मुख्‍यमंत्री ग्राम परिवहन योजना – Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Bihar 2022

Gram Parivahan Yojana Bihar 2022 – मुख्‍यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, ग्राम परिवहन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, gram parivahan yojana online apply

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Bihar

 जो भी बेरोजगार अपना रोजगार शुरू करना चाहता हैं। तो उसके लिए मौंका हैं रोजगार पाने का। जो भी अपना स्‍वयं का वाहन खरीद कर अपना रोजगार शुरू करना चाहता हैं उनके लिए बहुत ही खुशी की बात हैं कि सरकार उनके लिए लेकर आई हैं (Gram Parivahan Yojana Bihar) मुख्‍यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार। इस योजना के तहत आपको लाभ प्रदान किया जाएगा। लेकिन इसके लिए इच्छुक व्‍यक्तियो को आवेदन करना होगा। इस योजना के अब तक सात चरण पूरे हो चुके हैं। अब इसके आठवें चरण के लिए आवेदन फाॅर्म मांगे गए हैं। आवेदन की अन्तिम तिथि क्‍या हैं व इसके लिए आवेदन कैंसे करना हैं ये सब जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अन्‍त तक पढना हैं ताकि आप इस योजना का लाभ ले सके।

इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएगे कि इस योजना के लिए कौंन – कौंन आवेदन कर सकते हैं।

क्‍या हैं ग्राम परिवहन योजना

यह योजना एक रोजगार प्रदान करने वाली योजना हैं। इस योजना के माध्‍यम से आवेदको को वाहन अनुदान पर दिए जाते हैं जिससे वो अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। मुख्‍यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभार्थी को 50 % सब्सिडी पर अपनी गाडी खरीदने का मौंका दिया जाता हैं। जिसके तहत लाभार्थी अपना 3 पहिया या दो पहिया वाहन खरीद सकता हैं। क्‍योकि सभी लोग ऐसे सक्षम नही हैं कि वो अपनी स्‍वयं खरीद कर अपना रोजगार शुरू कर सके। इस लिए सरकार ने उन मजबूर व असक्षम लोगाे को अपना रोजगार खोलने के सपने को पूरा करने का मौंका दिया हैं वो इस योजना के तहत अपना वाहन खरीद कर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।

मुख्‍यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार में कितने लोगो का होगा चयन

इस योजना में यह भी निर्धारित किया गया हैं कि इसमें कितने लोगो को लाभ दिया जाएगा।

हम आपको बतादे कि इस योजना में सरकार पंचायत स्‍तर पर लोगो का चयन करेगी। प्रत्‍येक पंचायत से 7 लोगो को चयन किया जाएगा। जिनमें से 4 व्‍यक्ति अनुसूचित जाति व जनजाति के होगे व 3 अन्‍य पिछडें वर्ग के सदस्‍य होगे। अब तक इस योजना के तहत 35 हजार लोगो से भी अधिक लाेगो को लाभ देकर रोजगार प्रदान किया गया हैं। अब तक इस योजना के आठवें चरण में कुल 8484 लोगो ने आवेदन किया हैं। जिसमें सबसे अधिक 578 आवेदन राज्‍य के अररिया जिलें से किए गए हैं। आवेदन की अन्तिम तारीख को 8 अप्रैंल से बढाकर 23 अप्रैंल तक कर दिया गया हैं। जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहता हैं उन्‍हें एक ओर मोंका दिया गया हैं ताकि वो इस योजना का आवेदन कर लाभ ले सके।

Mukhyamantri Gram Parivahan yojana समय सारणी

  • पंचायत स्‍तर पर आवेदन करने की अन्तिम दिनांक – 23 अप्रैंल 2021 तक
  • प्रखंड स्‍तर पर आवेदनो के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण – 24 अप्रैंल से 26 अप्रैंल 2021 तक
  • चयन सूची का प्रकाशन – 28 अप्रैंल 2021
  • आपत्ति आमंत्रण – 28 अप्रैंल से 7 मई तक
  • आपत्ति निराकरण – 8 मई तक
  • अन्तिम चयन सूची का प्रकाशन – 10 मई 2021
  • BDO के द्वारा चयन लाभार्थियों के चयन पत्र का तामिला – 10 मई से 12 मई 2021
  • अपना वाहन खरीदने के बाद चयनित लाभार्थियों द्वारा अनुदान लेने के राशि का आवेदन – 10 मई से
  • आवेदन के सात दिन के भीतर अनुदान की राशि CFMS के माध्‍यम से लाभार्थी के खाते में दी जाएगी।

मुख्‍यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता निर्धारित की गई हैं जिसें पूरा करने पर ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। यह योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई गई हैं औंर इसका लाभ भी बिहार के लोगो को ही दिया जाएगा। अत: स्‍पष्‍ट हैं कि आवेदनकर्ता मूल रूप से बिहार का निवासी होना चाहिए। आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक ग्रामीण क्षेंत्र से होना चाहिए।

जरूरी दस्‍तावेज

  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैंक्षिक योग्‍यता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस

Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Bihar Online Apply

जो भी इच्‍छुक व्‍यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करना चाहता हैं तो हमारे बताए अनुसार इस योजना के लिए आवेदन कर सकता हैं। 

Gram Parivahan Yojana Bihar
  • यहा क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेंज खुलेंगा जिसमें आपको फॉर अप्‍लाई ऑनलाइन ऐडथ फेस क्लिक हेयर पर क्लिक करना हैं।
  • अब फिर से आपके सामने एक औंर पेंज खुलेंगा जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी हैं।
  • जैंसे आवेदक के फोन नंबर, पासवर्ड, ईमेल एड्रेंस व ड्राविंग लाइसेंस आदि।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • इस प्रकार आपका पंजीकरण हो जाएगा।

अब आपको लॉगिन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलेंगा। उसमें आपको सभी जानकारी भरनी हैं।फिर से आपको लॉगिन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको फिल एप्‍लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना हैं। उसमें भी आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी। आपके सभी दस्‍तावेंज अपलोड करने हैं व सबमिट के बटन पर क्लिक करना हैं। इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़े

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहा
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना – ऑनलाइन आवेदन, लिस्ट व स्टेटस – Mukhyamantri Kanya Utthan Scheme Bihar
श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार 2022
बिहार फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
नमामि गंगे योजना में नौंकरी का मौंका – बिना परीक्षा मिलेगी अधिकारी की नौंकरी
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार 2022
बिहार शौचालय लिस्‍ट कैंसे देंखे
Bihar Corona Sahayata Yojana Online Apply
पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची बिहार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top