ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2023 – e Shram Card Kaise Banaye

e Shram Card Kaise Banaye, ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2023, ई श्रम कार्ड के फायदे, ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ई श्रम कार्ड डाउनलोड, ई श्रम कार्ड के लाभ, ई श्रम कार्ड योजना क्या है, ई-श्रम कार्ड योजना के लाभ, ई-श्रम कार्ड, ईश्रम पोर्टल, ई-श्रम योजना E Shram Card Online Registration, e shram card online registration, e shram card online registration online up bihar mp & karnataka, e shram card download, e shram card registration, e shram card benefits, e shram card online apply, e shram card ke fayde, e shram card download pdf in hindi, apply e shram card, E Shram Card Yojanahow to apply e shram card in mobile, who can apply e shramik card, how to apply e shram card in csc, how to apply e shram portal, e shram card kaise banaye, ई श्रमिक कार्ड बनायें

E Shram Card Yojana 2023

e Shram Card Kaise Banaye: हैलो दोस्तों केसे हो उम्मीद करूंगा सब बढ़िया होगें। सरकार ने मजदूरों के लिए एक योजना लॉन्च की जिससे सभी मजदूर वर्ग के लोगों को फायदा मिलने वाला हैं। जैसा कि आपको पता हैं कि सरकार ने हर वर्ग के लिए चाहे लड़का, लड़की, महिला, बुजुर्ग, विधवा महिला, तलाकशुदा महिला, युवा हो सभी के लिए सरकार ने कोई ना कोई सरकारी योजना चालू कर रखी हैं। ऐसे में अब मजदूर वर्ग के लिए भी सरकार ने एक जबरदस्त योजना शुरू की हैं जिसका नाम हैं ई-श्रम कार्ड योजना (e-Shram Card Yojana)। इस योजना से जो मजदूरी करते हैं उन सभी को सरकार 500 रूपये महिना देती हैं। 500 रूपये महिना लेने के लिए क्या करना होगा वो हमने बताया हुआ हैं।

दोस्तों कोरोना के कारण सभी मजदूर वर्ग के लोगों का काम छूट सा गया था लेकिन अब सरकार ने श्रमिक वर्ग के लिए ई श्रम योजना को चालू कर दिया हैं जिसमें मजदूर भाई अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जब आपका ई श्रमिक कार्ड (E Shram Card Online) बन जाता हैं तो इसके बनने के बाद आपको सरकार की और योजनाओं के साथ जोड़ा जाता हैं यानि एक कार्ड बनने से ही आपको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलने लगता हैं।

ई श्रमिक कार्ड के बारे में/e Shram Card Kaise Banaye

योजना का नामई श्रमिक कार्ड योजना (e-Shram Card Yojana)
उद्देश्यसरकार सभी मजदूर श्रमिक वर्ग के लोगों का डाटा आधार कार्ड से जोड़ना चाहती हैं ताकि भविष्य में आने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ कामगार/श्रमिक तक आसानी से पहुंच सके
ई श्रमिक कार्ड योजना कब चालू की गई26 अगस्त 2021
किसके द्वारा चालू की गईप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी कामगार/मजदूर/श्रमिक
रूपये कितने मिल रहे हैंअभी फिलहाल उत्तर प्रदेश में रहने वाले कामगारों को 500 रूपये महिने दिये जा रहे हैं
ऑफिशियल वेबसाइटeshram.gov.in
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2023 - E-Shram Card Online Registration

क्या हैं ई-श्रम कार्ड

प्यारे दोस्तों इस पोस्ट में हम ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं (E Shram Card Kaise Banaye) इसके बारे में जानेगें। जब आप ई-श्रम कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको एक यूएएन कार्ड (UAN) मिल जाता हैं और यह एक खास कार्ड होता हैं, जिससे आपके श्रमिक होने का पता लगता हैं। इस कार्ड के बनने के बाद आपको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बड़ी आसानी से मिल जाता हैं आपको ज्यादा दौड़ भाग नहीं करनी होती हैं।

इस योजना की शुरूआत 26 अगस्त 2021 को हुई थी। आपको तो पता ही हैं कि सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ तो आम लोगों तक पहुंचता ही नहीं हैं बिचौलियें ही बीच में सारा पैसा खा जाते हैं लेकिन जो श्रम वर्ग के लोग उन्हें सिर्फ एक ही कार्ड बनवाना होगा तो आपको सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ मिलने लग जायेगा।

हमारे देश में सबसे ज्यादा संख्या मजदूर की यानि ज्यादा लोग असंगठित क्षेत्रों से ही जुड़े हैं। असंगठित क्षेत्र से जुड़े इन सभी कामगारों को आर्थिक स्तर पर बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इन सभी दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए आपके लिए यह योजना हैं। जब आप ई श्रम कार्ड बनवा लेते हैं यानि आप ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेते हो तो सरकार और असंगठित कामगाराें के बीच की दूरी भी खत्म हो जायेगी और सरकार द्वारा जो योजना अभी चल रही हैं और आगे आने वाली सभी योजनाओं का लाभ सीधा आपके पास पहुंच जायेगा।

Mahila Loan Yojana – प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India

आधार कार्ड से लोन कैसे ले – Aadhar Card se Loan Kaise Le

ई-श्रम का उद्देश्य

सभी असंगठित कामगारों का एक केन्द्रीकृत डेटाबेस तैयार करना हैं जिसमें सन्निर्माण कामगार, प्रवासी मजदूर, गिग और प्लेटफार्म पर काम करने वाले मजदूर, फेरी वाले श्रमिक, घरों में काम करने वाले श्रमिक/मजदूर और खेतों में काम करने वाले मजदूर आदि शामिल हैं और भी बहुत से श्रेणी के मजदूर यानि कामगार हैं जिन्हें सरकार आधार से जोड़ना चाहती हैं।

इसके अलावा सरकार असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण करके जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रशासित किया जा रहा हैं और अन्य मंत्रालयों द्वारा चलायें जा रहे हैं उनके साथ भी जोड़ना चाहती हैं। पंजीकृत असंगठित कामगारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना हैं।

प्रवासी कामगारों की स्थिति और पता/वर्तमान स्थान और उनकी आवाजाही का पता लगाना। इसके अलावा ई श्रमिक योजना का उद्देश्य भविष्य में कोविड़-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को एक मजबूत डेटाबेस उपलब्ध करवाना हैं ताकि सभी कामगार/मजदूर/श्रमिकों तक सहायता पहुंच सके।

ई श्रम कार्ड के तहत पहले चरण में मिला लाभ

उत्तर प्रदेश में लगभग 5 करोड़ से ज्यादा कामगार पंजीकृत हैं जिनमें से लगभग पौने चार करोड़ ने E-Shram Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं। यूपी सरकार ने भरण पोषण भत्ते के रूप में पहले चरण की पहली किस्त लगभग डेढ़ करोड़ कामगार श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर कर दी हैं।

ई-श्रम कार्ड पर 2 लाख रूपये का बीमा

जिन लोगों ने अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लिया हैं उनके लिए सरकार ने बीमा पॉलिसी भी रखी हैं। ई श्रम पोर्टल पर जितने भी असंगठित मजदूरों यानि कामगारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया हैं उनके लिए सरकार ने दुर्घटना बीमा की भी सुविधा दी हुई हैं। e-Shram Portal पर पंजीकृत प्रत्येक असंगठित कामगार को लगभग 2 लाख रूपये का बीमा प्रदान करने के भी मंजूरी दी हुई हैं, अगर कोई श्रमिक/कामगार दुर्घटना का शिकार हो जाता हैं या फिर उसकी मृत्यु हो जाती हैं तो सरकार द्वारा उसे 2 लाख रूपये तक की सहायता प्रदान की जाती हैं इसके अलावा अगर कामगार आंशिक रूप से शारीरिक विकलांगता का शिकार हो जाता हैं तो उसे लगभग 1 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं।

ई-श्रम कार्ड से होने वाले लाभ

प्यारे दोस्तों जब आपका ई-श्रम कार्ड बन जाता हैं तो सरकार द्वारा चलाई गई बहुत सी योजनाओं का लाभ मिलने लगता हैं योजनाओं के अलावा आपको और भी दिये जाते हैं जो इस प्रकार हैं:-

  • ई श्रमिक कार्ड बनने बाद आपको 500 रूपये हर महिने मिलने लग जाते हैं। (सिर्फ यूपी में रहने वाले लोगों के लिए)
  • पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत लगभग 2 लाख रूपये तक का बीमा भी मिलता हैं।
  • यदि दुर्घटना से मृत्यु या स्थायी रूप से विकलांगता हाेती हैं तो 2 लाख रूपये तक लाभ मिलते हैं।
  • दुर्घटना से आंशिक रूप से विकलांग होने पर लगभग 1 लाख रूपये की राशि दी जाती हैं।
  • आपदा या महामारी की स्थिति में केन्द्र और राज्य सरकारों से मिलने वाला लाभ भी आसानी से मिल जाता हैं।
  • भविष्य में आने वाली सभी सुविधाओं का लाभ सीधा आपको मिल सकेगा।
  • भविष्य में पेंशन योजना का लाभ मिल सकता हैं।

इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकाें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, खुद का काम करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा सुरक्षा, अटल पेंशन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सहायता योजना, आयुष्मान भारत योजना, बुनकरों के लिए स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, पीएम राेजगार सृजन योजना और बहुत सी योजनाओं के लाभ मिलने में आसानी होती हैं।

ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं – पात्रता

अगर आप भी ई श्रम कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो आपको कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा।

  • आपकी उम्र 16 से कम और 59 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। (31-12-1961 से 30-12-2005 के बीच जन्म होना चाहिए)
  • आप असंगठित क्षेत्र में करने वाले होने चाहिए।
  • इनकम टैक्स भरने वाला व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • इएसआईसी (ESIC), ईपीएफओ (EPFO), और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की सुविधा लेने वाले को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और वह आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • आपके आधार कार्ड और बैंक खाते से आपका मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए।

ई-श्रम कार्ड के लिए दस्तावेज (e Shram Card Kaise Banaye)

आपको ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी।

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • सेविंग बैंक खाता
  • आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • अगर कोई शैक्षिकण प्रमाण पत्र हैं तो वो।

ई श्रम कार्ड किसका बनेगा?

जो इन कैटेगरी में आते हैं सिर्फ वो ही अपना श्रम कार्ड बनवा सकता हैं यानि इन लोगों का ही ई-श्रम कार्ड बनेगा।

  • टयूटर
  • घर का नौकर या नौकरानी यानि काम करने वाली बाई
  • खाना बनाने वाली बाई
  • सफाई कर्मचारी
  • गार्ड
  • ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली
  • नाई
  • मोची
  • दर्जी
  • बढ़ई
  • प्लम्बर
  • बिजली वाला
  • पुताई करने वाला पेंटर
  • टाइल्स वाला
  • वैल्डिंग करने वाला
  • खेत में काम करने वाले मजदूर
  • नरेगा मजदूर
  • ईंट भटटे में काम करने वाले मजदूर
  • पत्थर तोड़ने वाले मजदूर
  • खान/खद्यान में काम करने वाले मजदूर
  • फाल्स सीलिंग वाले श्रमिक
  • मूर्ति बनाने वाले मजदूर
  • मछुवारा
  • रेजा
  • कुली
  • रिक्शा चालक
  • ठेले में समान बेचने वाले (वेंडर)
  • भेल पूरी वाला
  • चाय वाला
  • होटर में काम करने वाले नौकर/वेटर
  • रिसेप्शनिस्ट
  • पूछताछ वाले र्क्लक
  • ऑपरेटर
  • कोई भी दुकान में काम करने वाला नौकर
  • सेल्समैन
  • हेल्पर
  • ऑटो रिक्शा चलाने वाला
  • ड्राईवर
  • पंचर बनाने वाला
  • चरवाहा
  • डेयरी वाले
  • सभी पशुपालक
  • पेपर/अखबार बांटने वाला हॉकर
  • जाेमैटो के डिलीवरी बॉय
  • स्विगी के डिलीवरी बॉय
  • अमेजन के डिलीवरी बॉय
  • फिलीप कार्ड के डिलीवरी बॉय
  • कोरियर में काम करने वाले
  • नर्स
  • वार्डबॉय
  • आया
  • मंदिर के पुजारी

असंगठित कामगार कौन हैं?

ई-श्रम कार्ड योजना (e shram card yojana) के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जायेगा जिसमें कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित कामगार, स्व नियोजित कामगार या मजदूरी पाले वाला कामगार हैं, जिसमें संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी शामिल हैं जो ईएसआईसी (ESIC) या ईपीएफओ (EPFO) का सदस्य नहीं हैं या जो सरकारी कर्मचारी नहीं हैं ऐसे सभी लोग असंगठित कामगार की श्रेणी में आते हैं।

देश में 15 करोड़ से अधिक लोगों ने कराया ई-श्रम योजना के तहत रजिस्ट्रेशन – e Shram Card Online Registration 15.30 Crore Person

अभी तक ई-श्रम कार्ड के लिए देश भर में लगभग 15.30 करोड़ से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन करवा लिया हैं यानि ई-श्रम कार्ड बनवा लिया हैं। ई-श्रम कार्ड योजना (E-Shram Card) के तहत सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश से किये गये हैं। क्योंकि यूपी के मुख्यमंत्री माननीय योगी जी ने सभी ई-श्रम कार्ड वालों को 500 रूपये हर महिने देने की घोषणा की थी। यूपी में अभी तक लगभग 5 करोड़ लोगों ने अपना ई-श्रम कार्ड बनवा लिया हैं और पूरे देश की बात करें तो लगभग 15 करोड़ से ज्यादा श्रमिक/मजदूरों ने ई-श्रम पोर्टल पर जाकर अपना ई-श्रम कार्ड (UAN Card) बनवा लिया हैं।

e Shram Card Kaise Banaye – e-Shram Card Online Registration

दोस्तों अगर आप भी ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप किसी भी CSC सेन्टर, ईमित्र, जन मित्र, लोक सेवा केन्द्र या सायबर कैफे पर जाकर श्रम कार्ड को बनवा सकते हों। अगर आप खुद ही अपना श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से बना सकते हों। इसके लिए सबसे पहले आपको श्रम पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने ई पोर्टल का डेशबोर्ड ओपन हो जायेगा।

  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना हैं, वो ही मोबाइल नम्बर डाले जो आपके आधार कार्ड के साथ लिंक हो।
  • उसके बाद नीचे कैप्चा कोड़ डाले।
  • Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) है तो यस या नो करें
  • Employees’ State Insurance Corporation (ESIC) है तो यस या नो करें
  • उसके बाद लॉस्ट में Send OTP पर क्लिक करें।
e Shram Card Kaise Banaye

Online Registration e-Shram Card

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा उसमें आपसे ओटीपी पूछा जायेगा, ओटीपी आपके मोबाइल पर आया है वो ही डाले। उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म ओपन हो जायेगा। इसे आपको सावधानी से भरना होगा और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हों वैसे जरूरी नहीं हैं। लास्ट में आपको UAN Card मिल जायेगा इसे आपको प्रिन्ट करना हैं और अपने पास ही रखना हैं। याद रखे UAN Card दिखने के बाद आपको कम्पलीट रजिस्ट्रेशन वाले बटन पर भी क्लिक करना हैं।

FAQ’s ई-श्रम कार्ड योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल

ई-श्रम योजना का लाभ किसे मिलेगा?
ई-श्रम योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को मिलेगा।

e Shram Yojana Official Website?
ई-श्रम योजना की ऑफिशियल साइट – https://eshram.gov.in/

ई श्रमिक कार्ड योजना को कौनसे राज्य में शुरू किया गया हैं?
e Shram Card Yojana को देश में सभी राज्यों के लिए चालू किया गया हैं।

आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो ई श्रम कार्ड बनेगा या नहीं?
यदि आप श्रमिक हो और आप ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते हों तो तो आपको अपने नजदीकी सीएससी केन्द्र (CSC/SSK) पर जाकर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के माध्यम से अपना ई श्रम पंजीयन करवा सकते हों।

ई श्रमिक कार्ड योजना को कब शुरू किया गया था?
e-Shram कार्ड योजना को 26 अगस्त 2021 को देश के मजदूरों के लिए शुरू किया गया था।

ई श्रमिक योजना में कितने रूपये तक का बीमा का लाभ दिया जाता हैं?
ई श्रम कार्ड पर 2 लाख रूपये तक बीमा प्रदान किया जाता हैं।

FAQ’s of e Shram Card Kaise Banaye

e Shram Helpline Number इ श्रम हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?
e Shram Helpline Number ई-श्रम कार्ड योजना का हेल्पलाइन नम्बर 14434 हैं आप नम्बर पर कॉल करके अपनी समस्या के बारे में पूछ सकते हों।

श्रमिक कार्ड और ई श्रमिक कार्ड क्या एक ही योजना हैं?
नहीं श्रमिक कार्ड और ई श्रमिक कार्ड अलग-अलग प्रकार की योजनाऐं और लाभ भी अलग-अलग ही मिलता हैं।

ई-श्रम कार्ड किसका बनेगा?
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी प्रकार के कामगारों/मजदूरों/श्रमिकों का ई-श्रम बन सकता हैं।

ई श्रमिक कार्ड (e-shram card) के फायदे क्या हैं?
सरकार आने वाले समय में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ e Shram Card के माध्यम से देगी और अभी फिलहाल यूपी सरकार सभी ई श्रम कार्डधारियों को 500 रूपये हर महिने दे रही हैं जिसकी दो किस्तें यानि 1000 रूपये एक साथ दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *