जो लोग इनसे जागरूक नही है। इस योजना के तहत जम्‍मू-कश्‍मीर के दूर दराज वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरो तक डिजिटल बैंकिग से जुड़ी सेवाए पहुचाई जाएगी। योजना के माध्‍यम से महिला डिजी पे सखीयो (Digipay Sakhi Yojana) द्वारा डोर टू डोर ये सुविधाए प्रदान की जाएगी। इससे जहा एक ओर प्रदेश की महिलाओं को रोजगार के साधन प्राप्‍त होगे वही दूसरी ओर नागरिकाे की बैकिंग सेवाओ के प्रति जागरूकता बढे़गी। इसके अलावा जो महिलाए है वो आ‍र्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्‍त होगी।

जम्‍मू-कश्‍मीर डिजी-पे सखी योजना की विशेषताए एवं लाभ

  • इस योजना का उद्घाटन राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा द्वारा 14 सितम्‍बर को जम्‍मू-कश्‍मीर उद्यमिता विकास सस्‍थांन से किया गया।
  • प्रदेश के दूर-दराज में फेले इलाकों में डिजिटल बैंकिंग व वित्तिय सेवाए प्रदान करने के लिए इस योजना को लॉन्‍च किया जा रहा है।
  • इस योजना के तहत नागरिको को घर तक सेवाए प्रदान करने का कार्य महिला डिजी पे सखीयो द्वारा पूरा किया जाएगा।
  • इसके लिए महिलाओ को एक निश्चित वेतन भी प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा स्‍वंय सहायता समूहाे की 80 महिलाओ को डिजी-पे सखी के रूप में चयनित किया गया है।
  • प्रदेश के उपराज्‍यपाल के द्वारा डिजी पे सखियो को 80 आधार आधा‍रित भुगतान प्रणाली का वितरण किया गया।
  • वही इसके अलावा कृषि सखी एवं पशु सखीयो के लिए एक सप्‍ताह के ट्रेनिंग की भी शुरूआत की गई।
  • Jammu Kashmir Digi Pay Sakhi Yojana 2021 के अन्‍तर्गत इसके पहले चरण मे 2 हजार गांवो का चयन किया गया है।
  • यह योजना दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को बैकिंग व वित्तिय सेवाओ से अवगत कराएगी।
  • इससे प्रदेश के नागरिको को अपने घर बैठे डिजिटल बैकिंग एवं वित्तिय सेवाओ का लाभ प्राप्‍त होगा।
  • इसके अलावा नागरिक पैसो के लेनदेन के अलावा दूसरी योजनाओ जैसे पीएम किसान मानधन, किसान क्रेडिट कार्ड स्‍कीम आदि का फायदा भी ले सकेगे।
  • इस योजना के लागू होने से महिलाओ के लिए रोजगार के नए साधन प्राप्‍त होगे।
  • इससे महिलाओ का आर्थिक एवं सामाजिक विकास होगा तथा वे ओर ज्‍यादा शिक्षित हो सकेगी।

Jammu Kashmir Diji Pay Sakhi Yojana की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल जम्‍मू-कश्‍मीर के स्‍थायी निवासी को प्रदान किया जाएगा।
  • केवल महिला आवेदिका इस योजना के तहत आवेदन कर सकती है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओ को एक ग्राम पचांयत-एक डिजी-पे सखी के तहत आवेदन करना होगा। तभी योजना का लाभ लिया जा सकेगा।

J&K Diji Pay Sakhi Yojana आवेदन हेतु महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज चाहिए होगे इसके बारे में अ‍भी अधिक जानकारी नही है फिर भी कुछ दस्‍तावेज नीचे दिए गए है-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • उम्र संबधी कागजात
  • पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ
  • वैध मोबाइल नम्‍बर

Jammu Kashmir Digi-Pay Sakhi Yojana Application Form

ऐसी महिला आवेदिकाए जो कि जम्‍मू-कश्‍मीर डिजी पे सखी योजना के तहत आवेदन कर इसका लाभ लेना चाहती है तो इसके लिए आपको अभी ओर इन्‍तजार करना होगा। अभी सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। इस योजना में आवेदन कैसे करना होगा इसके बारे में कोई अधिकारीक जानकारी नही दी गई है। जैसे ही Jammu-Kashmir Digipay Sakhi Yojana के आवेदन से जुड़ी कोई सूचना आएगी तो उसकी जानकारी आपको इसी लेख के माध्‍यम से प्रदान करा दी जाएगी। तब तक के लिए आपसे निवेदन है कि इस पोस्‍ट के साथ बने रहे।

FAQs of Jammu Kashmir Digipay Sakhi Yojana:

Q. एक ग्राम पचांयत-एक डिजी पे सखी योजना का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?
Ans. जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार

Q. जम्‍मू-कश्‍मीर डिजी-पे योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्‍या है?
Ans. अभी लॉन्‍च नही।

Q. Jammu-Kashmir DigiPay Sakhi Yojana के तहत सखी के तौर पर किनका चयन किया जाएगा?
Ans. महिलाओ का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *