एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना – ऑनलाइन आवेदन, Training And Toolkit Yojana Online Apply
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना : इस योजना के तहत जनपद विशेष हेतू चिन्हित उत्पाद से संबंधित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राफ्ट की बेसिक एवं एडवांस प्रशिक्षण तथा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण अलग – अलग संस्थाओं के माध्यम से प्रदान कराया जाएगा। इस योजना की शुरूआत ऐसे कामगार जिन्हें कोई ना – कोई काम में दक्षता हासिल कर रखी हैं उन कुशल कामगारो से प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए की गई हैं। जिससे कामगारो को स्वयं का रोजगार मिल जाएगा और अपनी जरूरतो को आसानी से पूरा कर सकेगे। ऐसा सरकार राज्य को आगे बढानें के उद्देश्य से भी कर रही हैं। क्योंकि ऐसा करने से बेरोजगार कामगारो को रोजगार मिल जाएगा जिससे बेरोजगारी भी कम होंगी तथा साथ ही राज्य में रोजगार के अवसर भी बढेंगे।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी देंगे जिससे आप भी इसका लाभ ले सके।
नया अपडेट
मुख्यमंत्री जी ने एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत दक्षता, उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, कौशल विकास व टूलकिट वितरण के कार्यक्रमो को केंन्द्रीय योजनाओ व तकनीकी संस्थाओ से जोडने के निर्देश दिए हैं। ताकि इससे जूडे लोगो को प्रोत्साहन मिलेंगा व उद्योगो का विकास होगा। मुख्यमंत्री जी का कहना हें कि जब लोगो को विकास होगा तभी ” आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकेगा। इसके तहत अब तक 41 हजार 472 हस्तशिल्पियो व उद्यमियो को प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। इसके साथ ही 39 हजार 73 टूलकिट भी बांटे जा चूके हैं।
ओडीपी के तहत परंपरागत उद्योग व क्षेंत्र विशेष के उत्पादो को प्रोत्साहन मिलने से ”वोकल फोर लोकल” अभियान को बल मिलेंगा।
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना
यह योजना कामगारो को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए चलाई गई हैं।

इसके तहत कुशल कामगारो के द्वारा अकुशल कामगारो को प्रशिक्ष्ण दिलाया जाएगा। इसके लिए सरकार प्रशिक्षण लेने वाले को 200 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से प्रदान करेगी। क्योंकि इस समय कोरोना के कारण सम्पूर्ण कार्य प्रक्रिया अस्त व्यस्त हुई पडी हैं। ऐसे में यदि कामगार को प्रशिक्षण के तहत रूपया भी मिलेगा और उसे प्रशिक्षण भी प्राप्त होगा तो ये उन सभी के लिए खुशी की बात हें। इन कामगारो को सरकार प्रशिक्षण के साथ – साथ टूलकिट भी प्रदान करेगी। सरकार अपने राज्य की उन्नति व बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं।
हम इसकी पात्रता आवेदन प्रक्रिया व अन्य सभी जानकारी के बारे में नीचे जानेंगे।
प्रशिक्षण
- इसके तहत जिस का चयन किया जाएगा उसे 10 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- यह प्रशिक्षण कौशल व उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण होगा।
- प्रशिक्षण चयनित लाभार्थी को निशुल्क प्रदान किया जाएगा जोकि अनावासीय होगा।
- प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षाणार्थी को 200 रूपए मानदेंय के रूप में मिलेंगे।
प्रशिक्षणार्थी की पात्रता
इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षणाार्थी की पात्रता भी निर्धारित की गई हैं। जिसे पूरा करने पर ही प्रशिक्षाणाार्थी को इसका लाभ प्राप्त होगा।
- आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
- उत्तरप्रदेंश का मूलनिवासी होना चाहिए।
- इसमें शैंक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नही हैं।
- आवेदनकर्ता ने पिछले 2 वर्ष के अन्तर्गत केन्द्र सरकार या प्रदेंश सरकार के द्वारा
- किसी भी योजना के तहत टूलकिट का लाभ नही लिया हो।
- इसमें आवेदक के परिवार(पति या पत्नी) को केवल एक बार ही लाभ दिया जाएगा।
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना आवेदन
इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना हैं जिसे आप इस प्रकार कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको विभाग की अधिकारिक साइट पर जाना हैं।
- अब आपके सामने एक पेंज खुलेंगा जिसमें एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना लिखा दिखाई देंगा।
- वही उसके नीचें की तरफ कई Option होगे उनमें से आवेदन करे पर क्लिक करना हैं।
- यहा क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेंज खुलेंगा।जैंसा कि नीचे ईमेंज में दिखाया गया हैं।

- जिसमें आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आप से इसमें योजना, नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, माेबाईल नम्बर, ईमेल व राज्य, जिला आदि भरने हैं।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक करना हैं।
आवेदन की स्थिति जाने
आपको आवेदन करना तो बता दिया हैं अब हम आपको बताएगे कि आवेदन की स्थिति कैंसे देंख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक साइट पर जाना होगा। वहा आपको नीचें ईमेंज में दिखाया जैंसे Option दिखाई देगे।

इसमें आपको जो आवेदन स्थिति का Option दिखाई दे रहा हैं। उसके नीचे आपसे आवेदन संख्या पूछी गई हैं। इसमें आपको आपकी आवेदन संख्या भरनी हैं। आवेदन संख्या भरने के बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के Option पर क्लिक करना हैं। इस प्रकार आप अपनी आवेदन स्थिति आसानी से देंख सकते हैं।
इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप संबंधि विभाग या इसकी अधिकारिक साइट पर देंखे।
श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश |
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन |
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश |
चिकित्सा सुविधा योजना – श्रमिको को मिलेगे 4000 रूपए |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी |