Indira Gandhi Smartphone Yojana Dusra Massage – सरकार ने दूसरा मैसेज भेजना चालू कर दिया हैं, यह मैसेज आने के बाद ही आपको मोबाइल मिलेगा

Indira Gandhi Smartphone Yojana Dusra Massage – सरकार ने दूसरा मैसेज भेजना चालू कर दिया हैं, यह मैसेज आने के बाद ही आपको मोबाइल मिलेगा, IGSY 2nd Massage Kab Aayega, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का मैसेज कब आयेगा, मेरे पास मैसेज नहीं आया हैं, Indira Gandhi Smartphone Yojana Massage Not Receive

Indira Gandhi Smartphone Yojana Dusra Massage - सरकार ने दूसरा मैसेज भेजना चालू कर दिया हैं, यह मैसेज आने के बाद ही आपको मोबाइल मिलेगा
Indira Gandhi Smartphone Yojana Dusra Massage

Indira Gandhi Smartphone Yojana Dusra Massage: प्यारे दोस्तों राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत दूसरा मैसेज भेजना शुरू कर दिया हैं जब भी आपके पास दूसरा मैसेज आ जायेगा तो उसके बाद आप अपने नजदीकी मोबाइल कैम्प में जाकर अपना फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकते हों।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता

10 तारीख राज्य के सभी जिलों में कैम्प लगाये जा रहे हैं और इन कैम्पों के माध्यम से महिलाओं को फ्री में मोबाइल फोन वितरण किये जा रहे हैं लेकिन अभी सिर्फ 40 लाख महिलाओं को मोबाइल फोन वितरण किये जा रहे हैं तो जान लेते हैं कि वो कौनसी महिला जिन्हें अभी फोन दिये जा रहे हैं।

  • विधवा/एकलनारी पेंशन पा रही हैं महिलाऐं
  • नरेगा जॉब कार्ड के तहत 100 दिन काम चुके परिवार की महिला
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 दिनों काम पूरा कर चुके परिवार की महिला
  • कला, वाणिज्य और विज्ञान के विषय में महाविद्यालय में पढ़ रही हैं छात्रा
  • संस्कृत महाविद्यालय में पढ़ रही हैं छात्राऐं
  • ITI और Polytechnic ट्रेड से सरकारी कॉलेजों में पढ़ रही हैं छात्राऐं
  • कक्षा 9 से 12 की छात्राऐं जो कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रही हैं

Indira Gandhi Smartphone Yojana Pahla Massage

प्यारे दोस्तों अगर आप भी उपर बताई गई कैटैगरी में आते हो तो आपके पास सरकार SMS के द्वारा आपके मोबाइल पर यह मैसेज भेज रही हैं जिसमें आपको लिखा हुआ मिलेगा “इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) के प्रथम चरण में चयन पर आपको हार्दिक बधाई। योजना में इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन नि:शुल्क प्राप्त करने के लिए जन आधार में लाभार्थी के आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर होना आवश्यक हैं। अत: जन आधार में इन सूचनाओं को जल्द से जल्द से अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। शीघ्र ही आपको कैम्प की सूचना के बारे में SMS के माध्यम से अवगत करा दिया जायेगा। शुभकानाओं सहित।”

Indira Gandhi Smartphone Yojana Dusra Massage

अब अगर आपके पास पहला मैसेज आ चुका हैं तो उसके बाद आपके पास दूसरा मैसेज भी भेजा जायेगा जिसमें आपको लिखा हुआ मिलेगा “प्रिय जी, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) के प्रथम चरण में आपको हार्दिक बधाई। राज्य सरकार द्वारा आपके क्षेत्र में योजना के कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें आप दिनांक समय बजे पहुंचकर अपना स्मार्टफोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी नि:शुल्क प्राप्त करें। शुभकामनाओं सहित। अशोक गहलोत मुख्यमंत्री, राजस्थान।”

अगर आपके पास दोनों मैसेज आ चुके हैं तो आपको अपने साथ जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, 4 फोटो सभी की 4-4 कॉपी करवाकर लेकर जानी हैं यह सभी दस्तावेज आपको फ्री मोबाइल कैम्प में लेकर जाना हैं और उसके बाद आपको मोबाइल प्राप्त हो जायेगा। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Official Website – https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *