वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें – Electoral Roll Voter List All States

वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें -Electoral Roll Voter List All States, New Voter list, मतदाता सूची

वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें: आज हम आपको बतायेगें क‍ि नई की वोटर लिस्‍ट डाउनलोड कैसे करें। जो तरीका बता रहे है उससे आप भारत देश में चाहे कही के भी न‍िवासी हो क‍िसी राज्‍य के न‍िवासी हो आप घर बैठे अपनी नईवोटर लिस्‍ट डाउनलोड सकते। दोस्‍तो चुनाव चलते रहते है और अब आगे वार्ड पाषर्द के चुनाव आने वाले और सरपंच के चुनाव भी आयेगें। ऐसे में दोस्‍तों वोटर लिस्‍ट की जरूरत होती है।

हर साल लोग 18 साल के हो रहे है तो वो अपना नाम भी वोटर लिस्‍ट में जुडवाते है यानि पहचान पत्र बनवाते है, लेकिन उनकों पता नहीं होता क‍ि नाम जुडा है या नहीं, तो दोस्‍तो आप बताये तरीके से अपनी वोटर लिस्‍ट ल‍िस्‍ट यानि वोटर लिस्‍ट में अपना देख सकते हो। वोटर लिस्‍ट के साथ आपको अपना मतदाता पहचान पत्र के नम्‍बर भी द‍िख जायेगें। दोस्‍तो कई बार ऐसा भी होता है क‍ि आपका मतदाता पहचान पत्र कही खो जाता है या कहीं ग‍िर जाता है तो ऐसे में आपको मतदाता पहचान पत्र के नम्‍बर भी नहीं होते है तो आप बताये गये तरीके से अपना मतदाता पहचान नम्‍बर भी पता कर सकते हो।

वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें - Electoral Roll Voter List All States

ऑनलाइन डाउनलोड करें नई वोटर ल‍िस्‍ट

वोटर लिस्‍ट आप अपने मोबाइल फोन पर भी डाउनलोड कर सकते हो और कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप पर भी डाउनलोड कर सकते हो। वोटर ल‍िस्‍ट डाउनलोड करने के आपको यहां क‍िल्‍क करें करना होगा। जैसे ही आप साइट ओपन करोगेे तो आपको कुछ नीचे दी गई इमेज की तरह पेज द‍िखाई गई साइट की तरह द‍िखेगा।

वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें

अब आपको Download Electoral Roll PDF जो हमने गोला लगाकर रखा है इस पर क‍िल्‍क करना होगा, उसके बाद आप साइट के अन्‍दर चले जाओगे। अब आपको अपना स्‍टेट यानि अपना राज्‍य जंहा भी ज‍िस राज्‍य में आप न‍िवास करते हो वो आपको सलेक्‍ट करना होगा और फ‍िर GO बटन पर क‍िल्‍क करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा ज‍िसमें आपको अपना अपना ज‍िले का नाम और व‍िधानसभा क्षेत्र चुनना होगा। कुछ इस तरीके से जो नीचे स्‍क्रीन पर द‍िखाया गया है।

वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें

अब आपको अपने ज‍िला चुनना होगा उसके बाद राइट साइड में व‍िधानसभा क्षेत्र चुनना होगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो आपको ग्रामीण और शहर से हो तो शहर में कुछ ग्रामीण या शहर चुनना होगा। उसके बाद आपकी एक बडी सी ल‍िस्‍ट द‍िखाई देगी। इस ल‍िस्‍ट में आपको अपना मतदान केन्‍द्र यानि बूथ पोल होता है जहां आप वोट डालने जाते हो, कोई स्‍कूल या सरकारी ऑफिस यह सभी नाम आपके सामने होगें, और सामने पता भी होगा। फ‍िर आपको साइड में VIEW/PRINT का ओप्‍शन द‍िखाई देगा जो भी आपका पता है उसके सामने आपको उस पर क‍िल्‍क करना होगा।

वोटर लिस्‍ट में नाम कैसे देखें

फ‍िर आपके सामने एक कैप्‍चा कोड आयेगा जो कोड उपर की तरफ द‍िखाया गया है उसी टाइप करना होगा और Verify & Download पर क‍िल्‍क करना होगा।

अब आपके सामने एक बडी सी ल‍िस्‍ट ओपन हो जायेगी। न‍िर्वाचक नामावली बस आपको इस ल‍िस्‍ट में अपना ढूंढना होगा यानि आपकी पूरी वोटर लिस्‍ट डाउनलोड हो जायेगी। आप आसानी से अपना नाम व अपने परिवार का नाम और अपने आस पास के लोगों का नाम भी देख पाओगे। ज्‍यादा जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर ही जाना होगा।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *