जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 – Jan Aadhar Card Kaise Banaye Rajasthan

जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन फार्म – Jan Aadhar Card Rajasthan Kaise Banaye – जन आधार कार्ड चेक करें – जन आधार कार्ड डाउनलोड – जन आधार कार्ड कैसे बनाएं – जन आधार कार्ड खोजें – Rajasthan Jan Aadhar Yojana in Hindi – Jan Aadhar Card Rajasthan Download Kaise Kare – Jan Aadhar Card ke Liye Document in Hindi – जन आधार कार्ड योजना राजस्थान – जन आधार कार्ड योजना के लाभराजस्थान जन आधार योजना पूरी जानकारीजन आधार कार्ड कैसे बनेगाजन आधार के लाभमोबाइल से जन आधार

Jan Aadhar Card Kaise Banaye: प्यारे दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेगें राजस्थान जन आधार कार्ड के बारे में। जैसा कि आपको पता हैं कि देश के सभी राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से खुद के राज्य में विभिन्न प्रकार की योजनाऐं चलाती हैं और उनको बेहतर बनाने के लिए पूरा प्रयास करती हैं तो ऐसे में ही राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत जी ने भी राजस्थान के लोगों के लिए एक कार्ड बनाया हैं जिसका नाम जन आधार कार्ड (Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana) हैं। इस कार्ड को बनवाने के बाद आपको और काेई अलग से कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं होती यानि राजस्थान में आप जन आधार कार्ड से ही सभी सरकारी काम कर सकते हाें और राजस्थान में चलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही कार्ड से ले सकते हों।

तो जानेगें कि राजस्थान जन आधार कार्ड कैसे बनाये (Jan Aadhar Card Kaise Banaye) और इसमें कौनसे दस्तावेज लगेगें और इसे डाउनलोड़ कैसे किया जाता हैं तो लॉस्ट तक बने रहे।

Jan Aadhar Card Yojana Rajasthan 2023

हमें अगर किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन करना होता हैं तो बहुत से दस्तावेजों की जरूरत होती हैं लेकिन राजस्थान सरकार ने एक ऐसा कार्ड बनाया हैं जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card Rajasthan) जिसे बनवाने के बाद आपको सिर्फ एक कार्ड ही दस्तावेज के रूप में लगाना होता हैं और आप किसी भी सरकारी योजना, सरकारी काम कर सकते हों इसमें बाकी के दस्तावेजों लगाने की जरूरत नहीं होती। राजस्थान में आपको कोई भी योजना जैसे छात्रवृत्ति योजना, पेंशन योजना, बीमा योजना, फ्री में ईलाज आदि और भी बहुत से काम हैं जिनमें आप केवल एक ही कार्ड लगाकर लाभ ले सकते हों। सबसे महत्वपूर्ण बात कि जन आधार कार्ड में आपके पूरे परिवार का विवरण आ जाता हैं।

Jan Aadhar Card Kaise Banaye

जन आधार कार्ड के बारे में

योजना का नामराजस्थान जन आधार कार्ड योजना (Jan Aadhar Card Yojana Rajasthan)
उद्देश्यसरकार द्वारा दिये जाने वाले सभी लाभ एक कार्ड के माध्यम से दिये जायेगें, इसके अलावा एक परिवार, एक पहचान, एक कार्ड, अलग-अलग कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
योजना को कब चालू किया गया18 दिसंबर 2019
किसके द्वज्ञरा चालू की गईमाननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा
विभाग का नामराजस्थान जन आधार प्राधिकरण
लाभार्थीराजस्थान के लोग
जन आधार कार्ड किसके नाम से बनेगाइसमें महिला को मुखिया बनाया जाता हैं इसलिए जन आधार कार्ड महिला के नाम से ही बनेगा
ऑफिशियल साइटjanaadhaar.rajasthan.gov.in

जन आधार कार्ड का उद्देश्य

(Jan Aadhar Card Kaise Banaye) राजस्थान जन आधार कार्ड योजना की शुरूआत 18 दिसंबर 2019 में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई थी। दरअसल जन आधार आपको एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान कार्ड हैं यानि काम अनेक और कार्ड एक आपको सभी सरकारी कामों में केवल एक ही कार्ड लगाना हैं। राजस्थान जन आधार कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में रहने वाले निवासियों और परिवारों की जन सांख्यिकीय एवं सामाजिक आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार किया जाना हैं। इसके अलावा इस कार्ड के जरिऐ आपको आपके घर के नजदीकी में ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना हैं।

राजस्थान जन आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सभी सदस्यों की पहचान तथा पते के रूप में दस्तावेज की मान्यता प्रदान करना हैं। आपके परिवार में चाहे कितने भी सदस्य हो आपका केवल एक ही कार्ड बनेगा और यह कार्ड महिला मुखिया के नाम से बनाया जायेगा।

बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये | मुख्यमंत्री राजश्री योजना आवेदन | Mukhyamantri Rajshri Yojana 2023
ई मित्र कैसे खोले – Emitra Kaise Chalu Kare – ई मित्र का लाइसेंस कैसे ले
गिरदावरी ऑनलाइन राजस्थान – Girdawari Report Rajasthan
जन आधार कार्ड लिस्ट कैसे देखें Jan Aadhr Card List 2023
Mukhyamantri Digital Seva Yojana Rajasthan : Free Smart Phone Yojana Rajasthan – महिलाओं को मिलेगें फ्री में स्मार्टफोन

राजस्थान जन आधार कार्ड बनवाने के लिए पात्रता

  • आप राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए।
  • जन आधार कार्ड में महिला को मुखिया बनाया जाता हैं यानि यह कार्ड महिला के नाम से ही बनाया जायेगा।
  • महिला मुखिया की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • यदि परिवार में 18 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिला नहीं हैं तो पुरूष को भी मुखिया बनाया जा सकता हैं।
  • लेकिन पुरूष की आयु 21 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • महिला मुखिया के पास बैंक खाता होना चाहिए।
  • पोस्ट ऑफिस/डाकघर बचत खाता नहीं चलेगा।

जन आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप भी जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) बनवाना चाहते हैं आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी।

  • महिला मुखिया का आधार कार्ड और परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
  • महिला मुखिया की वोटर आईडी/पहचान पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो (फोटो अलग-अलग लगेगी ग्रूप की फोटो नहीं लगेगी)
  • राशन कार्ड
  • गैस कनेक्शन पासबुक/डायरी
  • नरेगा जॉब कार्ड अगर है तो
  • SC/ST/OBC को परिवार में किसी भी सदस्य का जाति प्रमाण पत्र भी लगाना होगा।
  • चालू मोबाइल नम्बर
  • महिला मुखिया के बैंक खाते की पासबुक
  • पैन कार्ड अगर है तो आप लगा सकते हों
  • नल/बिजली का बिल भी आप चाहे तो लगा सकते हों।
  • ड्राईविंग लाईसेंस संख्या अगर है तो लगा सकते हों।
  • पासपोर्ट संख्या अगर है तो लगा सकते हों।
  • श्रमिक कार्ड संख्या अगर है तो।
  • रोजगार पंजीयन क्रमांक अगर है तो लगा देना।
  • सरकारी कर्मचारियों की आईडी संख्या अगर है तो लगा सकते हों।
  • पेंशन पी.पी.ओ. नम्बर (Pension Yojana PPO Number) अगर मिलती हैं तो

जन आधार कार्ड के फायदे/लाभ

प्यारे दोस्तों अगर आप भी राजस्थान में रहते हैं और अपना जन आधार कार्ड (Rajasthan Jan Aadhar Card) बनाते हो तो आपको बहुत सी योजनाओं का लाभ मिलेगा यानि आप राजस्थान की सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हों तो आपको जन आधार कार्ड ही बनवाना पड़ेगा।

  • अब राशन कार्ड बन्द हो जायेगा केवल जन आधार कार्ड से ही राशन का काम हो जायेगा।
  • पहले हर साल जीवित प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता था अब नहीं बनेगा।
  • जन आधार कार्ड योजना से राजस्थान में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
  • परिवार के प्रत्येक सदस्यों का नाम आटो एड हो जायेगा यानि बार-बार नाम एड या जोड़ने की जरूरत नहीं होगी।
  • जन आधार कार्ड एक परिवार की एक पहचान बनेगा यानि एक कार्ड, एक नम्बर, एक पहचान
  • ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का लाभ भी इसी कार्ड से मिलेगा।
  • सभी नगद लाभ या ट्रांसफर किये गये लाभ का रूपया भी आसानी से मिलेगा।

जन आधार कार्ड के अर्न्तगत आने वाली योजनाएं (Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana Benefits)

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना
  • बेरोजगार भत्ता
  • राजस्थान राज्य गंगानगर चीनी मिल
  • ई-पीडीएस
  • देवनारायण बालिका विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना
  • देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा/परित्यागता बी एड योजना
  • रोजगार सृजन योजना
  • श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाली सभी योजनाएं
  • अनुप्रति योजना
  • आयुष्मान भारत महात्मा गॉंधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
  • जननी सुरक्षा योजना (JSY)
  • मुख्यमंत्री राजश्री योजना (RSY)
  • आशा सहयोगिनी प्रोत्साहन योजना
  • सिलिकोसिस रोगी का अनुदान संवितरण
  • राजनीर योजना
  • विकेंद्रीकृत खरीद योजना
  • स्वच्छ भारत मिशन
  • पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति के बच्चों के लिए देय छात्रवृत्ति जो स्वास्थ्य से संबंधित व्यवसायों की सफाई से संबंधित हैं
  • कारगिल युद्ध में शहीद या स्थायी विकलांग सैनिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना
  • भूतपूर्व सैनिकों की प्रतिभाशाली बेटियों के लिए छात्रवृत्ति योजना
  • प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • अनुसूचित जनजाति जाति के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • पालनहार योजना
  • सहयोग एवं उपहार योजना
  • विशेष योग्यजनों का पंजीकरण
  • विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • अंतर्जातीय विवाह प्रेरणा योजना
  • मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना
  • सहरिया नर्सिंग छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना
  • सराहनीय छात्राओं को फ्री स्कूटी वितरण योजना
  • निशुल्क दाल, तेल, देसी घी योजना
  • महाविद्यालय स्तर के जनजाति छात्र/छात्राओं के लिए किराया योजना
  • प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्रों को छात्रवृत्ति योजना
  • कक्षा 11 या 12 में अध्यनरत जनजाति छात्राओं को आर्थिक सहायता योजना
  • राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के लिए पुरस्कार योजना
  • BSTC के लिए सहरिया छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के अर्न्तगत आने वाली सेवाएं

  • राज किसान
  • वरिष्ठ नागरिक तीर्थं यात्रा
  • जन्म और मृत्यु पंजीकरण
  • आपदा प्रबंधन सूचना प्रणाली
  • जन सूचना
  • ई-मित्र
  • ई-मित्र प्लस
  • ईवॉल्ट
  • सिंगल साइन ऑन
  • राजस्थान राज्य गंगानगर चीनी मिल
  • राजनीर
  • सहमति भूमि विभाजन के लिए आवेदन
  • सीमाज्ञान के लिए आवेदन
  • गैर खातेदारी से खातेदारी
  • केन्द्र के लिए आर्थिंक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र का आवेदन
  • राज्य के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र का आवेदन
  • सेन्टर जाति प्रमाण पत्र आवेदन
  • स्टेट जाति प्रमाण पत्र आवेदन
  • मूल निवास प्रमाण पत्र आवेदन पत्र
  • एंड टू एंड परीक्षा समाधान
  • विकेन्द्रीकृत खरीद योजना
  • शाला दर्पण पर छात्र पंजीकरण
  • विशेष रूप से सक्षम पंजीकरण
  • राज पोषण

Rajasthan Jan Aadhar Card Important Facts

तो चलिए अब जन आधार कार्ड से सम्बन्धित कुछ जरूरी और महत्वपूर्ण बातों को भी जान लिया जायें।

  • राजस्थान में पहले भामाशाह कार्ड चला करता था लेकिन अब भामाशाह कार्ड की जगह जन आधार कार्ड जारी कर दिया गया हैं।
  • जिन लोगों ने भामाशाह कार्ड बनवा लिया हैं उन्हें अलग से जन आधार कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं उनका अपने आप ही जन आधार कार्ड घर पर भेज दिया जायेगा।
  • जन आधार कार्ड आपको ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से वितरण किया जा रहा हैं।
  • राजस्थान के सभी निवासी और परिवार जन आधार कार्ड का पंजीयन करवा सकते हैं यानि बनवा सकते हैं।
  • जन आधार कार्ड पूरे परिवार का एक ही बनाया जाता हैं अलग से किसी भी सदस्य का कार्ड नहीं बनाया जायेगा।
  • परिवार को कार्ड बनाने के बाद 10 अंक की परिवार पहचान संख्या प्राप्त हो जाती हैं।
  • परिवार के बाकी सदस्यों को 11 अंक की पहचान संख्या दी जाती हैं।
  • जिन लोगों का भामाशाह कार्ड बना हुआ था उन्हें जन आधार कार्ड निशुल्क प्रदान किया जायेगा।
  • राजस्थान की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के जन आधार कार्ड बनवाना जरूरी हैं।
  • जन आधार कार्ड में महिला मुखिया का बैंक खाता जोड़ा जायेगा।
  • राजस्थान के अन्दर सरकार द्वारा दिये जाने लाभो का रूपया महिला मुखिया के खाते में ही ट्रांसफर किया जायेगा।
  • छात्रवृत्ति के रूपये लेने के लिए भी आपको जन आधार कार्ड में बैंक खाता जुड़वाना होता हैं या फिर महिला मुखिया जो कार्ड में जुड़ा हुआ हैं उसमें भी ले सकते हों।
  • जन आधार कार्ड बनने के बाद आप इसमें बाद में और परिवार के और भी सदस्यों/मैम्बरों को जोड़ सकते हों।
  • जन आधार कार्ड बनने के बाद अगर कोई गलती हो गई हैं तो आप इसमें सुधार भी करवा सकते हों।
  • राजस्थान जन आधार कार्ड को परिवार के पते के रूप में काम लिया जायेगा।

जन आधार कार्ड योजना की मुख्य बातें

  • जन आधार एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान योजना हैं।
  • विभिन्न प्रकार के परिवार कार्डो जैसे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के स्थान पर एक बहुउद्देशीय जन आधार कार्ड परिवार को उपलब्ध कराया जायेगा।
  • Jan Aadhar Card में महिला को मुखिया बनाया जा रहा हैं इससे महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।
  • जन आधार कार्ड आपका निशुल्क बनाया जायेगा।

जन आधार कार्ड कैसे बनाएं/Jan Aadhar Card Kaise Banaye

अगर अभी तक आपका जन आधार कार्ड (jan aadhar card kaise banaye) नहीं बना हैं और आप इसे बनवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी ई-मित्र या फिर अटल सेवा केन्द्र सभी दस्तावेज लेकर जाना होगा उसके बाद ई मित्र वाला आपका जन आधार कार्ड बना देगा। अगर स्वयं अपना जन आधार कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप बना सकते हों।

  • जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card Apply Online) बनाने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने सामने एस एस ओ पोर्टल (Rajasthan SSO Portal) ओपन हो जायेगा।
  • अब आपके पास SSO ID होनी चाहिए तभी आप इसमें लॉगिन कर पाओगें SSO ID कैसे बनायें इसके लिए यहां क्लिक करें।
  • आपको इसमें यूजर नेम और पासवर्ड डालना हैं।
  • उसके बाद नीचे आपको कैप्चा कोड़ टाइप करना हैं।
  • लॉस्ट में आपको Login बटन पर क्लिक करना हैं।
Jan Aadhar Card Kaise Banaye

Jan Aadhar Card Online Kaise Banaye

  • अब आपके सामने एसएसओ पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको बहुत सारी एप्लीकेशन दिखाई देगी।
  • अब आपको यहां जन-आधार (JAN AADHAAR) वाली एप्लीकेशन को ढूढ़ना हैं और इस पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने फोटो में भी बताया हुआ हैं।
जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 - Jan Aadhar Card Kaise Banaye Rajasthan
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जन आधार कार्ड एनरॉलमेन्ट (Jan Aadhar Enrollment) का पेज ओपन हो जायेगा
  • यहां आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन में यानि Enrollment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने जन आधार आवेदन फार्म ओपन हो जायेगा।
  • आपको इसे ठीक तरीके से भरकर सेव कर लेना हैं और परिवार के सभी सदस्यों का नाम एड करना हैं।
  • अब आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड़ करके सब्मिट कर देना हैं।
  • 15-20 दिनों में आपका जन आधार कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा।

Jan Aadhar List Rajasthan

जन आधार कार्ड लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा।

  • Jan Suchna Portal की ऑफिशियल साइट पर जायें।
  • अब आपके सामने जन सूचना पोर्टल की साइट ओपन हो जायेगी।
  • यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें Know about Jan-Aadhaar Beneficiaries in your Area और Benefits Distributed to Jan Aadhar Families.
  • आपको पहले वाले ऑप्शन क्लिक करना हैं।
जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 - Jan Aadhar Card Kaise Banaye Rajasthan
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • इसमें आप अपने क्षेत्र के जन-आधार लाभार्थियों की सूचना देख सकते हों।
  • इसमें सबसे पहले आपको अपना क्षेत्र सलेक्ट करना अगर आप शहरी क्षेत्र से और शहरी पर क्लिक करना हैं और ग्रामीण से हो तो ग्रामीण सलेक्टर करना हैं।
  • उसके बाद अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
  • अब आपको अगले वाले ऑप्शन में नगर निकाय/पंचायत समिति सलेक्ट करनी हैं।
  • उसके बाद आपको अपना वार्ड/ग्राम पंचायत सलेक्टर करनी हैं।
  • लॉस्ट में आपको खोजें बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने राजस्थान जन आधार कार्ड लिस्ट आ जायेगी।
जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023 - Jan Aadhar Card Kaise Banaye Rajasthan

Jan Aadhar Card Download

अगर आप अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड (Jan Aadhar Card Download Rajasthan) करना चाहते हैं तो तीन प्रकार के तरीकों से जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हों।

  • एस एम एस द्वारा (SMS)
  • मोबाइल एप के द्वारा (Jan Aadhar Card Download App)
  • एस एस ओ पोर्टल के द्वारा (SSO ID se Jan Aadhar Card Download)

डानलोड जन आधार कार्ड SMS के द्वारा

राजस्थान जन आधार कार्ड/जन आधार पहचान संख्या आप अपने मोबाइल फोन नम्बर से एस एम एस (SMS) भी प्राप्त कर सकते हों। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल की जरूरत होगी। जब आपने अपना जन आधार कार्ड बनवाया था तो आपको जन आधार की रसीद मिली होगी तो आपको उस रसीद में से जन आधार नामांकन संख्या देखनी हैं और उसे इस नम्बर पर 7065051222 मैसेज भेजना होगा।

  • JAN space JID space जन आधार नामांकन संख्या 15 डिजिट वाली (JAN JID 9999-XOAO-9999)
  • JAN space JID space 12 अंक की आधार कार्ड संख्या, उदाहरण के लिए (JAN JID 0000 0000 0000)
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से JAN space JID space 10 अंक का मोबाइल नम्बर। उदाहरण के लिए (JAN JID 1234567890)

Jan Aadhar Card Download App

जन आधार कार्ड नम्बर आप एप से भी डाउनलोड कर सकते हों इसके लिए आपको Play Store पर जाना होगा।

  • Jan Aadhar App डाउनलोड करें।
  • उपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने प्ले स्टोर ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हैं और इसे इन्स्टॉल करना हैं।
  • इसमें आपको सभी ऑप्शन दिखाई दे जायेगें।

SSO ID se Jan Aadhar Card Download

एसएसओ आईडी से जन आधार कार्ड की संख्या मालूम करने या फिर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको SSO Portal पर जाना होगा।

  • यहां आपको SSO ID से लॉगिन होना हैं।
  • लॉगिन करने के बाद अब आपके सामने डैशबार्ड ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको बहुत सी एप दिखाई देगी।
  • अब आपको यहां JAN-AADHAAR की एप पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद अब आपके सामने सभी ऑप्शन आ जायेगें।

Jan Aadhar Card Helpline Number Rajasthan

अगर आपको जन आधार कार्ड से सम्बन्धित कुछ पूछना हैं तो आप जन आधार हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके मालूम कर सकते हों।

  • जन आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर – 1800 180 6127
  • जन आधार कार्ड हेल्पडेस्क नम्बर – 0141-2921336
  • Email – helpdesk.janaadhaar@rajasthan.gov.in
  • Jan Aadhar Contact – आईटी बिल्डिंग, योजना भवन परिसर, तिलक मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर, राजस्थान इंडिया – 302005
  • Toll Free Number – 181

कॉल करने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक और साेमवार से शुक्रवार

Jan Aadhar Card Form

  • जन आधार कार्ड आवेदन फार्म के लिए हमने नामांकन फार्म दिया हुआ हैं आप इसे डाउनलोड कर सकते हों।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना रजिस्ट्रेशन : ऑनलाइन आवेदन – CM Chiranjeevi Yojana 2023
राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं – Rajasthan Shramik Card Online Registration
पालनहार योजना लिस्ट कैसे देखें – Palanhar Yojana List 2023 Rajasthan
श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान – Shramik Card list Rajasthan
Tarbandi Yojana Rajasthan 2023 – राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन फॉर्म
ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023 – e-Shram Card Download Kaise Kare
Aadhar Card se Loan Kaise Le | आधार कार्ड से लोन कैसे ले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top