Jharkhand Sauchalay List 2022 – ग्रामीण व शहरी शौचालय सूची कैसे देखें, PM Sauchalay Yojana, Jharkhand Govt Scheme, झारखंड शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें, झारखंड टॉयलेट सूची कैसे देखें
पीएम शौचालय योजना झारखंड
Jharkhand Sauchalay List: इस योजना का संचालन सम्पूर्ण देश में किया जा रहा हैं। इस योजना का शुभारम्भ नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस योजना का संचालन किया जाता हैं। इसका मुख्य उद्देश्य देंश में सभी जगह शौच मुक्त वातावरण बनाना। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ बन सकेगा। सभी लोग शौचालयों का निर्माण नही करवा सकते हैं अत: उन्हें इसके निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी को शौचालय निमार्ण के लिए 12000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती हैं। ये दी जाने वाली राशि सीधें लाभार्थी के खाते में भेजी जाती हैं।इसके लिए लाभार्थी को आवेदन करना होता हैं आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा लिस्ट जारी की जाती हैं।
हम आपको इसमें शौचालय योजना की झारखण्ड शौचालय लिस्ट देखना बताएगे।
Jharkhand Sauchalay Yojana के उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने के अनेक उद्देश्य हैं जिन्हें पूरा करने के लिए सरकार द्वारा शौचालय योजना का शुभारम्भ किया गया। इसके निम्नलिखित उद्देश्य हैं:-

- शौचालय योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देंश को शौच मुक्त बनाना हैं।
- गरीब लोग जो शौचालय बनावाने में असमर्थ हैं उन्हें इसके लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
- इस योजना को स्वच्छ भारत योजना के तहत चालाया गया हैं।
- अत: इसका उद्देश्य स्वच्छ भारत का निर्माण करना भी हें।
- इसके तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता लाभार्थी को सीधे उसके बैंक खाते में भेजी जाती हैं।
- जिसका सीधा लाभ लाभार्थी को मिलता हैं।
- इस राशि का 72 प्रतिशत भाग केन्द्र सरकार द्वारा व 25 प्रतिशत भाग राज्य सरकार वहन करती हैं।
- अर्थात 9000 रूपए केन्द्र सरकार व 3000 रूपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाते हैं।
- इससे औरतों व घर की बहन बेटियों को खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी।
Jharkhand Sauchalay List
आप झारखण्ड राज्य के निवासी हैं और आपने भी शौचालय योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरा हैं। तो आप भी अपना नाम शौचालय योजना लिस्ट में देंख सकते हैं। हम यहा आपको सरल व आसान तरीके से लिस्ट में नाम देखना बताएगे।
- इसके लिए सबसे पहले आपको विभाग की अधिकारिक साइट पर जाना होगा।
- अब आप साइट के होम पेज पर पहुंच जाएगे।
- इसमें आपके सामने तीन Option होगे।
- जिसमें पहले वाले option में आपको राज्य का नाम, दूसरे में जिला व तीसरें में ब्लॉक का नाम भरना हैं।
- अब आपको view Report पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां आपको आपके जिले के सभी गॉंवों के नाम दिखाई देगें।
- अब आपको अपने गांव के सामने नीले रंग में कुछ संख्या लिखी हुई दिखाई देगी।
- यह नीले रंग की संख्या के उपर आपको सत्र यानि वर्ष लिखा हुआ दिखाई देगा।
- आपको जिस वर्ष की सूची देखनी हैं उस वर्ष के नीचे नीले रंग की संख्या पर आपको क्लिक करना हैं।

PM Sauchalay Jharkhand List Kaise Dekhe
- अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- यहां आपको सबसे पहले क्रम संख्या लिखी हुई दिखाई देगी।
- GP Name – आपके ग्राम पंचायत का नाम
- Village Name – आपके गॉव का नाम
- Family ID – परिवार की आईडी
- Beneficiary Name – लाभार्थी का नाम जिसके नाम से आवेदन किया गया हैं
- Father/Husband Name – पिता/पति का नाम
- Category – राशन कार्ड का प्रकार
- Sub Category
- Toilet Constructed From – स्कीम का नाम यानि स्वच्छ भारत मिशन
- Center Share – केन्द्र सरकार द्वारा दी गई राशि
- State Share – राज्य सरकार द्वारा दी गई राशि
- Total Toilet Coast – कुल राशि यानि आपको कितने रूपये सरकार द्वारा दिये गये हैं।

तो प्यारे दोस्तों इस प्रकार आप इस सूची के माध्यम से पता लगा सकते हों कि आपको प्रधानमंत्री शौचालय योजना के तहत 12000 रूपये का लाभ मिला हैं या नहीं अगर आपका नाम इस सूची में है तो आपको सरकार द्वारा चालू स्वच्छ भारत मिशन योजना (Toilet Scheme) के तहत लाभ मिल चुका हैं जिसकी राशि 12000 रूपये हैं।
झारखंड शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
जिन लाथार्थियों ने इस योजना का लाभ नही लिया हैं और वो इसका लाभ लेना चाहते हैं वो इसके लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम आपको यहा दोनो प्रकार से आवेदन करना बताएगे। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचें दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
शहरी व ग्रामीण क्षेंत्र दोनो के आवेदन के लिए आप संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं:
- शहरी क्षेत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन
- ग्रामीण क्षेत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन
Jharkhand Sauchalay List offline apply
यदि आप अपना आवेदन ऑफलाइन करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए अनुसार आसानी से आवेदन कर सकेगे।
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसका ऑफलाइन फॉर्म लेना होगा।
- फॉर्म आप संबंधित विभाग या अपनी पंचायत समिति से भी ले सकते हैं।
- उसमें पूछी गई सभी जानकारी भरके तथा उसमें मांगे गए सभी दस्तावेंजो की फोटोकॉपी लगानी होगी।
- फार्म को जमा कराने से पहले सही ढेग सक जांच ले ताकि कोई कमी या गलती ना हो गई हो।
- इसके बाद उस फॉर्म को संबंधित विभाग में जमा करा दें।
इस प्रकर आप इस योजना के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सर्वजन पेंशन योजना झारखंड 2022 आवेदन |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट झारखण्ड |
राशन कार्ड नई लिस्ट झारखंड |
जोहार योजना क्या है |
झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें 2022 |