Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना जिलेवार कैम्प सूची कैसे देखें

Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना जिलेवार कैम्प सूची कैसे देखें, IGSY Camp List, IGSY Camp Suchi, Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List Check Online Rajasthan, Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List Kaise Dekhe, Indira Gandhi Smartphone Yojana Registration, Indira Gandhi Smartphone Camp Kahan Per Hai, कैम्पी सूची में नाम कैसे देखें, Camp Near Me, राजस्थान फ्री मोबाइल फोन योजना कैम्पी लिस्ट में नाम, फ्री मोबाइल योजना कैम्पी लिस्ट, जयपुर कैम्प सूची, Rajasthan Free Mobile Yojana Camp List

Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List: राजस्थान की सरकार ने राज्य की चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं के लिए एक अनूठी योजना चालू की हैं जिसका नाम हैं इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना। इस योजना के तहत महिला मुखियाओं को फ्री में स्मार्टफोन दिये जा रहे हैं। जिसके लिए राजस्थान सरकार ने गॉंव-गाँव और शहरों के वार्डों में कैम्प लागये जा रहे हैं। महिलाओं को अपने साथ जन आधार कार्ड, आधार कार्ड और फोटो साथ लेकर इन कैम्पों में जाना हैं और फ्री मोबाइल लेना हैं।

लेकिन अब बात आती हैं कि पता कैसे करें कि कैम्प कहां पर लग रहे हैं और कैम्प की सूची में नाम हैं या नहीं तो इसके लिए हमने आपको सीधा तरीका बताया हुआ हैं इसके लिए आर्टिकल को पढ़ते रहिए।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना जिलेवार कैम्प सूची कैसे देखें

माननीय मुख्यमंत्री जी ने 2022-23 के बजट में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को Smart Phone देने की घोषणा की थी जिसका नाम इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना रखा गया। 10 अगस्त 2023 से इन फोन को वितरण करने के लिए कैम्प भी लगाये जा रहे हैं आपको बस इन कैम्पों में जाना हैं और अपना फोन ले लेना हैं। लेकिन बहुत से लोगों को अभी पता नहीं लग पा रहा हैं कि उन्हें कैम्प में जाना चाहिए या नहीं क्योंकि उन्हें पता नहीं लग रहा हैं कि कौनसे कैम्प में मोबाइल मिल रहा हैं तो इसके लिए हमने बिल्कुल सिम्पल तरीका बताया हैं जिसे जानकर आप आसानी से स्मार्टफोन ले पाओगें।

Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List - इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना जिलेवार कैम्प सूची कैसे देखें
Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List

फ्री मोबाइल कितनी महिलाओं को दिये जा रहे हैं?

राजस्थान की चिरंजीवी महिलाओं के सरकार फ्री स्मार्टफोन योजना लेकर आई हैं जिसके तहत लगभग राज्य की 1.35 करोड़ महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लाभ दिया जायेगा। लेकिन अभी इस स्कीम का पहला चरण चालू किया गया हैं जिसमें लगभग 40 लाख चिरंजीवी महिला मुखियाओं को मोबाइल फोन वितरण किये जा रहे हैं और जब इसका दूसरा चरण चालू होगा तो बाकी की महिलाओं को भी मोबाइल फोन दिया जा सकता हैं।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) का लाभ केवल इन महिलाओं को मिलेगा| Indira Gandhi Smartphone Yojana

Indira Gandhi Smartphone Yojana Status Kaise Check Kare – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना स्टेटस चेक ऑनलाइन

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैसे मिलेगा स्टेट बाई स्टेप देखें – Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता

10 तारीख राज्य के सभी जिलों में कैम्प लगाये जा रहे हैं और इन कैम्पों के माध्यम से महिलाओं को फ्री में मोबाइल फोन वितरण किये जा रहे हैं लेकिन अभी सिर्फ 40 लाख महिलाओं को मोबाइल फोन वितरण किये जा रहे हैं तो जान लेते हैं कि वो कौनसी महिला जिन्हें अभी फोन दिये जा रहे हैं।

  • विधवा/एकलनारी पेंशन पा रही हैं महिलाऐं
  • नरेगा जॉब कार्ड के तहत 100 दिन काम चुके परिवार की महिला
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 दिनों काम पूरा कर चुके परिवार की महिला
  • कला, वाणिज्य और विज्ञान के विषय में महाविद्यालय में पढ़ रही हैं छात्रा
  • संस्कृत महाविद्यालय में पढ़ रही हैं छात्राऐं
  • ITI और Polytechnic ट्रेड से सरकारी कॉलेजों में पढ़ रही हैं छात्राऐं
  • कक्षा 9 से 12 की छात्राऐं जो कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रही हैं

Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List

फ्री मोबाइल फोन की कैम्प सूची देखना बिल्कुल आसान हैं इसे आप अपने मोबाइल फोन से भी 1 मिनट में ही चैक कर सकते हों और साथ ही आप अपने मिलने वालों का भी नाम कैम्प सूची में देख सकते हों।

  • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना जिलेवार कैम्प सूची में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना हैं।
  • IGSY District Wise Camp List में नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • अब आप Indira Gandhi Smartphone Yojana की साइट पर आ जाओगें।
  • यहां आपको होम पेज पर जिलेवार कैम्प का ऑप्शन दिखाई देगा जैसा कि नीचे इमेज में बताया हुआ हैं आपको इस पर क्लिक करना हैं।
Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List
Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List

जिलेवार कैम्प पर क्लिक करने के बाद अब नये पेज पर आ जाओगें। यहां आपको राजस्थान के सभी जिलों के नाम दिखाई देगें आपको अपने जिले को ढ़ूढ़ना हैं और उस पर क्लिक करना हैं।

igsy District Wise Camp List
Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List

IGSY District Wise Camp List Me Name Kaise Dekhe

अब आपके सामने नई विन्डो ओपन हो जायेगी। जहां आपको दो से तीन ऑप्शन दिखाई देगें पहला जिला स्तरीय कैम्प और दूसरा ब्लॉक स्तरीय कैम्प। अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हो तो आपको जिला स्तरीय कैम्प पर क्लिक करना हैं और अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हो तो आपको ब्लॉक स्तरीय कैम्प पर क्लिक करना हैं। हमने उदाहरण के लिए अलवर के जिला स्तरीय कैम्प पर क्लिक करके बता रहे हैं।

IGSY District Wise Camp List Me Name Kaise Dekhe
  • जिला स्तरीय कैम्प पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको एक लिस्ट दिखाई देगी।
  • जिसमें आपको कैम्प का नाम, कैम्प जहां लग रहा हैं उसका पूरा पता दिखाई देगा।
  • उसके बाद आपको अगले कॉलम में कैम्प लगने की तारीख कब से कब तक दिखाई देगा।
  • लॉस्ट में आपको डाउनलोड़ का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
IGSY District Wise Camp List

आईजीएसवाई जिला स्तरीय शिविर सूची

Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List: अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा। यहां आपको कैम्प में उन सभी लोगों के नाम दिखाई देगें जिनको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री में मोबाइल फोन मिलने वाले हैं।

  • सबसे पहले आपको कैम्प लगने की तारीख कब से शुरू हुई हैं वो दिखाई देगी।
  • उसके बाद Jan Aadhar Number
  • अब आपका लाभार्थी का नाम
  • लाभार्थी के पिता का नाम
  • मोबाइल नम्बर
  • वार्ड नम्बर
  • कौनसी कैटेगरी/योजना के तहत हो
  • लॉस्ट में आपको आपका पता मिल जायेगा।
आईजीएसवाई जिला स्तरीय शिविर सूची

अगर आपका नाम इस सूची में है तो आपको इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत फ्री मोबाइल फोन मिल जायेगा। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें। तो इस प्रकार आप आप अपने नजदीकी में लग रहे (Indira Gandhi Smartphone Yojana District Wise Camp List) कैम्प सूची में अपना नाम व अपने मिलने वालों का नाम आसानी से देख सकते हों।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Official Websitehttps://igsy.rajasthan.gov.in/
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लिस्ट कैसे देखेंView here
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशनView here
Jan Aadhar Card Kaise Banaye RajasthanView here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *