जनधन खाता का बैलेंस कैसे चेक करें – Jan Dhan Khata Balance Check Kaise Kare – How to Check Balance Jan Dhan Yojana Account – बैलेंस चेक करने का नंबर – जन धन खाता ऑनलाइन बैलेंस चेक – जन धन योजना बैलेंस चेक ऑनलाइन – Balance Check Jan Dhan Account – PM Jan Dhan Yojana Balance Check Online – PM Jan Dhan Khate ka Balance Kaise Check Karen – जीरों खाते का बैलेंस कैसे चैक करें
प्रधानमंत्री जन धन योजना को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2014 में शुरू किया गया था। जनधन योजना का मैन उद्देश्य हैं जिन लोगों के पास अपना खुद का बैंक खाता नहीं हैं और अपना खाता खुलवाने में सक्षम भी नहीं हैं तो ऐसे में सरकार ने इन लोगों के लिए इस PM Jandhan Yojana को शुरू किया। इस स्कीम के तहत आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर अपना खाता खुलवा सकते हों वो भी बिना एक रूपया दिये क्योंकि इस स्कीम के तहत आप 0 जीरों बैलेन्स का खाता खुलवा सकते हों अगर आपने भी जनधन योजना के तहत खाता खुलवाया हुआ हैं तो हम आपको बतायेगें कि इसमें बैलेंन्स चैक करना हैं।
Pradhan Mantri Jandhan Yojana (प्रधानमंत्री जनधन योजना)
हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग जो आज के समय अपना बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते हैं क्याेंकि बैंको में मिनीमम बैलेंस रखना जरूरी होता हैं, सभी बैंकों ने अपनी-अपनी पॉलिसी बनाई हुई कोई बैंक को महिने का 3000 रूपये से मैंटेंन करवाती हैं तो कोई बैंक 1000 रूपये से अपने खातें को मैंटेंन करवाती हैं। ऐसी बहुत सी बैंक भी जो खातों में मिनीमम बैंलेंस 500 रूपये से भी ओपन करवाती हैं।
लेकिन जो मजदूर वर्ग के लोग या जो गरीब लोग होते हैं तो अपना खाता बैंक में नहीं खुलवा पाते और सरकार द्वारा जो भी योजनाऐं चलाई जाती हैं उनका लाभ उनके पास नहीं पहुंचता हैं तो ऐसे में भारत सरकार ने गरीब लोगों के लिए 0 बैलेंस से खाता खुलवाने वाली योजना चलाई हैं जिसका नाम पीएम जन धन योजना हैं।

PM Jandhan Yojana के तहत कोई भी खाता खुलवा सकता हैं चाहे वो महिला हो या पुरूष इसमें कोई भी दिक्कत नहीं आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर अपना जीरों बैंलेंस का खाता ओपन करवा सकते हों।
Jan Dhan Khata Balance Check Kaise Kare
अगर आपने भी प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरों बैंलेंस वाला अपना खाता खुलवाया हुआ हैं और आपको अपने खाते का बैंलेंस चैक करना नहीं आ रहा हैं तो आप बिना बैंक जायें अपने खाते का बैंलेंस चैक कर सकते हों। सरकार ने कोविड़-19 के दौरान भी गरीब लोगों को उनके जन धान खाते में सरकारी योजना के लाभ तौर पर रूपये भेजे थे तो सरकार द्वारा भेजे गये लाभ जो कि रूपयों का भी आप बैंलेंस चैक सकते हों कि कितना रूपया सरकार ने आपको भेजा हैं। आप अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी बैंलेंस चैक कर सकते हों और आप जनधन खाता ऑनलाइन भी बैंलेंस चैक कर सकते हों।
- श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश – UP Shramik Card List 2023
- मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना यूपी – अगर आप किसान हैं तो जरूर देखें – UP Khet Suraksha Yojana
- Sahara Refund Portal Registration 2023 – सहारा रिफंड पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
जनधन खाता बैलेंस चेक करना ऑनलाइन (Jan Dhan Khata Balance Check)
आप अपने जन धन खाता का बैंलेंस ऑनलाइन भी चैक कर सकते हों क्योंकि सरकार द्वारा अगर कोई भी लाभ आपके खाते में भेजा जायेगा तो आपको बैंलेंस चैक करना होगा। ऑनलाइन बैंलेंस चैक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएफएमएस पोर्टल (PFMS) पर जाना होगा।
- सबसे पहले आपको PFMS Portal पर जाना होगा।
- क्लिक करने के बाद अब आपके होम पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां आपको नीचे की तरफ Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर बताया हुआ हैं।

Jan Dhan Khata Balance Check Payment by Account Number
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगें।
- जिसमें से सबसे पहले आपको अपनी बैंक सलेक्ट करनी है जिस बैंक में आपने जन धन खाता खुलवाया हुआ हैं।
- आपको अपनी बैंक के शुरू के पांच अक्षर डालने हैं उसके बाद बैंक अपने आप आ जायेगी और फिर आप अपनी वाली बैंक को सलेक्ट करें।
- उसके बाद अगले वाले कॉलम में आपको अपना खाता संख्या टाइप करनी हैं।
- अगले वाले कॉलम में भी सेम खाता संख्या डालनी हैं।
- उसके बाद अगले कॉलम में आपको कैप्चा कोड़ डालना हैं कैप्चा कोड़ आपको दिख जायेगा सेम टाइप करना हैं।
- लॉस्ट में आपको Sent OTP on Registered Mobile No. पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आ जायेगा।
- ओटीपी उसी नम्बर पर आयेगा जो मोबाइल नम्बर आपके बैंक खाते से लिंक हैं।

- ओटीपी डालने के बाद आपको आपको सब्मिट करना हैं।
- अब आपके सामने आपके जन धन खाते का बैंलेंस आ जायेगा।
Jan Dhan Khata Balance Check by SMS (miss call balance check)
अगर आप अपने जन धन खाता का बैलेन्स मिस कॉल के जरिए चैक करना चाहते हों तो हम आपको एक सरल तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपने जो बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल हैं उससे मिस कॉल से भी अपने जन धन खाते का बैंलेंस चैक कर सकते हों। इसके अलावा आप दिये गये नम्बरों पर भी कॉल करके अपने Jan Dhan Khate ka Balance Check कर सकते हों। बस आपको दिये गये तरीके को फाेलो करना हैं। इसके अलावा हम आपको सभी बैंकों के खाते का बैंलेंस चैक करना भी बतायेगें।
Miss Call Balance Check SBI – Jan Dhan Khata SBI Balance Check
अगर आपका जन धन खाता एस बी आई बैंक यानि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में है तो आप दिये तरीकों से अपना बैंलेंस चैक कर सकते हों।

- आपको SBI Bank के कस्टमर केयर के नम्बर पर मिस कॉल करनी होगी – 18004253800/1800112211
- मिस कॉल करने के बाद आपसे कुछ ऑप्शन पूछे जायेगें।
- सबसे पहले आपको अपनी भाषा सलेक्ट करनी हैं।
- आपको अपने खाते के बैंलेंस और पिछली 5 ट्रांजेक्शन जाननी हैं तो आपको 1 दबाना होगा।
- इसके अलावा आप रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से कॉल करके भी अपने जन धन का बैंलेंस चैक कर सकते हों – SBI Costumer Care Number – 92237 666666
Punjab National Bank Balance Check
PNB Balance Check Number Missed Call/PNB Jan Dhan Account Balance Check अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में आपको दिये गये नम्बरों पर मिस कॉल करनी हैं इसके अलावा आप कॉल करके भी अपने पीएनबी बैंक के खाते का बैलेंस चैक कर सकते हों।

- PNB जन धन खाते का बैलेंस चैक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मिस्ट कॉल करनी हैं।
- 1800 1802 223 & 0120 2303 090
- आप इन नम्बरों पर अपने मोबाइल से SMS भी करके बैलेंस चैक कर सकते हाें।
ICICI Bank Balance Check Number
अगर आपका जन धन खाता आईसीआईसी बैंक में हैं तो आप दिये गये नम्बरों पर मिस कॉल या एसएमएस करके अपना बैलेंस चैक कर सकते हों।

- ICICI Bank Jan Dhan Account Balance Check
- जो मोबाइल नम्बर आपने ICICI Bank के खाते में डलवाया हुआ हैं उससे आपको दिये गये नम्बरों पर मिस कॉल करनी हैं – 9594612612
- इसके अलावा आप ICICI बैंक के ग्राहक IBAL लिखकर 9215676766 पर भी मैसेज भेजकर अपने खाते का बैलेंस चैक कर सकते हों।
HDFC Jan Dhan Account Balance Check
HDFC Balance Check by Miss Call – Balance Check HDFC Bank Number

अगर आपने अपना जन धन खाता एचडीएफसी बैंक में खुलवाया हुआ हैं तो आप इसमें भी अपना बैलेंस चैक कर सकते हैं।
- Jan Dhan Khata Balance Check करने के लिए आपको टोल फ्री नम्बर पर कॉल करना होगा – 18002703333
- मिनी स्टेटमेन्ट देखने के लिए इस नम्बर पर कॉल करें – 18002703355
- चैक बुक मंगवाने के लिए – 18002703366
Bank of Baroda Jan Dhan Account Balance Check
अगर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का जन धन खाते का बैलेंस चैक करना हैं तो आपको निम्न स्टेपों को फोलो करना होगा।

- BOB Jan Khata Balance Check करने के लिए आप इस नम्बर पर काॅल कर सकते हों।
- 09015135135
Axis Bank Balance Enquiry Number JanDhan Khata
एक्सिस बैंक के ग्राहक को अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मैसेज भेजकर बैलेंस चैक पाओगें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से कॉल करके बैलेंस चैक करना – 18004195959
- मिनी स्टेटमेन्ट देखने के लिए नम्बर – 18004196969
FAQ’s Jan Dhan Khata Balance से जुडे कुछ सवाल
Q-1. जन धन योजना (पीएमजेडीवाय) कब शुरू हुई?
PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) का शुरूआत 15 अगस्त 2014 देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा लाल किले से की गई थी।
Q-2. जन धन योजना टोल फ्री नंबर क्या हैं?
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए सरकार ने टोल फ्री नम्बर और हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हुये हैं जो कि 1800110001, 18001801111 हैं।
Q-3. प्रधानमंत्री जन धन योजना फॉर्म?
Pradhan Mantri jan Dhan Yojana Application Form Pdf