फार्म मशीनरी बैंक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – Farm Machinery Bank Yojana

फार्म मशीनरी बैंक योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – Farm Machinery Bank Yojana, kisan Yojana ,किसान योजना, कृषि यंत्र योजना, किसान मशीनरी योजना, किसानों के लिए सरकारी की नई योजना

प्‍यारे साथियों का जैसा कि हम सभी जानते हैं कि देंश में सभी प्रकार की योजनाओं के माध्‍यम से लोगो को लाभान्वित किया जाता हैं। देंश के किसानो को खेती के लिए उपकरण उपलब्‍ध कराने से लेकर उन्‍हें आर्थिक सहायता प्रदान करने तक की योजनाए चलाई हुई हैं। जिनका लाभ लाभार्थी को आवेदन करने पर दिया जाता हैं। कृषि उपकरणो से संबंधित ऐसी ही एक योजना की हम बात करेगे। जिसका लाभ किसान के अलावा भी ले सकते हैं। इस योजना का नाम हैं (Farm Machinery Bank Yojana) ”फार्म मशीनरी बैंक योजना”। आपको हम इस आर्टिकल के माध्‍यम से बताएगे कि यह योजना क्‍या हैं इसका लाभ कैसे व किसको मिलेगा। यह योजना केन्‍द्र सरकार द्वारा चलाई गई हैं। जिसका लाभ देश के सभी राज्‍यों के लाेगो को दिया जाएगा।

इस योजना के बारे में जानने के लिए आप इस पोस्‍ट काे नीचे तक पढते रहे।

फार्म मशीनरी बैंक योजना

इस योजना को किसान के अलावा अन्‍य लोग भी शुरू कर सकते हैं। इस योजना को शुरू करने के लिए सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी। गांव में कोई भी व्‍यक्ति फॉर्म मशीनरी बैंक खोल सकता हैं। इसे शुरू करने के लिए सरकार कुल लागत का 80% हिस्‍सा देगी। बाकी 20 प्रतिशत लागत आवेदक द्वारा वहन की जाएगी। याेजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी कम से कम 10 लाख रूपए से लेकर अधिकतम 1 करोड रूपए तक दी जाएगी। लाभार्थी को एक मशीनरी पर 3 वर्ष में एक बार ही सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जबकि 1 वर्ष में लाभार्थी तीन अलग -अलग मशीनरी पर सब्सिडी ले सकता हैं।

इसके लिए आवेदन करने के लिए अधिकारिक पोर्टल व मोबाईल एप भी शुरू किया गया हैं।

Highlights of Farm Machinery Bank Yojana

योजना का नामफार्म मशीनरी बैंक योजना (Farm Machinery Bank Yojana)
लाभसब्सिड़ी के रूप में लाभ
उद्देश्यकिसानों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाना
लाभार्थीदेश के किसान
ऑफिशियल साइटagrimachinery.nic.in

Benefits of Farm Machinery Bank Yojana/लाभ

जैंसा कि हम सभी जानते हैं कि किसान भाईयों को खेती करने में बहुत मेहनत करनी होती हैं। लेकिन उसके बदले उसे बहुत कम लाभ मिलता हैं। यहा तक कि कई बार उसे लागत की कुल रकम भी नही मिलती हैं। यानि उसे नुकसान उठाना पडता हैं। लेकिन अब केन्‍द्र सरकार ने किसानो को खेती करने में आसानी हो इसके लिए उपकरण योजना चलाई हैं। जिसे फॉर्म मशीनरी बैंक योजना के नाम से जाना जाता हैं। इस योजना के तहत किसानो को किराए पर कृषि उपकरण प्रदान किए जाएगे। जिससे उन्‍हें खेती करने में आसानी होगी। क्‍योकि सभी किसान तो कृर्षि उपकरण नही खरीद सकते हैं।  इसलिए वो इस योजना के तहत किराए पर उपकरण ले सकेगे। किसान के अलावा भी इस योजना को शुरू कर सकते हैं। 

इस योजना को शुरू करने के लिए सरकार सब्सिडी भी प्रदान करेगी।

फार्म मशीनरी बैंक योजना का चरण

इस योजना को अलग – अलग राज्‍यों में अलग – अलग चरणों में शुरू किया जाएगा। इसके पहले चरण में इसे राजस्‍थान में शुरू किया जाएगा। राज्‍य के सभी किसान भाईयों को इसमें शामिल किया जाएगा। इसमें सबसे पहले प्राथमिकता छोटे किसानो को, महिलाओं को, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व बीपीएल परिवार के सदस्‍य को दी जाएगी। आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हाेनी चाहिए। इसके आवेदन करने के लिए सरकार ने अधिकारिक पोर्टल व मोबाईल एप जारी किया हैं, जिसके तहत आप इसका आवेदन कर सकेगे।

किसानो को 2021 में इस योजना का लाभ लेने के लिए फ्रेश फॉर्म भरना होगा।

फार्म मशीनरी बैंक योजना दस्‍तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति पमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मशीनरी के लिए बिल की काॅपी

Farm Machinery Bank Yojana Online Apply

फार्म मशीनरी बैंक योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसके लिए आवेदन करना होगा आवेदन के लिए आपको इसकी अधिकारिक साइट पर जाना होगा। आप नीचे बताऐ गए तरीके को फोलो कर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं :-

  • आपको इसका आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक साइट पर जाना हैं।
  • आपके सामने पेंज खुलेगा जिसमें आपके सामने कई Option दिखाई देगे।
  • जिनमें से आपको Direct Benefit Transfer In Agriculture Mechanization पर क्लिक करना हैं।
फार्म मशीनरी बैंक योजना

आपके सामने नीचे दिखाई ईमेज जैंसा पेंज खुलेंगा जिसमें Registration पर क्लिक करना हैं।

फार्म मशीनरी बैंक योजना
  • यहा क्लिक करने पर आपको ईमेज में दिखाए गए जैंसे चार Option दिखाई देगे।
  • Farmer, Manufacturer, Entrepreneur, Societies/SHG/FPO इनमें से आपको अपनी कैंटेगिरी के अनुसार चुनना है।
  • ये चुनने के बाद आपके सामने रजिस्‍ट्रेंशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • उसमें आपसे जो भी जानकारी पूछी गई हैं उसे सावधानीपूर्वक भरे।
  • इसके साथ आपको सभी दस्‍तावेंज अपलोड करने हैं।
  • लास्‍ट में आपको Submit के Option पर क्लिक करना।

इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। आपको लास्‍ट में एक Refrence नंबर मिलेगा। जिसे आप अपने पास संभाल कर रख ले। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक साइट पर देंखे।

यह भी पढ़े

गाय भैंस का बीमा कैसे करवाये
Kisan Credit Card – केसीसी पर कैसे मिलेगा लाखों का फायदा
किसानों को मिल रहे है 10000 रूपये प्रति एकड़ – राजीव गांधी किसान न्‍याय योजना
राजस्थान तारबंदी योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म
सौर कृषि आजीविका योजना राजस्थान 2022 आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कैसे करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top