इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैसे मिलेगा स्टेट बाई स्टेप देखें – Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना ऑफिसियल वेबसाइट, indira gandhi smartphone yojana list, इंदिरा गांधी मोबाइल योजना, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ कौनसी महिलाओं को दिया जायेगा।

प्यारे दोस्तों राजस्थान सरकार राज्य की महिलाओं को फ्री में मोबाइल देने जा रही हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया आपको यहां बताई जायेगी क्योंकि अभी तक भी आपको यह पता नहीं लग पा रहा हैं कि मोबाइल फोन लेने के लिए क्या करना चाहिए और कौन-कौन से नियमों का पालना चाहिए तो प्यारे दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत मिलने वाले फ्री मोबाइल को लेने के लिए आपको इन स्टेपों को फोलो करना होगा।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ केवल इन लोगों को दिया जायेगा/पात्रता
अगर आप भी फ्री में मोबाइल फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इन पात्रताओं को पूरा करना होगा तभी आपको फ्री में मोबाइल फोन मिल पायेगा।
- कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक छात्राऐं जो कि सरकारी स्कूल में पढ रही हो।
- कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक में पढ़ रही हैं छात्राऐं।
- विधवा और एकल नारी पेंशन जिन महिलाओं को मिल रही हैं उन्हें।
- मनरेगा जॉब कार्ड योजना में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया।
- शहरी रोजगार गारंटी में 50 दिनों का रोजगार/काम पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को।
इनके साथ ही उपर बताई गई सभी कैटेगरी के लोगों का नाम चिरंजीवी कार्ड में जुड़ा हुआ होना चाहिए।
तो चलिए अब सभी स्टेप के बारे में जान लिया जायें।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना – हेल्प डेस्क जोन 1
सबसे पहले आपको कैम्पों में जाना होगा और वहां आपको कुछ जोन बनाये हुये नजर आयेगें जैसा कि हम यहां बता रहे हैं बस अपको इन सभी को फोलो करना हैं।
- यहां आपको जन आधार कार्ड, पैन कार्ड यदि हो तो और जन आधार से जुडे फोन नम्बर और पासपोर्ट साइज फोटो इन सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा।
- सभी दस्तावेज पर आपके साइन होने चाहिए।
- फिर आपके फोन में जन आधार e-Wallet App को डाउनलोड़ किया जायेगा उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आयेगा उसे डालकर आपका KYC किया जायेगा।
- अब राजीव गांधी युवा मित्र आपको अगले जोन तक ले जायेगें।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना – रजिस्ट्रेशन काउंटर जोन 2
अब आप अगले जोन तक पहुंच चुके हों।
- यहां पर DOIT & C अधिकारी आपकी पात्रता की पहचार करके आपको जन आधार E-Wallet KYC फॉर्म, TSP फार्म और फॉर्म 60 देगें।
- उसके बाद आपको अगले जोन में भेज दिया जायेगा।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना – फुल केवाईसी एरिया जोन 3
- अब Jan Aadhar e-Wallet KYC Form पर साइन करके उस पर आपको अपनी फोटो लगानी हैं और फोटो पर अपने साइन करने हैं।
- DOIT & C अधिकारी जन आधार e -wallet kyc form, फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और फॉर्म 60 को वेरिफाई करेगें और फिर उस पर मोहर लगायेगें।
- अब आपके द्वारा दिये गये सभी दस्तावेजों को IGSY साइट पर अपलोड़ करेगें।
- अब आपको अगले जोन में भेज दिया जायेगा।
टीएसपी जोन 4 (TSP)
- यहां पर आपको सभी सिम की कम्पनियां मिलेगी।
- जिसमें आपको अपनी पसंद की सिम लेनी हैं और इंटरनेट का प्लान सलेक्ट करना हैं।
- उसके बाद आपको KYC पूरी कर दी जायेगी।
- यहां पर मोबाइल कम्पनी के डीलर भी मिलेगें जहां आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन चुन सकते हों।
- अब आपको अगले जोन में भेज दिया जायेगा।
डीबीटी जोन 5 (DBT)
अब आप जोन 5 में आ चुके हों।
- यहां पर अधिकारी जो आपने मोबाइल फोन और सिम कार्ड लिया हैं उसकी जानकारी IGSY की साइट पर डालेगें।
- अब अधिकारी जन आधार ई वालेट में 6800 रूपये DBT के माध्यम से भेजेंगे।
- फिर आप ई वॉलेट में से मोबाइल फोन ओर सिम के लिए भुगतान करोगें।
- अब आपको अगले जोन में भेज दिया जायेगा।
डिजीटल साक्षरता व मार्गदर्शन जोन 6
यहां आपके फोन में कुछ एप्लीकेशन को इंस्टाल किया जायेगा जिसमें राजस्थान सरकार की योजनाओं की जानकारी आपको घर बैठे मिल पायेगी।
- जन आधार वॉलेट एप
- ई मित्र एप
- राज संपर्क एप
- जन सूचना एप
- सुजस एप
तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार इन सभी स्टेपों को फोलो करके इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के कैम्पों में जाकर फ्री में मोबाइल फोन ले पाओगें ज्यादा जानकारी के लिए आप कैम्पों में सम्पर्क करें।
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना ऑफिशियल साइट – View here
- Chiranjeevi Yojana-निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण : 8 लाख से कम आय वालों को नहीं देना पडेगा चिरंजीवी योजना का प्रीमियम
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana Rajasthan
- Anuja Nigam Loan Yojana Apply Online 2023 – अनुजा निगम लोन योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सिलिकोसिस प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें – Silicosis Certificate Download Rajasthan
- सिलीकोसिस स्टेटस चैक कैसे करें मोबाइल से 2023 – Silicosis Status Check Kaise Kare
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन : ऑनलाइन आवेदन – CM Chiranjeevi Yojana