Gaon ki Beti Yojana Online Registration – गॉंव की बेटी योजना में बेटियों को मिल रहे हैं 5000 रूपये

गॉंव की बेटी योजना में बेटियों को मिल रहे हैं 5000 रूपये – Gaon ki Beti Yojana Scholarship Online – Gaon ki Beti Yojana Online Registration – Gaon ki Beti Yojna MP Scholarship Last Date – Gaon ki Beti Yojana Form PDF Download – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मध्य प्रदेश की सरकार ने पढ़ने वाली लड़कियों के लिए एक खास प्रकार की योजना चलाई हुई हैं जिसके तहत जो लड़कियां गॉंवों में पढ़ाई करती हैं और वो भी हायर क्लास की पढ़ाई तो ऐसे में एम पी सरकार के द्वारा ऐसी बेटियों को 5000 रूपये की राशि दी जाती हैं। यह बेटियों को हर महिने के हिसाब से यानि 500 रूपये करके दी जाती हैं जो कि 10 महिने तक लगातार दी जाती हैं तो पूरे साल में यानि 10 महिने में 5 हजार रूपये की राशि जो कि एक प्रकार की छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में जानेगें कि यह लाभ आपको कैसे मिलेगा और इस स्कीम का आवेदन कैसे करना हैं।

गॉंव की बेटी योजना क्या हैं?

जैसा कि आपको पता हैं कि केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व बेटियों को आगे बढ़ने के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं ऐसे में ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी बेटियों के लिए गॉंव की बेटी योजना (Gaon ki Beti Yojana MP) चलाई जिसके तहत बेटियों को छात्रवृत्ति के रूप में 5000 रूपये की राशि दी जाती हैं।

इस स्कीम में 10 महिने तक पैसे दिये जाते हैं इस स्कीम को चलाने का मकसद बेटियों को पढ़ा लिखाकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना हैं क्योंकि आज भी लड़कियां जब पैदा होती हैं तो उन्हें हीन भावना की नजर से देखा जाता हैं और उन्हें पढ़ाया भी नहीं जाता हैं और फिर बाद में कम उम्र में ही यानि इन लड़कियों का बाल विवाह कर दिया जाता हैं।

Gaon ki Beti Yojana Online Registration - गॉंव की बेटी योजना में बेटियों को मिल रहे हैं 5000 रूपये

तो इस योजना से बेटियां अब पढ़ लिख पायेगी और समजा का नाम रोशन करेगी। गॉंव की बेटी योजना के अन्तर्गत जो लड़कियां गॉंवों की स्कूलों में ही पढ़ाई करती हैं और वह 12वीं कक्षा में अगर 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हो जाती हैं उसके बाद कॉलेज में एडमिशन ले लेती हैं तो ऐसी सभी बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा। आपको बता दे कि यह एक प्रकार प्रोत्साहन योजना हैं जिसमें आप इसके साथ-साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले सकती हैं।

गॉंव की बेटी योजना पात्रता

MP Gaon ki Beti Yojana का लाभ लेने के लिए आपको कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा।

  • लड़की गरीब परिवार से होनी चाहिए।
  • छात्रा गॉंव की निवासी होनी चाहिए।
  • लड़की गॉंव की स्कूल में ही पढ़ाई करनी चाहिए।
  • इसके अलावा मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
  • गॉंव की स्कूल से 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से पास होनी चाहिए।
  • उसके बाद उसे कॉलेज में भी एड़मिशन लेना जरूरी हैं।

Benefits of Gaon ki Beti Scheme

इस योजना के तहत आपको दो प्रकार से लाभ प्रदान किया जाता हैं:-

  • इस स्कीम के तहत बेटियों को 500 रूपये महिने के हिसाब से छात्रवृत्ति दी जाती हैं।
  • यह छात्रवृत्ति 10 महिने तक दी जाती हैं।
  • तो कुल मिलाकर 5000 रूपये का लाभ प्रदान किया जाता हैं।
  • इसके अलावा अगर छात्रा तकनीकि शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा में पढ़ाई कर रही हैं तो उसे 750 रूपये महिने दिये जाते हैं।
  • यह भी 10 महिने तक ही दिये जाते हैं।
  • तो कुल मिलाकर 7500 रूपये का लाभ एक साल में मिल जाता हैं।

कौनसे दस्तावेजों की जरूरत होगी

आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ कागजों की जरूरत होगी जिसमें

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • समग्र आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • करंट कॉलेज का रिकॉर्ड

Gaon ki Beti Yojana लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें

मध्य प्रदेश गॉंव की बेटी योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसे आप स्वयं भी कर सकते हों या फिर अपने नजदीक में सीएससी सेन्टर या जन सेवा केन्द्रों पर भी जाकर आवेदन करवा सकते हों।

  • आवेदन करने के लिए आपके पास समग्र आईडी होना चाहिए अगर नहीं हैं तो पहले Samagra Portal पर जायें और आईडी बना ले।
  • उसके बाद आपको मध्य प्रदेश के Scholarship Portal पर जाना हैं।
  • यहां आपको होम पेज पर Student Corner का ऑप्शन मिलेगा।
  • तो आपको Student Login पर क्लिक करके लॉगिन करना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने तीन फॉर्म आयेगें जिसमें से आपको गॉंव की बेटी योजना का आवेदन सलेक्ट करके आवेदन करना हैं।

तो इस प्रकार आप हर महिने 500 रूपये की छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हों ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में जाये या फिर ऑफिशियल साइट पर जायें।

Samagra Portalsamagra.gov.in
Gaon ki Beti Yojana Official Sitescholarshipportal.mp.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *