Girdawari Nakal Rajasthan e Dharti – ई धरती गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान – गिरदावरी रिपोर्ट राजस्थान – Rajasthan Girdawari Kaise Nikale – Girdawari Download Rajasthan – Girdawari Kya Hoti Hai – Girdawari Online Kaise Nikale – Rajasthan Girdawari Online – e Dharti Rajasthan Girdawari – Dhara Girdahari Rajasthan – खसरा गिरदावरी राजस्थान – धरा गिरदावरी राजस्थान – फसल गिरदावरी राजस्थान – ऑनलाइन गिरदावरी राजस्थान – गिरदावरी ऑनलाइन कैसे निकाले – राजस्थान गिरदावरी की नकल कैसे देखें – Apna Khata
कई बार हमें गिरदावरी रिपोर्ट यानि गिरदावरी की नकल की जरूरत होती हैं और इस गिरदावरी की नकल को निकलावने के लिए हमें तहसील और कचेहरी के चक्कर लगाने होते हैं और बहुत चक्कर लगाने के बाद भी कई बार हमें गिरदावरी की रिपोर्ट नहीं मिल पाती हैं तो आज हमने आपके लिए ऑनलाइन गिरदावरी नकल/रिपोर्ट कैसे निकाले (Rajasthan Girdawari Nakal Online Download) इसके लिए सोल्यूशन ढूंढ लिया हैं अब आप स्वयं ही बिना कहीं चक्कर लगाये अपने मोबाइल से ही राजस्थान की गिरदावरी की नकल निकाल सकते हों और इसका प्रिन्ट आउट भी निकलवा सकते हों।
गिरदावरी रिपोर्ट क्या होती हैं?
Girdawari Nakal आपके जमीन का रिकॉर्ड यानि आपके खेत में कौनसी फसल आपने लगाई हैं उसका लिखित में रिकॉर्ड गिरदावरी में होता हैं यह रिकॉर्ड जिस नकल में होता हैं उसे ही गिरदावरी कहते हैं। आपके खेत में कितने बीगा जमीन में फसल की उगाई आप कर रहे हैं इसकी रिपोर्ट पटवारी तैयारी करत हैं ताकि गिरदावरी से किसी भी किसान की जमीन में कौनसा बीज बोया गया हैं इसकी जानकारी भी आपको गिरदावरी की नकल से ही प्राप्त होती हैं वैसे तो आपको भी पता हैं ही कि आपने कौनसी फसल उगाई हैं लेकिन सरकारी कागजों में फसल की जानकारी लिखित में होती हैं और फसल की इसी लिखित रिपोर्ट को ही गिरदावरी नकल यानि गिरदावरी रिपोर्ट कहते हैं।
इसके अलावा आपकी फसल का रिकॉर्ड सरकार के पास होने से आपको ही फायदा होता हैं क्योंकि कई बार आपदा के कारण हमारी फसल खराब हो जाती हैं या फिर किसी और कारण से जैसे फसल खराब होना, फसल में आग लग जाना आदि बहुत से कारण होते हैं तो सरकार से मुआवजा लेने के लिए भी आपको गिरदावरी की नकल की जरूरत होती हैं तभी आपको सरकारी मुआवजा यानि सरकार से लाभ मिल पायेगा।
PM Shree Yojana: प्रधानमंत्री स्कुल फॉर राइजिंग इंडिया,14500 Schools Upgrade
जनधन खाता का बैलेंस कैसे चेक करें – Jan Dhan Khata Balance Check Kaise Kare
जमीन की गिरदावरी रिपोर्ट कैसे करवायें
प्यारे किसान भाइयों जब आप अपने खेत में फसल बोते हो यानि जब आप रबी और खरीब की की फसल बोते हों तो आपको भी अपनी जमीन की गिरदावरी करवानी चाहिए इससे आपको ही लाभ हाेता हैं। गिरदावरी की रिपोर्ट करवाने के लिए आपको अपने पंचायत के पटवारी के पास जाना होता हैं और अपनी फसल की जानकारी देनी होती हैं कि आपने कौनसी फसल बोयी हैं। यह गिरदावरी की रिपोर्ट आपको अपने खेत की जुताई के समय फसल बोने के बाद करवानी होती हैं। आपकी पंचायत का पटवारी भी हर वर्ष आपकी गिरदावरी की नकल/रिपोर्ट तैयार करता हैं यानि आपकी गिरदावरी की कागजों में और ऑनलाइन एन्टरी करता हैं।

वैसे तो पटवारी स्यंव ही आपकी गिरदावरी की एन्टरी कर देता हैं क्योंकि ज्यादातर किसान गॉव और जिले के हिसाब से ही सीजन की फसल बोता हैं लेकिन कई बार किसान गिरदावरी नहीं करा पाते हैं और पटवारी भी नहीं करता हैं और जब आपको जरूरत पड़ती हैं तो उसमें रिकॉर्ड नहीं होता हैं तो आप अपनी जमीन की गिरदावरी बाद में भी करवा सकते हों। इसके लिए आपको अपने तहसील में पंचायत में जाकर अपने गॉव की जमीन के रिकॉर्ड के बारे में बताना होता हैं और अपनी जमीन में कौनसी फसल उगाई हैं बताना होता हैं और फिर पटवारी भी आपकी फसल की रजिस्टर में ऑनलाइन फीड कर देता हैं और फिर आपकी गिरदावरी तैयार हो जाती हैं।
जमीन की गिरदावरी रिपोर्ट के लाभ
प्यारे किसान भाइयों अगर आप भी अपनी खेती वाली जमीन में रबी और खरीब की फसल बोते हों तो आपको अपनी गिरदावरी की रिपोर्ट (Girdawari Report) करवाना चाहिए। गिरदावरी करवाने से बहुत से लाभ किसानों को होते हैं।
- अगर आपको फसल का बीमा करवाना हैं तो आपको गिरदावरी की नकल की जरूरत होती हैं।
- खेत में फसल खराब हो जाती हैं तो आपको गिरदावरी की ही जरूरत होती हैं।
- जब अपना किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाते हैं तो इसमें आप अपनी गिरदावरी की नकल लगा सकते हों।
कई बार प्राकृतिक आपदा के कारण या फिर किसी कारण से आपके खेत में खड़ी फसल खराब हो जाती हैं तो आपको अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए गिरदावरी की जरूरत होती हैं और जब फसल का बीमा हो जाता हैं तो उसके बाद भी आपको फसल का मुआवजा लेने के लिए गिरदावरी की रिपोर्ट/नकल की जरूरत होती हैं।
Girdawari Nakal Rajasthan e Dharti
अगर आपने अपनी खेती वाली जमीन की गिरदावरी करवा रखी हैं तो आपको बहुत से लाभ मिलते हैं जैसे:-
- नागरिकों को वर्तमान समय भी भूमि के मालिक के रिकॉर्ड के बारे में पता लग सकता हैं।
- नागरिक और सरकारी अधिकारियों के बीच इंटरुेस को कम करेगी।
- गिरदावरी करवाने से जमीन का इंश्योरेंस के साथ जमीन की पासबुक भी जारी करने में सुविधा मिल पाती हैं।
- जमीन के रिकॉर्ड का पता होने से सरकारी कार्यक्रमों के लिए भी पात्रता की जानकारी मिल पायेगी।
- जमीन की ऑनलाइन जानकारी होने से आपकी जमीन के आधार का प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन उपलब्ध होगें।
- गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन होने से आप जमीन बेचने पर धोखाधड़ी से भी बच सकते हों।
जमाबन्दी/गिरदावरी रिपोर्ट/नकल (महत्वपूर्ण बातें)
- गिरदावरी/जमाबन्दी नकल या फिर रिपोर्ट आप अपने नजदीकी ईमित्र केन्द्र या अटल सेवा केन्द्र पर भी जाकर निकलवा सकते हों।
- अपने खेत की गिरदावरी/जमाबन्दी की रिपोर्ट की नकल आप अपने पंचायत के हल्का पटवारी के पास जाकर भी निकलवा सकते हों।
- जमीन की गिरदावरी निकलवाने के लिए आपको खेत की जमीन के खसरा नम्बर/खाता नम्बर का पता होना चाहिए।
- खसरा/खाता नम्बर के साथ आपको अपने यह भी पता होना चाहिए कि आपकी जमीन तहसील के कौनसे गॉंव में हैं और जमीन किसके नाम से हैं।
राजस्थान ऑनलाइन गिरदावरी रिपोर्ट/ Girdawari Nakal Rajasthan e Dharti
तो किसान भाइयों अगर आपकों भी अपने खेती वाली जमीन की गिरदावरी की रिपोर्ट यानि नकल की जरूरत हैं तो आप अब खुद ही ऑनलाइन गिरदावरी की नकल निकाल सकते हों। आप चाहे राजस्थान में किसी भी जिले से या फिर गॉंव से हो आप आसानी से अपनी गिदरावरी की रिपोर्ट निकाल सकते हों। Girdavari Report/Nakal आप कम्प्यूटर/लैपटॉप से तो निकाल ही सकते हों और इसके अलावा आप अपने मोबाइल फोन से भी ऑनलाइन Girdawari Report Nakal कॉपी निकाल सकते हों।
- राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट/नकल निकालने के लिए सबसे पहले आपकों Girdawari की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
- अब आप राजस्थान की धरा की साइट पर आ जाओगें।
- यहां आपको चार से पांच ऑप्शन दिखाई देगें जिसे आपको एक-एक करके सलेक्ट करना हैं।
- Rajasthan Girdawari Report/Nakal Online निकालने के लिए या देखने के लिए सबसे पहले आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
- उसके बाद आपको अपनी तहसील (Block) सलेक्ट करनी हैं।
- अब आपको अपने गॉंव का चयन करना हैं।
- अगले वाले कॉलम में आपको फसल और सम्वत का चयन करना हैं (रबी-2076, खरीफ-2075, रबी-2075, जायद-2075, खरीफ-2076, रबी-2076) कुछ इस तरह से आयेगें।
- अब आपको जमीन के खाते का चयन करना हैं।
- लॉस्ट में आपको आगे बढ़े के बटन पर क्लिक करना हैं।

e Dharti Girdawari Download Rajasthan
उपर बताये गये सभी ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद आगे बढ़े बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नीचे एक टेबल टाइप का कुछ ऑप्शन आयेगा।
- अब आपके सामने कुछ नये ऑप्शन आयेगें।
- यहां आपको राइट साइड में डाउनलोड़ का बटन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं। (राजस्थान की गिरदावरी नकल/रिपोर्ट डाउनलोड)
- राजस्थान गिरदावरी डाउनलोड करने के बाद अब गिरदावरी की पीडीएफ (Rajasthan Girdawari Report PDF Download) डाउनलोड हो जायेगी।
बस यहीं आपकी जमीन की गिरदावरी की नकल/रिपोर्ट हैं। इसमें आपको अपनी जमीन का पूरा ब्यौरा मिल जायेगा।
- काश्तकार का विवरण में जमीन किसके नाम से हैं उसका नाम
- जमीन का खसरा नम्बर
- जमीन का क्षेत्रफल (कितने हैक्टेयर जमीन है)
- भूमि की किस्म
- सिंचाई स्त्रोत तरीके सहित
- कौनसी फसल आपने उगाई हैं या फिर बोयी हैं उसका नाम
- आपकी फसल सिंचित हैं या फिर असिंचित हैं उसकी जानकारी

धरा गिरदावरी हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बर
प्यारे दोस्तों अगर धरा की साइट से अपनी खेती वाली जमीन की गिरदावरी की रिपोर्ट/नकल (e Dharti Girdawari Rajasthan) देख रहे हैं और आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं तो धरा वेबसाइट पर आपको हेल्पलाइन नम्बर भी मिल जायेगें आप इन नम्बरों पर भी सम्पर्क कर सकते हों।
- 8005899843
- 8005899842