झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2022 – Jharkhand Labour Card List

झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2022 – Jharkhand Labour Card List – श्रमिक कार्ड लिस्ट झारखण्ड – झारखंड श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें – Labour Card Yojana Jharkhand

नमस्कार दाेस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेगें झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट के बारे में। जैसा कि आपको पता हैं भारत सरकार ने दे गरीब वर्ग और मजदूर वर्ग के लिए बहुत सी सरकारी योजनाओं का चलाया हुआ हैं इनमें से ही एक योजना हैं श्रमिक कार्ड योजना (Labour Card Yojana Jharkhand) श्रमिक कार्ड के द्वारा गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा लाभ दिया जाता हैं ताकि श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और यह लाभ तभी दिया जाता हैं जब आपका नाम श्रमिक कार्ड की लिस्ट/लेबर कार्ड की लिस्ट में होता हैं तो झारखण्ड श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।

लेबर कार्ड योजना झारखण्ड

श्रमिक कार्ड को बहुत से नामों से जाना जाता हैं जैसे लेबर कार्ड योजना, मजदूर कार्ड योजना आदि लेकिन लाभ सभी में एक जैसा ही दिया जाता हैं। श्रमिक कार्ड योजना वैसे तो पूरे भारत देश में यानि सभी राज्यों में लागू हैं लेकिन आज हम झारखण्ड श्रमिक कार्ड लिस्ट यानि झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट के बारे में जानेगें। अगर आपने श्रमिक कार्ड योजना झारखण्ड (Shramik Card Yojana Jharkhand) के तहत पंजीयन करवाया हुआ हैं और आपको झारखण्ड लेबर कार्ड योजना के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेना हैं तो आपको श्रमिक/लेबर कार्ड की सूची में अपना नाम देखना होगा तभी आपको लाभ दिया जायेगा।

Labour Card Yojana Jharkhand

झारखण्ड लेबर कार्ड योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब मजदूरों को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती हैं। आर्थिक सहायता के रूप में श्रमिक कार्डधारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना, श्रमिकों की बेटियों को विवाह के लिए अनुदान राशि, श्रमिकों के लिए पेंशन योजना, बीमा योजना और भी बहुत सी योजनाओं का लाभ दिया जाता हैं अगर आपको लेबर कार्ड के तहत मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेना हैं तो इसके लिए आपको अलग-अलग योजनाओं में अलग से ही आवेदन करना होगा।

आवेदन वो ही कर पायेगा जिसका श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड योजना के तहत पंजीयन हुआ होगा और लेबर कार्ड में पंजीयन होने के बाद आपका नाम लेबर कार्ड की सूची में भी होना चाहिए तभी आप इनके लिए आवेदन कर पाओगें। तो अब जान लेते हैं झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट (Jharkhand Labour Card List) में अपना नाम कैसे देखें।

Jharkhand Labour Card List check

लेबर कार्ड योजना के फायदे झारखण्ड

श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड योजना झारखण्ड के तहत आपको बहुत से लाभ दिये जाते हैं जो कि निम्न प्रकार हैं।

  • श्रमिक औजार सहायता योजना (Shramik Auzar Sahayata Yojana)
  • साईकिल सहायता योजना (Cycle Sahayata Yojana)
  • समेकित आम आदमी बीमा सहायता योजना (Samekit Aam Aadmi Bima Sahayata Yojana)
  • झारखण्ड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना (Jharkhand Nirman Karmkar Mirtu/Durghatna Sahayata Yojana)
  • मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना (Medhavi Scholarship Yojana)
  • चिकित्सा सहायता योजना (Chikitsa Sahayata Yojana)
  • चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना (Chikitsa Pratipurti Yojana)
  • मातृत्व प्रसुविधा योजना (Matritva Prasuti Yojana)
  • अंत्येष्टि सहायता योजना (Antyesti Sahayata Yojana)
  • विवाह सहायता योजना (Vivah Sahayata Yojana)
  • पेंशन योजना (Pension Yojana)
  • नि:शक्तता पेंशन योजना (Divyang Pension Yojana)
  • परिवार पेंशन योजना (Family/Parivar Pension Yojana)
  • अन्नाथ पेंशन योजना (Anath Pension Yojana)
  • निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना (Nirman Shramik Sefty Kit Yojana)
  • कौशल उन्नयन योजना (Kaushal Unnyan Yojana)
  • श्रमिक अनुदान योजना (Shramik Anudan Yojana)

झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें

झारखंड लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड लिस्ट आप अपने मोबाइल फोन या फिर कम्प्यूटर और लैपटॉप से देख सकते हों। Jharkhand Labour Card List में नाम देखने के लिए आपको बताये अनुसार फोलो करते जाना हैं।

  • लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड लिस्ट झारखण्ड में अपना देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद अब आपके सामने श्रमाधान झारखण्ड का पोर्टल का होमपेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको मेन्यू बार में Dashboard का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने नीचे इमेज में भी दिखाया हुआ हैं।
  • Dashboard पर क्लिक करते ही दो ऑप्शन और आयेगें जिसमें से आपको वापस Dashboard पर क्लिक करना हैं।
Jharkhand Labour Card List
  • अब आपके सामने एक नई विन्डो ओपन हो जायेगी।
  • यहां आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देगें।
  • अब आपको यहां सबसे पहले वाले कॉलम में Building And Other Construction Workers Welfare Act का लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • आपको इसी कॉलम के आगे यानि Applications Received वाले कॉलम में कुछ संख्या टाइप की लिखी हुई दिखाई देगी आपको इसी पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने नीचे फोटो में भी बताया हुआ हैं।
Jharkhand Labour Card List kaise dekhe

श्रमिक कार्ड लिस्ट झारखण्ड

  • एप्लीकेशन वाली संख्या पर क्लिक करने के बाद अब वापस आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • यहां आपको एक टेबल दिखाई देगी जिसमें तीन कॉलम Sr. No., District Name, Application आदि लिखे हुये मिलेगें।
  • सीधे शब्दों में बात करे तो अब आपके सामने झारखण्ड के सभी जिले आ जायेगें।
  • यहां आपको अपना जिला देखना हैं और उसके आगे जो संख्या लिखी हुई हैं उस पर क्लिक करना हैं।
how to see online Jharkhand Labour Card List
  • अब फिर से एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहां आपको आपकी जिले की सभी तहसीलों के नाम (Block Name) दिखाई देगें।
  • आपको अपनी तहसील के सामने वाली संख्या पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने नीचे फोटो में बताया हुआ हैं।
Jharkhand Labour Card List download online

Jharkhand Labour Card Download

अब आपके सामने झारखण्ड लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड/मजदूर कार्ड की लिस्ट आ जायेगी। इस लिस्ट/सूची में आपको बहुत से ऑप्शन मिलेगें जैसे:-

  • Sr. No.
  • Application ID
  • Applicant Name
  • Father Name
  • Gender

तो आपको अब इस सूची में अपना देखना और अपने पिता का नाम देखना हैं।

Jharkhand rajya ki Labour Card List check online

तो इस प्रकार आप लेबर कार्ड की लिस्ट झारखण्ड (Labour Card List Jharkhand) में अपना नाम और अपने मिलने वालों का नाम आसानी से देख सकते हों।

झारखण्ड लेबर कार्ड रिजेक्ट लिस्ट/सूची

अगर आप झारखण्ड के रहने वाले और आपने श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड योजना के तहत पंजीयन करवाया हुआ हैं और आपका कार्ड अभी तक नहीं बना हैं तो आपको श्रमिक कार्ड की रिजेक्ट सूची में देखनी होगी। ऐसा भी हो सकता हैं कि आपका लेबर कार्ड कहीं रिजेक्ट तो नहीं कर दिया गया। तो लेबर कार्ड की रिजेक्ट सूची देखने के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

  • साइट पर जाने के बाद आपको मेनू बार में डैशबोर्ड का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • Dashboard पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन और आयेगें।
  • इसमें से आपको वापस Dashboard पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक टेबल आ जायेगी।
  • इस टेबल में आपको Left में Building and Other Construction Workers Welfare ACT वाले कॉलम में जाना हैं और उपर से Rejected वाले कॉलम में आना हैं।
  • अब रिजेक्ट वाले कॉलम में आने के बाद आपको यहां कुछ संख्या लिखी हुई मिलेगी।
  • आपको इस संख्या पर क्लिक करना हैं।
झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2022 - Jharkhand Labour Card List

क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Jharkhand Labour Card Reject List आ जायेगी। अगर आपका इस लिस्ट में नाम हैं तो आपको आपका लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड रिजेक्ट हो चुका हैं अब आपको वापस अपने कार्ड को सही करना होगा।

Jharkhand Labour Card Helpline Number

अगर आपको लेबर कार्ड झारखण्ड के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हेल्पलाइन नम्बर या टोल फ्री नम्बरों पर भी कॉल कर सकते हों और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हों।

  • Help Desk For Technical Issues – 7632996057
  • Web Information Manager – 1800 3456 526
  • Email ID – bocjhr@vicky1860
  • Labour Card Jharkhand – Contact
  • प्रवासी श्रमिक के लिए शिकायत फार्म (झारखंड राज्य) – Online Form
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट झारखंड
झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2022
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना झारखंड 2022 आवेदन
जोहार योजना क्या है
सर्वजन पेंशन योजना झारखंड 2022 आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top