How to Remove Lamination from the Electric Press – लेमीनेशन घर पर ही कैसे हटायें

How to Remove Lamination from the Electric Press – is it Possible to Remove Lamination from Certificate – How to Remove Lamination from Certificate at Home – Remove Lamination from Documents – लेमीनेशन कैसे हटाये – घर पर ही डॉक्यूमेन्टस पर से लेमीनेशन की पन्नी कैसे हटाये

प्यारे दोस्तों आप और हम सभी लोग हमारे जरूरी दस्तावेज जैसे पढ़ाई सम्बन्धित डॉक्यूमेन्टस, घर व जमीन के जरूरी दस्तावेज और भी अन्य प्रकार के दस्तावेजों को लेमीनेशन करवाकर रखते हैं ताकि उनकी लाइफ बढ़ जाये और वो जल्दी से खराब ना हो यानि फटे ना। तो ऐसे में कई बार हमें जरूरत होती हैं कि अब इनकी लेमीनेशन कैसे हटाई जायें तो इसके लिए हम अपने आस-पास वाली स्टेशनरी की दुकान पर जाते हैं या फिर जो लेमीनेशन हटाने का काम करते हैं उनके पास जाते हैं।

लेकिन अब आपके लिए एक ट्रिक लेकर आये हैं जिससे आप अब अपने घर पर ही अपने जरूरी दस्तावेजों की लेमीनेशन/पन्नी आसानी से हटा पाओगें तो दोस्तों इस आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।

Important Equipment Used in Remove Lamination

दोस्तों अगर आप भी अपने घर पर अपने जरूरी दस्तावेजों पर से लेमीनेशन हटाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ Important Equipment की जरूरत पड़ेगी।

  • Important Documents (जो भी डॉक्यूमेन्टस जिस पर से भी आप लेमीनेशन हटाना चाहते हों)
  • Electric Press (कपड़ों पर प्रैस करने वाली प्रैस) Buy Link
  • Scissors (कैंची) Buy Link
  • Electricity (घर की बिजली)

लेमीनेशन हटाने की जरूरत क्यों होती हैं?

दोस्तों आप और हम कई बार किसी भी प्रकार का एग्जाम देते हैं जिसके एडमिट कार्ड पर हम लेमीनेशन करवाकर रखते हैं और इसके अलावा हम कई बार हमारी मार्कशीट वगरैहा पर भी लेमीनेशन करवाकर रखते हैं लेकिन बाद में हमें इस पर से लेमीनेशन हटाने की जरूरत होती हैं या फिर उदाहरण के लिए मान लिया जायें कि हमें कई बार इन पर साइन करने के लिए संस्था द्वारा बोला जाता हैं तो ऐसे में हमारे पास समस्या आ जाती हैं और इसकी लेमीनेशन या पन्नी अब कैसे हटाई जायें तो इसके लिए आप इस ट्रिक से अपने नॉरमल कागजों पर से लेमीनेशन हटा सकते हों।

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Shrivastav Biography in Hindi
Post Office Bachat Yojana in Hindi – डाकघर बचत योजना क्या हैं
प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India

चेतावनी/Warning/How to Remove Lamination from the Electric Press

प्यारे दोस्तों जब भी आप इस ट्रिक से अपने जरूरी दस्तावेजों पर से लेमीनेशन हटाने की कोशिश करते हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  • सबसे पहले आपको किसी खराब पेपर पर से लेमीनेशन हटाना चाहिए जो आपके काम का ना हो।
  • या फिर आप पहले किसी कोरे कागज को एक बार लेमीनेशन करवा लाओं और उसके बाद पहले उस पर ट्राई कीजिए।
  • अगर आप इलेक्ट्रिक प्रैस की मदद से लेमीनेशन हटाने की कोशिश कर रहे है तो प्रैस को थोड़ा-थोड़ा गर्म करके कोशिश करनी हैं।
  • ज्यादा गर्म प्रैस करने से आपका डॉक्यूमेन्टस खराब भी हो सकता हैं।
  • अगर आपसे लेमीनेशन हटाना नहीं आता हैं तो आपको किसी एक्सपर्ट की मदद लेनी होगी।
  • इसके अलावा आप किसी लेमीनेशन हटाने वाली दुकान पर जाकर भी जाकर अपने जरूरी डॉक्यूमेन्टस पर से लेमीनेशन हटवा सकते हों।

नोट:- अगर आपको लेमीनेशन हटाना नहीं आता हैं तो आप कोशिश ना करें इससे आपका जरूरी डॉक्यूमेन्टस खराब भी हो सकता हैं। अगर आपका पेपर, डॉक्यूमेन्टस, एडमिट कार्ड, मार्कशीट या फिर अन्य किसी भी प्रकार का दस्तावेज खराब हो जाता हैं तो हमारी किसी भी प्रकार से कोई भी जिम्मेवारी नहीं होगी हमें इसकी प्रैक्टिस हैं इसलिए हमने इसे करके दिखाया हैं। हमारी राय यही हैं कि पहले आप खराब पेपर पर प्रैक्टिस करें उसके बाद ही कोशिश करें।

Note:- Please not Try Remove Lamination from the Documents at Your Home without Experience.

How to Remove Lamination from the Electric Press

तो चलिए प्यारे दोस्तों अब इलैक्ट्रिक प्रैस के द्वारा लेमीनेशन कैसे हटाई जाती हैं वो भी देख लेते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने पास कैंची (Scissors), डॉक्यूमेन्टस (Important), घरेलू इलैक्ट्रिक प्रैस (Electric Press) इन सभी वस्तुओं को अपने पास रख ले।
  • अब आपको सबसे पहले अपनी प्रैस को थोड़ा सा हल्का गर्म करना हैं।
  • उसके बाद आपको अब अपने डॉक्यूमेन्टस के कॉर्नर को देखना हैं।
  • अब आपको सबसे पहले डॉक्यूमेन्टस बिना प्रैस (Electric Press) की मदद से इसके कॉर्नर को हल्का सा काट ले याद रहे कि केवल लेमीनेशन की पन्नी को ही काटे डॉक्यूमेन्टस को ना काटे।
  • आपकी सुविधा के लिए हमने इमेज भ्ज्ञी दर्शाई हुई हैं कृपया इसे देखकर करें।
  • अब आपको इलैक्ट्रिक प्रैस से डॉक्यूमेन्टस के कॉर्नर पर थोडा-थोडा प्रैस को चलाना हैं यानि जैसे आप अपने कपड़ो पर प्रैस करते हों ठीक वैसे ही।
  • लेकिन याद रहे आपको प्रैस को ज्यादा गरम नहीं करना हैं बाद में जरूरत पड़ने पर आप थोड़ा सा और गर्म कर सकते हों।
  • कार्नर पर गर्म प्रैस चलाने के बाद अब ठीक तुरन्त ही अपने डॉक्यूमेन्टस के कार्नर पर हाथ से या नाखूनों से लेमीनेशन को हटायें।
  • जैसा कि हमने ईमेज में भी दिखाया हुआ हैं।
  • अगर कार्नर पर से लेमीनेशन की पन्नी नहीं हटे तो वापस प्रैस से कागज के कार्नर पर प्रैस चलाये और फिर वापस इसके कार्नर को हाथ से हटाने की कोशिश करें।

How to Remove Lamination From Paper at Home

  • डॉक्यूमेन्टस के आगे और पीछे दोनों तरफ लेमीनेशन होती हैं।
  • तो आपके पहले एक साइड से कार्नर को हटाना हैं उसके बाद दूसरी तरफ से कार्नर को हटाना हैं।
  • अब आपको पेपर के कार्नर वाली पन्नी को हाथ से पकड़कर रखना हैं और दूसरी साइड से अपनी प्रैस को हल्का गर्म करके चलाना हैं प्रैस को ज्यादा देर तक डॉक्यूमेन्टस पर ना रखे तुरन्त ही रखे और तुरन्त ही हटा ले। जैसा कि हमने नीचे इमेज मे भी दिखाया हैं।
  • अब धीरे-धीरे पेपर पर से पन्नी को हटाने की कोशिश करें।
  • ना हटे तो वापस थोडा सा गर्म करें और फिर वापस हटाने की कोशिश करें।
  • जब लेमीनेशन हटने लग जाये तो एक हाथ से प्रैस को पेपर पर रखे और एक हाथ से पन्नी हटाते जायें।

Now Please Step by Step Remove the Lamination Roll Slowly Slowly in Your Documents. We Provide Image in Your Help Please See this Image.

How to Remove Lamination from Paper with Iron

Next Step: Now Same Process Remove Lamination back Side in Documents.

  • अब आपके पेपर/डॉक्यूमेन्टस पर से एक साइड से लेमीनेशन हट चुकी हैं।
  • अब सेम प्रक्रिया आपको डॉक्यूमेन्टस के दूसरी साइड से भी करनी हैं।
  • वापस आपको कार्नर पर से प्रैस को थोडा-थोडा करके करके पेपर पर लगाना हैं और फिर धीरे-धीरे अपने हाथों से पन्नी को हटाना हैं।
  • जैसे आपने Font Side से हटाया था ठीक उसी प्रकार से Back Side से भी हटाना हैं।

How to Remove Lamination from the Electric Press/Video

प्यारे दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल की मदद से समझ आ गया हैं तो मुझे बहुत ही खुशी होगी अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हैं तो आपके सुविधा के लिए हमने वीडियों भी बनाई हुई हैं आप वीडियों के माध्यम से भी देख सकते हों कि अपने घर पर ही अपने जरूरी दस्तावेजों पर से लेमीनेशन कैसे हटाये (How to Remove Lamination from the Electric Press) वो भी घरेलू प्रैस से।

Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले
PM मुद्रा योजना में कितने तरह के लोन मिलते हैं PMMY
PM Free Silai Machine Scheme 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *