गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान – Girdawari Report Rajasthan

गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान – Girdawari Report Rajasthan, जमाबन्‍दी नकल ऑनलाइन, राजस्‍थान गिरदावरी नकल कैसे निकाले, गिरदावरी रिपोर्ट कैसे देखें

Girdawari Report Rajasthan: आजकल डिजिटल दूनिया ने सभी के कार्यो को आसान कर दिया हैं। हम सभी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन देंख सकते हैं। जिससे हमें हमारे कार्यो में आसानी होती हैं। हम सभी बिना समय बर्बाद करे ही अपने कार्यो को आसानी से निपटा लेते हैं ऐसे ही जमीन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जैंसे जमाबंदी/ नकल आदि आसानी से घर बैंठे देंख सकते हैं। किसान को जमीन से संबंधित जानकारी लेने के लिए सरकारी कार्यालय नही जाना पडता।

पहले किसानो को जमीन गिरदावरी के लिए पटवारी के पास चक्‍कर काटने पडतें थें। लेकिन अब ऐसा नही हैं, किसान या जमीन मालिक अपनी जमीन की गिरदावरी घर बैंठे निकाल सकता हैं। इसके लिए आपको नेट की आवश्‍यकता होगी, जिससे आप अपने मोबाइल पर फसल व जमीन की गिरदावरी निकाल सकते हैं। यदि आपके पास कम्‍प्‍यूटर या लपटॉप हैं तो उसमें भी आप ये निकाल सकते हैं। आपको इसके लिए बस गिरदावरी रिर्पोट कैंसे निकालते यह आना जरूरी हैं। जोकि हम आपको इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आसानी से देंखना बताएगे। इसमें हम आपके बताएगे की आप कैंसे अपनी गिरदावरी की नकल निकाल सकते हैं।

गिरदावरी ऑनलाइन राजस्‍थान

जैंसा कि आप सभी को पता हैं हम घर बैंठे अपनी गिरदावरी देंख सकते हैं। ऑनलाइन गिरदावरी देंखने का ऑनलाइन तरीका हमने आपको नीचे इस पोस्‍ट में बताया जिसके माध्‍यम से आप अपनी गिरदावरी देंख सकते हैं। हम आपको यहा जानकारी दे रहे हैं कि समय – समय पर विभाग की साइट पर बदलाव होते रहते हैं जिससे साइट पर कई Option बदल दिए जाते हैं जिससे आपको लिस्‍ट देखने या किसी भी चीज की जानकारी देखना मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे ही हम आपको बता दे की राजस्‍थान में गिरदावरी देखने के लिए पहले आपको अधिकारिक साइट पर जाकर 8 वें नंबर के Option पर क्लिक करना होता था लेकिन अब आपको Girdawari का Option 48 वें नंबर पर मिलेगा।

बाकी आगे पहले वाला ही तरीका फोलो करना होगा जोकि नीचे आसान भाषा में बताया गया हैं।

जमाबन्‍दी नकल कैसे निकाले

गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान: अगर आप राजस्‍थान के रहने वाले हो और आपको अपने जमीन की गिरदावरी नकल की जरूरत है तो अब आपको कही पर भी भटकने की जरूरत नहीं हैं। ही हां दोस्‍तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आये जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपनी फसल या जमीन की गिरदावरी की नकल निकल सकते हों। बस आपके पास इन्‍टरनेट होना चाहिए। आप गिरदावरी की नकल मोबाइल से भी निकल सकते हो और कम्‍प्‍यूटर, लैपटॉप से भी निकाल सकते हों। बस आपको हमारे बतायेनुसार निर्देशों को फोलो करना हैं।

Girdawari Report Rajasthan Online – गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान

यदि आप Girdawari Report Rajasthan ऑनलाइन निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारें बताए अनुसार करे:

  • सबसे पहले हम इसकी अधिकारिक साइट पर जाएगे।
  • आप यहा से भी सीधें विभाग की अधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।
  • आपको नीचें दिखाई गई ईमेंज जैंसा पेंज दिखाई देगा। 
  • उसमें आपको नीचे की औंर चलना हैं जहा अब आपको 48 नंबर पर Girdawari का option दिखाई देगा।
  • उस Option पर आपको क्लिक करना हैं।
  • पहले ये Option 8 वे नंबर पर आता था लेकिन अब यह Option 48 नंबर पर कर दिया गया हैं।
गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान - Girdawari Report Rajasthan
  • GIRDAWARI पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे ईमेंज जैंसा पेंज खुलेंगा।
गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान - Girdawari Report Rajasthan
  • उसमें गिरदावरी की नकल के लिए आपको कई Option भरने हैं।
  • आनलाइन गिरदावरी की नकल निकालनें के लिए उसमें पूछी गई जानकारी भरनी हैं।
  • इसमें सबसे पहले आपको अपना स्‍वयं का जिला चुनना होगा।
  • जिलें के बाद आपको अपनी तहसील चुननी हैं।
  • इसके बाद खुद का गांव सलेक्‍ट करना होगा।
  • अब आपको फसल के तीन ऑप्‍शन दिखाई देंगे जैंसे रबी, खरीफ, जायद।
  • आपको जिस संवंत व फसल की गिरदावरी की रिपोर्ट निकालनी हैं उसके आप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अन्‍त में खोंजे पर क्लिक करना हैं।
  • आपको नीचें ईमेंज में दिखाया गया जैंसा पेंज खुलेंगा जिसमेंं आपको अपना देंखना हैं।
  • यदि इसमें आपका नाम नही हैं तो आप नीचे बताए अनुसार अगले पेंज को खोलकर देंख सकते हैं।
गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान - Girdawari Report Rajasthan

गिरदावरी की नकल कैसे निकाले

जैसे ही आप खोजें पर क्लिक करोगें तो आपके सामने एक नई विन्‍डो ओपन होगी। यहां आपको कुछ ओर ऑप्‍शन देखने को मिलेगें। अब आपके सामने आपके नाम की लिस्‍ट आ जायेगी। यहां आपके तहसील के गांव में जितने भी लोग होगें जो भी फसल पर आपने क्लिक करा है उसके अनुसार सभी लोगों की लिस्‍ट आ जायेगी। अब आपको अपना नाम ढूढ़ना हैं। जब आपका नाम मिल जाये तो उसके आगे Details का ऑप्‍शन दिखाई देगा बस इस पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने आपकी रिपोर्ट आ चुकी हैं। इस रिपोर्ट में क्‍या-क्‍या आता है उसके लिए आपको आगे पढ़ते रहना हैं।

Online Jamabandi Girdawari Report – गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान

अब आपके सामने आपकी गिरदावरी की रिपोर्ट जायेगी। इसमें आपको सभी जानकारी मिल जायेगी।

  • काश्‍तकार का विवरण में आपको अपना नाम और पिता का नाम दिखाई देगा।
  • खसरा नम्‍बर
  • जमीन का क्षेत्रफल आपको हैक्‍टेयर में मिलेगा।
  • भूमि की किस्‍म
  • सिंचाई स्‍त्रोत का तरीका
  • फसल का नाम
  • सिंचित फसल
  • असिंचित फसल
  • नीचे की तरफ आपको नाम, दिनांक, पटवार हल्‍का का ऑप्‍शन दिखाई देगा यहां आप मोहर लगवा सकते हों।
गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान

तो दोस्‍तों इस तरीकेसे आप राजस्‍थान में चाहे कहीं पर रहते हों आप आसानी से अपने मोबाइल से अपनी जमीन की गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान की नकल निकाल सकते हों। अगर आपसे यह नकल नहीं निकल रही है तो आप अपने आस-पास किसी भी ई-मित्र (Emitra) पर भी जाकर गिरदावरी की नकल निकलवा सकते हों।

अधिक जानकारी के लिए सम्‍बन्धित विभाग में सम्‍पर्क करें।

पालनहार योजना लिस्ट कैसे देखें
जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
जन आधार कार्ड लिस्ट कैसे देखें
श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन : ऑनलाइन आवेदन
बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन
ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले
जमाबंदी कैसे देखे राजस्थान – जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन कैसे निकाले घर बैठे
राजस्थान मूल निवास प्रमाण-पत्र अप्लाई ऑनलाइन
राजस्थान तारबंदी योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म

FAQ’s राजस्थान गिरदावरी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल

प्रश्न 1 – गिरदावरी क्या होती है?
गिरदावरी एक प्रकार की नकल होती हैं जो कि जमीन के कागज के लिए काम में ली जाती हैं और यह आपको ऑनलाइन भी प्राप्त हो जाती हैं।

प्रश्न 2 – गिरदावरी कैसे निकाले?
गिरदावरी आप ऑनलाइन भी निकाल सकते हों या फिर अपने क्षेत्र के पटवारी के पास जाकर भी निकलवा सकते हों।

प्रश्न 3 – गिरदावरी क्या काम आती हैं?
गिरदावरी जमीन पर लोन लेने के लिए काम आती हैं और यह आपकी जमीन का पक्का सबूत होती हैं अगर आप जमीन बेच रहे हैं तो खरीददार ऑनलाइन आपका रिकॉर्ड चेक कर सकता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top