Godhan nyay yojana-गोधन न्याय योजना, गोधन न्याय योजना 2023 , गोधन न्याय योजना की शुरुआत , गोधन न्याय योजना app , गोधन न्याय योजना पंजीयन फार्म , गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ pdf , गोधन न्याय योजना login , godhan nyay scheme , godhan nyay yojana scheme
दोस्तो हाल ही में सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है जिसका नाम है गोधन न्याय योजना । देश में आवारा पशुओ में गाय बहुत ज्यादा है क्योकि गाय को कोई नुकसान नही पहुचाता है लेकिन जब गाय जैसे पशु दुध देना बंद कर देते है तो इनके मालिक गायो को खुला छोड देते है । जिससे इनकी संख्या में काफी वृद्धि हो चुकी है जिससे देश में ये आवारा पशु कही भी घुमते हुए दिख जाते है ।
गोधन न्याय योजना क्या है– godhan nyay yojana scheme

जिससे यातायात में लोगो को काफी परेशानीयो का सामना करना पडता है और इन पशुओ को भी काफी बार नुकसान उठाना पडता है एसे में सरकार ने इन आवारा पशुओ के लिए एक योजना बनाई है जिसमे इन पशुओ और इन पशुओ को पालने वाले लोगो दोनो को ही फायदा होने वाला है । योजना के द्वारा इन पशुओ को गोशाला में रखा जायेगा । जिससे की ये पशु आवारा ना घुम सके ।
सरकार ने एक एसी योजना की शुरुआत की है जिसमे इन आवारा गायो के गोबर और गौमुत्र को लोगो से खरीदा जायेगा । योजना को शुरु करने के लिए सरकार ने कदम बढा दिया है इस योजना के लिए सरकार ने 15.29 करोड रुपये की धनराशि येसे लोगो के पास ट्रांसफर भी कर दी है । इस धनराशि के द्वारा गायो के लिए उचित प्रकार की रहने व खाने की व्यवस्था गौशालाओ में की जायेगी ।
गोधन न्याय योजना की शुरुआत
हमारे देश में आवारा पशुओ में गाय सबसे ज्यादा है जिससे की यातायात में इन पशुओ को काफी नुकसान उठाना पडता है और साथ ही साथ आने जाने वालो को भी इनके कारण काफी मुश्किलो का सामना करना पडता है । देश में इन पशुओ के उत्थान के लिए सरकार ने इस योजना की शुरूआत की है इस योजना का नाम है गोधन न्याय योजना । इस योजना के शुरु होने से इन आवारा पशुओ और साथ ही पशुपालको दोनो को फायदा होगा।
इस योजना का उद्देश्य देश में पशुओ में गायो का उत्थान करना है गायो के गोबर और गौमुत्र के द्वारा देश में कई बिमारीयो का इलाज किया जाता है इस योजना के कारण पशुओ और पशुपालको को लाभ मिलेगा। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत गाय का गोबर 2 रुपये किलो और गौमुत्र 4 रुपये लिटर में लेने के लिए इस योजना का निमार्ण किया है योजना के द्वारा पशुओ और पशुपालको को इस लाभ को दिया जायेगा।
Indira Gandhi Smartphone Yojana Status Kaise Check Kare – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना स्टेटस चेक ऑनलाइन
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लिस्ट कैसे देखें – Indira Gandhi Smartphone Yojana List Kaise Dekhe
Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List Check Online Rajasthan – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैम्प सूची में नाम कैसे देखें
गोधन न्याय योजना 2023 – Godhan nyay yojana 2023
इस तरह से देश में इन गायो को आश्र्य देने में गौशालाओ और अन्य पशुपालको का योगदान सामने आयेगा । गोधन न्याय योजना के द्वारा देश में सभी को फायदा होगा । फिलहाल इस योजना को सिर्फ राज्स्थान के छत्तीसगढ जिले में चलाया गया है इस योजना के जरिये पहले चरण में 2240 गौशालाओ को जोडा जायेगा । और धीरे धीरे इस संख्या को बढाकर 2800 गौशालाओ तक पहुचाया जायेगा ।
Godhan Nyay Yojana Ke Labh : गोधन न्याय योजना के लाभ
इस योजना के द्वारा गौशालाओ और पशुपालको दोनो को लाभ होने वाला है योजना के द्वारा गायो का गोबर सरकार द्वारा 2 रुपये किलो में खरीदा जायेगा । और गौमुत्र सरकार के द्वारा 4 रुपये लीटर में खरीदा जायेगा। इस गाय के गोबर और गौमुत्र के द्वारा सरकार खाद और अन्य प्रकार से जैसे अगरबत्ती बनाने में और कई प्रकार की बीमारियो के इलाज में भी इन सभी का प्रयोग किया जाता है । जिससे सामान्य पशुपालको और सरकार दोनो को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- Godhan nyay yojana के द्वारा छ्तीसग़ढ जिले के पशुपालको और गौशालाओ को लाभ मिलेगा ।
- 2 रूपये किलो गोबर और 4 रूपये लीटर गौमुत्र बिकेगा।
- सरकार खरीद की जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें।
- Indira Gandhi Smartphone Yojana Question Answer – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना प्रश्न उत्तर
- इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) का लाभ केवल इन महिलाओं को मिलेगा| Indira Gandhi Smartphone Yojana
- IGSY Camp List Kaise Dekhe – IGSY कैम्प लिस्ट कैसे देखें