Free Scooty Yojana Rajasthan – देवनारायण छात्रा स्‍कूटी योजना

Free Scooty Yojana Rajasthan – देंवनारायण छात्रा स्‍कूटी योजना 2022, Free Scooty Online Apply

देवनारायण छात्रा स्‍कूटी योजना : सरकार लडकियो को आगे लाने व उन्‍हें प्रोत्‍साहन करने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन करती हैं। लडकियों को पढाई के क्षेंत्र में आगे लाने के लिए सरकार ने ऐसी ही एक योजना की शुरूआत कर रखी हैं। जिसका नाम हैं देवनारायण छात्रा स्‍कूटी वितरण योजना (Rajasthan Free Scooty Yojana)। इस योजना के तहत छात्राओं को स्‍कूटी प्रदान की जाती हैं। जिसके लिए कुछ निर्धारित मापदंड तय किए गए हैं। जो उन्‍हें पूरा करती हैं उन छात्राओं को इसका लाभ दिया जाता हैं। यह योजना राजस्‍थान सरकार द्वारा चलाई गई हैं जिसका लाभ भी राजस्‍थान की छात्राओं को ही दिया जाएगा। इसके तहत जो लडकिया 12वीं में 75% या इससे अधिक नम्‍बर लाने पर स्‍कूटी फ्री प्रदान की जाती हैं।

इस पोस्‍ट के माध्‍यम से हम आपको स्‍कूटी के लिए आवेदन करना व इसके लिए पात्रता और सभी जानकारी बताएगे।

दिव्यांग योजना राजस्थान – विशेष योग्यजन लोगों के लिए 8 बड़ी सरकारी योजनाएं
श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान
नवजात शिशु सुरक्षा योजना
ई धरती गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान
वोटर लिस्ट डाउनलोड राजस्थान 2022

Free Scooty Yojana Rajasthan

इस योजना के तहत सरकार छात्राओं को प्राेत्‍साहन के लिए स्‍कूटी प्रदान करती हैं। जो छात्राए 12 वी कक्षा में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्‍त करते हैं तो उन्‍हें इसका लाभ प्रदान किया जाता हैं। छात्रा को 12वीं कक्षा के बाद निरन्‍तर अध्‍ययन करते रहने पर ही इसका लाभ दिया जाएगा। पढाई छोंडने पर इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा। इसमें 1000 छात्राओं को शामिल किया जाता हैं। तथा बाकी को ग्रेंजूएशन में 10,000 व पोस्‍ट ग्रेंजूएशन में 20,000 रूपए की राशि प्रदान की जाती हैं।

Free Scooty Yojana Rajasthan

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी छात्रा को आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद ही उसे इसका लाभ मिल सकेगा।

देवनारायण छात्रा स्‍कूटी योजना का उद्देश्‍य

हम यह तो सभी जानते हें कि देंश में लडकियो की स्थिति को सुधारने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता हैं।

राज्‍य में पिछडें वर्ग में आने वाली वे छात्राए जो 12वी में अच्‍छें अंको से उत्‍तीर्ण होती हैं उन्‍हें आर्थिक व वाहन सहायता प्रदान करना हैं।जिसका लाभ लडकियों को अनेक प्रकार से दिया जाता हैं। इसी प्रकार अलग – अलग राज्‍यों में भी अलग – अलग योजनाओं के माध्‍यम से लडकियों को प्रोत्‍साहित किया जाता हैं। लडकियों को आगे बढने व उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए ऐसी योजनओं की शुरूआत की जाती हैं। जिससे वो प्रोत्‍साहित होकर शिक्षा व अन्‍य सामाजिक क्षेंत्रो में आगे बढने के लिए प्रोत्‍साहित होती हैं। लडकिया नियिमित रूप से पढाई करेगी तभी उन्‍हें ऐसी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा इससे उनकी पढाई में निरन्‍तरता बनी रहेगी व लडकियों का शिक्षा का स्‍तर बढेंगा।

जरूरी दस्‍तावेज

  • लाभार्थी छात्रा के पास पिछली कक्षा के पास होने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आवेदिका की पासपोर्ट साइज फोटो
  • अगले शैंक्षिक सत्र में प्रवेंश की रसीद

पात्रता

  • राजस्‍थान की मूलनिवासी हो।
  • योजना का लाभ पिछडें वर्ग जैंसे गाडिया लौहार, रेबारी व अति पिछडें वर्ग की छात्राओं को दिया जाएगा।
  • अविवाहित, विधवा, परित्‍यकता छात्राओं को भी इसका लाभ दिया जाएगा।
  • 12वी के बाद नियमित पढाई करने पर ही दिया जाएगा।
  • परिवार की आय 2 लाख रूपए वार्षिक से अधिक नही होनी चाहिए।

Free Scooty Yojana Rajasthan Online Apply

इस योजना का लाभ लेने के लिए जो छात्राए पात्रता रखती हैं वो इसके लिए आवेदन कर सकती हैं जिससे उन्‍हें इस योजना का लाभ मिल सके। आप नीचे बताए अनुसार इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्‍थान SSO की अधिकारिक साइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने पेंज खुलेंगा जिसमें Login व Registration के Option दिखाई देंगे।
  • इनमें से आपको Registration के Option को चुनना हैं।
  • अब आपके सामने फिर से एक और पेंज खुलेंगा जिसमें Citizen पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको Bhamashah, Aadhaar Card, Facebook, Google, Twitter लिंक पर क्लिक करके SSO ID Registration करना है।
  • अब आपको SSO ID व Password से SSO ID Login करना हैं।
  • इसके बाद आपको Scholarship के Option पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने एक और पेंज खुलेंगा जिसमें ‘Department Name’ के सेक्‍शन में ” देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण व प्रोत्‍साहन राशि योजना” पर क्लिक करना हैं।
  • यहा आपको कुछ जानकारिया भरनी हैं जैंसे शैंक्षिक वर्ष, प्रवेंश तारीख आदि भरकर Submit पर क्लिक करना हैं।

इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन
जन आधार कार्ड लिस्ट कैसे देखें
ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले
राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र अप्लाई ऑनलाइन
पालनहार योजना लिस्ट कैसे देखें
Mgnrega Yojana Job Card List Rajasthan 2022
Mukhyamantri Digital Seva Yojana Rajasthan : Free Smart Phone Yojana Rajasthan – महिलाओं को मिलेगें फ्री में स्मार्टफोन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top