वृद्धजनों को मिलेगें 1800 रूपये – वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना हरियाणा – Old Age Samman Yojana Haryana, हरियाणा सरकार योजना, भत्ता योजना
देश के सभी राज्यों में आमजन के लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाऐं चल रही हैं और सभी राज्य अपने-अपने हिसाब से योजनाऐं चलाते हैं। सभी राज्यों का उद्देश्य एक ही होता है आर्थिक मदद करना। ऐसे में ही हम आपके लिए हरियाणा सरकार की एक योजना लेकर आये हैं जो कि बूढ़े लोगों के लिए बनाई गई हैं।
दरअसल बहुत से ऐसे लोग होते है जो 60-70 की उम्र के बाद उनकी कोई सहायता नहीं करता और उन्हें एक-एक रूपये के लिए मोहताज होना पड़ता हैं और वो अपना लालन-पालन या अन्य प्रकार की जरूरते जैसे बीड़ी माचिस के लिए भी दूसरे लोगों पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक योजना चलाई हुई हैं जिसका नाम वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना हैं। वैसे तो राज्य सरकार ने सभी के लिए येाजनाऐं निकाली हुई हैं लेकिन आमजन को जानकारी के अभाव में लाभ नहीं मिल पाता।
Highlights of Old Age Samman Bhatta Yojana Haryana
योजना का नाम | वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना हरियाणा |
राज्य | हरियाणा |
लाभार्थी | 60 साल से बड़े लोग |
लाभ | 1800 रूपये प्रतिमाह |
ऑफिशियल साइट | https://socialjusticehry.gov.in |
भत्ता योजना के उद्देश्य
बूढ़े लोगों के लिए जो हम यह योजना बता रहे हैं यह हरियाणा राज्य की योजना हैं। 60 वर्ष की आयु के बाद वाले सभी वृद्ध लोगों को तो इस योजना का मिलता हैं। यह एक तरह की भत्ता योजना हैं जिसमें वृद्धजन लोगों को 1800 रूपये प्रतिमाह की दर आर्थिक सहायता दी जाती हैं। दरअसल सरकार गरीब लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं ताकि राज्य में कोई भी परेशान ना हों। भत्ता योजना से वृद्धजन लोग अपने छोटे-मोटे खर्चे व दैनिक जीवन में काम आने वाले सभी खर्चो को इस योजना की वजह से पूरा कर पायेंगें। हालांकि इस योजना से जो लाभ मिल रहा है वो ज्यादा नहीं हैं लेकिन जबभी कुछ तो सहायता मिलती है ही और कुछ हद तक आर्थिक सहायता मिल जाती हैं।
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ नियम और मापदण्ड भी रखे हुये है जिन्हें आपको पूरा करने पर लाभ मिलता हैं।
योजना के लाभ
अब हम आपको बतायेगें कि हरियाणा वृद्धावस्था में आये हुये लोगों के लिए जो स्कीम चलाई हुई इसमें लाभ क्या मिलता हैं।
- यह योजना केवल बूढ़े लोगों के लिए चलाई भत्ता योजना हैं।
- योजना में प्रति व्यक्ति 1800 रूपये प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
- यह योजना 01-11-2017 से प्रभावी रूप से हैं।
अब यह भी जान लेते है हरियाणा सरकार ने इसके लिए पात्रता क्या रखी हुई हैं।
भत्ता योजना लाभ लेने के लिए पात्रता
राज्य सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता और मापदण्ड भी रखे हुये हैं जिन्हें अगर आप पूरा करते हों तो आप भी लाभार्थी की श्रेणी में आ जाते हों।
- 60 वर्ष से अधिक आयु (वरिष्ठ नागरिक) वाले सभी लोग इस योजना के लिए पात्र हैं।
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए।
- आपकी वार्षिक आय 2 लाख रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आपको अन्य किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं मिली होनी चाहिए।
- सरकार से पेंशन प्राप्त करना, या स्थानीय/संविधिक निकाय या किसी भी संगठन द्वारा किसी भी तरह से वित्तपोषित।
- सरकार या स्थानीय/सांविधिक निकाय भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगें।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं।
- लाभ लेने के लिए आपके पास एक बैंक खाता भी होना चाहिए।
अब हम यह भी जान लेते है कि भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए इसका आवेदन कैसे करें।
आवेदन कैसे करें – How to Apply
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का आवेदन करने के लिए आप हरियाणा राज्य के या अपने नजदीक में किसी भी ई-दिशा, अटल सेवा केन्द्र पर जा सकते हों। ई-दिशा, अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से आप भत्ता योजना का आवेदन कर सकते हों। एक बात और आप जबभी आवेदन करने जाओं अपने साथ आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, मोबाइल नम्बर व अन्य सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जायें। सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी भी अवश्य करके ले जायें। अगर आपको समझ नहीं आता तो आप एकबार अटल सेवा केन्द्र पर जायें और उनसे पहले पूरी जानकारी ले ले उसके बाद जैसे वो बोले उस हिसाब से अपने कागज लेकर आये। इस प्रकार आपका वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का आवेदन हो जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप सम्बन्धित विभाग में भी सम्पर्क कर सकते हैं। अन्तिम फैसला भी सम्बन्धित विभाग का ही होगा।
विकलांग पेंशन योजना हरियाणा एप्लीकेशन फार्म |
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा ऑनलाइन फॉर्म |
किसान मित्र योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन |