Indira Gandhi Smartphone Yojana Question Answer – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना प्रश्न उत्तर

Indira Gandhi Smartphone Yojana Question Answer-इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना प्रश्न उत्तर,IGSY Camp List Kaise Dekhe,इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना सुची में नाम देखें, IGSY लिस्ट में अपना नाम देखें,इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना कैम्प सुची में अपना नाम देखें, IGSY Camp List Jaipur, राजस्थान में फ्री मोबाइल कैम्प कहॉ लग रहे है, फ्री मोबाइल योजना कैम्प लिस्ट जयपुर, IGSY कैम्प लिस्ट कैसे देखें, अपने आस-पास की सुची में नाम कैसे देखे, jaipur camp list in rajasthan, राजस्थान फ्री मोबाइल योजना

Indira Gandhi Smartphone Yojana Question Answer-इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना प्रश्न उत्तर

दोस्तो हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में एक नई योजना की शुरुआत की है इस योजना का नाम है इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना। इस योजना के द्वारा राजस्थान के चिरंजीवी कार्ड धारक महिला मुखियाओ को इस योजना के तह्त फ्री में स्मार्टफोन दिये जा रहे है। जिसके कैम्प लगना शुरु हो चुके है राजस्थान में इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तह्त 10 अगस्त 2023 से कैम्प लगना शुरु हो चुके है।

सरकार द्वारा ये कैम्प पुरे राजस्थान में हर जिले में लगाये जायेगे। जो की 30 सितम्बर 2023 तक लगेगें। राजस्थान में आई जी एस वाई योजना के तहत राजस्थान की 1.35 करोड महिला मुखियाओ को फ्री स्मार्टफोन वितरण किये जायेगे। अभी पहले चरण में 40 लाख महिलाओ को इस योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन दिये जा रहे है।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Question Answer

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के चलते बहुत सारे लोगो के मन में बहुत सारे सवाल है जिनका सही जवाब उन्हे अभी तक नही मिल पा रहा है। इसीलिए हम आपके लिए कुछ येसे सवाल लाये है जो आम लोगो के मन में है जिनसे आपके सवालो के जवाब मिलेगें।

इस योजना की पात्र महिलाये कौनसी है?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत राजस्थान की चिरंजीवी कार्ड धारक 1 करोड 35 लाख महिला मुखियाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा।

पहले चरण में किन महिलाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा?
इस योजना के पहले चरण में 40 लाख महिलाओ को इस योजना का लाभ दिया जायेगा जिनमे कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की सरकारी स्कुल की छात्रायें, कॉलेज /ITI/पॉलिटेक्निक में पढ रही छात्रायें, विधवा और एकल नारी पेंशन ले रही महिलायें, नरेगा में 100 दिन का कार्य कर चुके परिवार की महिला मुखिया, और शहरी रोजगार गारंटी योजना के तह्त 50 दिन का कार्य कर चुकी महिला मुखियाओ को ही पहले चरण के अंतर्गत योजना का लाभ दिया जायेगा।

कैम्प जाते समय किन-किन दस्तावेजो को साथ ले जाना होगा?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तह्त लग रहे कैम्प में जाते समय साथ में अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, जन आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जनाधार कार्ड से जुडा नम्बर वाला फोन , और विधवा/ एकल नारी पेंशन ले रही महिला अपना PPO नम्बर साथ में लायें , छात्राये अपना ID कार्ड साथ में लायें।

क्या आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन और सिम ले सकते हो?
बिल्कुल आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन और सिम ले सक्ते है।

सरकार की तरफ से आपको DBT के माध्यम से कितने रुपए मिलेगें?
आपके ई-वॉलेट में आपको DBT के माध्यम से सरकार 6800 रुपए भेजेगी। जिसमे आपके 6125 रुपए स्मार्टफोन के लिए और 675 रुपए बचे हुए 9 महिने के फोन का रिचार्ज के लिए है।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) का लाभ केवल इन महिलाओं को मिलेगा| Indira Gandhi Smartphone Yojana

IGSY Camp List Kaise Dekhe – IGSY कैम्प लिस्ट कैसे देखें

Indira Gandhi Smartphone Yojana Status Kaise Check Kare – इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना स्टेटस चेक ऑनलाइन

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना प्रश्न उत्तर

अगर आपको 6125 रुपए से अधिक का फोन पसंद आता है तो क्या आप उसे ले सकते है?
जी हॉ आप DBT द्वारा भेजे गये 6125 रुपए से अधिक के फोन में अपनी तरफ से पैसे मिलाकर वो फोन ले सकते है।

अगर आपको 6125 रुपये से कम का फोन पसंद आता है तो क्या आप बचे हुए पैसो का इस्तमाल कर सकते है?
अगर आपको 6125 रुपये से कम का फोन पसंद आता है तो बचे हुए पैसे आपके ई-वॉलेट में ही रहेगे जिनका इस्तेमाल आप कैसे भी ले सकते है।

यदि आपके पास पहले से एक स्मार्टफोन है तो क्या आप नया फोन लेने योग्य है?
यदि आपका नाम लिस्ट में है तो आप नया फोन लेने योग्य है ।

40 लाख महिलाओ के अलावा बची हुई महिला अपना स्मार्टफोन कैसे ले सकती है?
योजना के तहत बची हुई 95 लाख महिलाये अपने नजदीकी महंगाई राह्त कैम्प में जाकर इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना फ्री मोबाइल ले सकेगी।

आपको कितने साल के लिए फ्री इंटनेट मिलेगा?
आपको तीन साल के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी जिसमे आपको इस साल के बचे हुए 9 महिने का और बचे हुए 2 साल तक का फ्री इंटरनेट मिलेगा।

अगले दो वर्षो के लिए आपको DBT के माध्यम से कितने पैसे मिलेगें?
अगले दो वर्षो के लिए आपको हर साल DBT के माध्यम से 900 रुपए हर साल मिलेगे। बस आपकी सिम चालु रहनी चाहिए।

योजना के कैम्प खुलने का समय क्या है?
इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के कैम्प सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे तक खुलेगें। हर रविवार का अवकाश रहेगा।

अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *