इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान – अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक आरटीई के तहत होगी फ्री शिक्षा

इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान – अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक आरटीई के तहत होगी फ्री शिक्षा – इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना में पात्र बालिकाएं – Indra Shakti Fees Punarbharan Yojana Last Date to Apply – Indira Gandhi Shakti Nidhi Yojana – लिस्ट कैसे देखें

नमस्कार दोस्तों आप सभी के एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी हम लेकर आये जी हां दोस्तों आपने आरटीई (RTE) का नाम तो सुना होगा। आरटीई के तहत बच्चों को कक्षा LKG से आंठवी तक फ्री में शिक्षा दी जाती हैं जिसमें आप किसी भी प्राईवेट स्कूल में अपने बच्चों को फ्री में पढ़ा सकते हों और बहुत से Parents अपने बच्चों को RTE के तहत पढ़ा भी रहे होगें।

ऐसे में इन सभी मां बाप को पता ही हैं लेकिन हम आपके लिए एक और खुशखबरी लेकर आये अब आंठवी के बाद भी आपका बच्चा फ्री में पढ़ाई कर पायेगा यानि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई भी आरटीई के तहत कर पायेगा जिसमें आपसे एक भी रूपया नहीं लिया जायेगा और वह लगातार शिक्षा प्राप्त करता रहेगा।

[RTE] आरटीई क्या होता हैं?

तो चलिए दोस्तों पहले आरटीई के बारे में थोड़ी सी जानकारी ले लेते हैं। आरटीई के तहत आप अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ा सकते हाें। दरअसल सरकार ऐसे बच्चों को पढ़ाई करवाती हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होती हैं यानि जो बच्चें गरीब परिवार से आते हैं और गरीब मां बाप अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में नहीं पढ़ा पाते हैं। तो ऐसे में सरकार ने आरटीई (RTE) को चलाया जिसके तहत माता पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बना सके।

इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान - अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक आरटीई के तहत होगी फ्री शिक्षा
  • आरटीई को सभी राज्यों में चलाया गया हैं।
  • इसके तहत स्कूलों के पास 25 प्रतिशत का कोटा होता हैं।
  • इसके अलावा सभी स्कूलों को कम्पलसरी होता हैं RTE के तहत 25 प्रतिशत एडमिशन दिखाना।
  • RTE के तहत सभी स्कूलों को LKG से आंठवी तक बच्चों को निशुल्क पढ़ाना होता हैं।

आरटीई में अब क्या चेंजेस हुये हैं?

दोस्तों अभी तक तो आरटीई के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती हैं जिसमें कक्षा LKG से लेकर आंठवी तक पढ़ाई करावाई जाती हैं। जब बच्चा आंठवी कक्षा पास कर लेता हैं तो आगे यानि नवीं क्लास में पढ़ने के लिए पैसे देने होते हैं। लेकिन सरकार ने सत्र 2022 के बजट में इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना (Indira Shakti Fees Punarbharan Yojana Rajasthan) की घोषणा की हैं जिसके तहत अब मां बाप अपने बच्चों को कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक भी फ्री में पढ़ाई करवा सकते हैं। लेकिन सरकार ने कुछ शर्ते भी इस स्कीम में लागू की हुई हैं जिसमें केवल लड़कियों को ही फ्री में शिक्षा दी जायेगी।

इंदिरा/इन्दिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना क्या हैं?

इस योजना की शुरूआत राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत द्वारा की सत्र 2022-23 के बजट के द्वारा की गई हैं। अभी तक आपका बच्चा आंठवी तक फ्री शिक्षा/आरटीई के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहा था लेकिन अब आप उसे कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक भी फ्री में पढ़ा सकते हों। इसके लिए सरकार ने इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान को शुरू किया हैं। इस योजना के तहत केवल लड़कियों को ही आंठवी के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी।

LKG से आंठवी तक बच्चों की फ्री शिक्षा का खर्चा आरटीई के तहत उठाया जाता था लेकिन अब आगे की पढ़ाई यानि नवीं से लेकर बारहवीं तक की पढ़ाई का खर्चा अब Indira Shakti Fees Punarbharan Yojana के तहत उठाया जायेगा।

अनुप्रति योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन – Rajasthan Anuprati Yojana

इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना के लिए पात्रता

  • फ्री पढ़ने वाला बच्चा राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत केवल लड़कियों को ही फ्री में शिक्षा दी जायेगी।
  • आपकी लड़की पहले से ही आरटीई (RTE) के तहत शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।
  • कक्षा आंठवी में आपकी लड़की आरटीई के तहत होनी चाहिए।
  • जो लड़कियां पात्र हैं और अगर वह 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास के बीच पढ़ने के दौरान अगर फेल हो जाती हैं तो उसे आगे की पढ़ाई के लिए योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • ऐसी लड़कियों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा जिसके लिए मां बाप को आय प्रमाण पत्र देना होगा।
  • अगर लड़की नवीं कक्षा में किसी सरकारी स्कूल में एडमिशन ले लिया हैं और वापस प्राईवेट स्कूल में पढ़ना चाहती हैं तो उसे भी योजना का लाभ मिल पायेगा।
  • शिक्षा के दौरान जो भी खर्चा आयेगा वो स्कूल को ही दिया जायेगा मां बाप को नहीं दिया जायेगा।
  • यदि लड़की एडमिशन के दौरान 4 महिने की अवधि से पहले विद्यालय को छोड़ देती हैं यानि अपनी टी सी ले लेती हैं तो उसे भुगतान नहीं किया जायेगा।
  • अगर 4 महिने के बाद स्कूल को छोड़ती हैं तो स्कूल को पहली किस्त का भुगतान किया जायेगा।

राजस्थान इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना के लिए दस्तावेज

  • आंठवी क्लास की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • SC, ST और OBC के लिए जाति प्रमाण पत्र
  • Gen Cast के लिए BPL राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र

इंदिरा/इन्दिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान की लाॅस्ट डेट

अगर आपके बच्चें ने इसी साल आंठवी कक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं और आप उसे नवीं कक्षा में प्रवेश दिलवाने की सोच रहे हैं तो आप इस योजना के तहत एडमिशन दिलवा सकते हों।

  • आवेदन करने की तारीख – 1 नवम्बर 2022 से 31 दिसंबर 2022
  • भौतिक सत्यापन करने की तारीख – 1 नवम्बर 2022 से 15 जनवरी 2023
  • फीस का भुगतान करने की तारीख – 15 जनवरी 2023 से 28 फरवरी 2023

राजस्थान इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना का आवेदन कैसे करें

प्यारे दोस्ताें अगर आप भी Rajasthan Indira Shakti Fees Punarbharan Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन आप स्वयं भी कर सकते हों और अपने नजदीकी किसी भी ईमित्र केन्द्र या कम्प्यूटर जॉब वर्क वाली शॉप पर भी जाकर आवेदन कर सकते हों। अगर आप स्वयं आवेदन करना चाहते हैं तो इसका तरीका हमने बताया हुआ हैं।

  • इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने इन्दिरा महिला शक्ति निधि की साइट ओपन हो जायेगी।
  • यहां आपको सबसे नीचे की तरफ पंजीकरण करें का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना
  • अब आपके सामने इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना का पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको सभी जानकारियों काे ठीक प्रकार से भरना हैं।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Register करें पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं और आपकाे रजिस्ट्रेशन संख्या भी मिल जायेगी।
अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक आरटीई के तहत होगी फ्री शिक्षा

इंदिरा शक्ति फीस पुरर्भरण योजना लिस्ट / पात्र छात्राऐं

अगर आप भी देखना चाहते हैं कि आप पात्र हैं या नहीं तो इसके लिए आपको इंदिरा महिला शक्ति निधि की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। यहां आपको मेन्यू बार में पात्र छात्राएं का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहां आपको सबसे पहले जिला डालना हैं उसके बाद, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय/ग्राम पंचायत का चयन करना हैं और अब आपको कैप्चा कोड़ को भरकर लॉस्ट में Search बटन पर क्लिक करना हैं।

Indira Shakti Fees Punarbharan Yojana Helpline Number

Indira Shakti Fees Punarbharan Yojana Official Sitehttps://rajpsp.nic.in/PSP1/Auth3/Home
प्राईवेट स्‍कूल में फ्री एडमिशन कैसे लेView Here
RTE School List in RajasthanView Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *