डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र – सेवानिवृत पेंशनभोगियों को पेंशन लेने मे होगी सुविधा

Digital Jeevan Praman patra – डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र – सेवानिवृत पेंशनभोगियों को पेंशन लेने मे होगी सुविधा, प्रमाण पत्र की इलैक्‍ट्रोनिक माध्‍यम से प्रदायगी, आधार प्रमाणिकरण

Digital Jeevan Praman Patra : वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए सेवा निवृति के बाद पेंशन आय का मुख्‍य स्‍त्रोत होती है। यह जीवन के इस पडाव में उन्‍हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है। पेंशन लेने के लिए पेंशनभोगियों को पेंशन संवितरण एजेंसी में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना पडता है इसके बाद उन्‍हे पेंशन दी जाती है। जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए पेंशनभोगी को अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पडता है। इसके अलावा वो जिस कार्यालय में काम करते थे वहां के प्राधिकारी द्वारा जारी जीवन प्रमाण पत्र संवितरण एजेंसी को उपलब्‍ध कराना पडता है। इस उम्र में पेंशनभोगी का संवितरण एजेंसी में व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित हाेना मुश्किल होता है। इसके साथ ही कई पेंशनभोगी वृद्धावस्‍था में अपने परिवार के साथ कई अन्‍य कारणों से स्‍थायी निवास से दूर रहने लगते हैं जिसके कारण पेंशन लेने में समस्‍या हाेती है।

इस समस्‍या का समाधान करने के लिए भारत सरकार ने पेंशनभोगी के लिए इस योजना का शुभारम्‍भ किया हैं।

Digital Jeevan Praman Patra (उद्देश्‍य)

इसका प्रमुख उद्देश्‍य वृद्धावस्‍था में असमर्थ लोगो को सुविधा प्रदान करना हैं। ताकि वो अपनी पेंशन को संवितरण एजेंसी में उपस्थित हुए बिना भी प्राप्‍त कर सके। क्‍योकि वद्धावस्‍था की इस उम्र में पेंशन लेने उपस्थित होना नामुमकिन हैं। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र से उसके जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटल बना दिया जाता हैं। जिससे पेंशन लेने के लिए उसे उपस्थित नही होना पडता।

Digital Jeevan Praman Patra
Digital Jeevan Praman Patra

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र योजना के लाभ/Digital Jeevan Praman Patra Benefits

इस योजना से पेंशनभोगी को अनेक लाभ मिलेंगे जो निम्‍नलिखत हैं :-

  • इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य जीवन प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाना है।
  • इसे डिजिटल बना कर पेंशन लेने में समस्‍या नही हाेगी।
  • इस योजना के द्वारा अब पेंशनभोगी को पेंशन लेने के लिए प्रमाणन अधिकारी के सामने व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित नही होना पडेगा।
  • जीवन प्रमाण योजना का लक्ष्‍य जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को पेंशनभोगी के लिए सुविधा जनक व आसान बनाना है।
  • यह योजना एक बायोमैट्रिक डिजिटल सेवा है।
  • इस सेवा का लाभ केन्‍द्र, राज्‍य, अन्‍य सरकारी संस्‍थाओं के पेंशनभोगी उठा सकते हैं।
  • इस प्रकार इस योजना से पेंशनभोगियों को सुविधा व लाभ मिलेगा।

योजना की अन्‍य जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके देखें।

पेंशनभोगी के लिए डिजिटल सेवा

जीवन प्रमाण योजना के अर्न्‍तगत पेंशनभोगी को सरकारी कार्यालय के चक्‍कर ना लगाने पडे इसलिए इसे आसान बनाने का प्रयास किया गया है। इस योजना में पेंशनभोगी के बायोमैट्रीक प्रमाण के लिए आधार नम्‍बर का उपयोग किया जाता है। इसके बाद सफल प्रमाणिकरण होने पर लाभार्थी का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार किया जाता है व इसे जीवन प्रमाण पत्र कोष में जमा किया जाता है।इस प्रकार पेंशनभोगी के जीवन प्रमाण पत्र को पेंशन संवितरण एजेंसी ऑनलाइन देख सकती हैं। प्रमाण पत्र की इलैक्‍ट्रोनिक माध्‍यम से प्रदायगी :- इसके तहत जीवन प्रमाण पत्र को व्‍यक्तिगत रूप से भेजे बिना भी पेंशन संवितरण एजेंसी के पास इलैक्‍ट्रोनिक माध्‍यम से भेजी जा सकती है।

जीवन प्रमाण केन्‍द्र का पता लगाएं

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। आप सीएससी, बैंको एवं सरकारी कार्यालयों द्वारा संचालित विभिन्‍न जीवन प्रमाण केन्‍द्रों से प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके अलावा कंप्‍यूटर, मोबाइल, टेबलेट पर इसके एपलिकेशन का उपयोग करके अपना डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्‍त कर सकते हैं। आप अपने निकटतम जीवन प्रमाण केन्‍द्र का पता लगा सकते हैं। आप इसकी और अन्‍य जानकारी प्राप्‍त करने के लिए ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके उनसे संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

फार्म मशीनरी बैंक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन
जनधन खाता का बैलेंस कैसे चेक करें
Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online Form 2022
e-Shram Card Download Kaise Kare
E-Shram Card Online Registration
PM Sauchalay Yojana New List

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top