Jio Welcome Offer for 5G is Applicable Till, जियो 5g ऑफर की तारीख क्या हैं, जियो 5g ऑफर कब तक मिलेगा, Jio True 5G, Jio today news, Jio 5g Welcome offer Latest News, Jio 5g Latest today update
Jio Welcome Offer for 5G is Applicable Till: देश की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कम्पनी जियों को तो आप सभी जानते ही होगें, जब जियो पहली बार देश में आया तो जियो ने सभी को फ्री में अनलिमिटेड 4G इंटरनेट दिया था। क्या गजब एक्सपीरियंस था मोबाइल फोन को लेकर पूरी जिंदगी ही बदल गई थी।
जियो के आने के बाद से ही हम सभी बिल्कुल सस्ते में हाईस्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर पा रहे हैं यह सब जियो की ही देन हैं लेकिन दोस्तों आजकल एक और नई टैक्नोलॉजी शुरू हो गई हैं जिसका नाम हैं Jio 5G जियो ने अपना 5g नेटवर्क शुरू कर दिया हैं और हमारा प्यार जियो जिस प्रकार पहले हमें 4g इंटरनेट डाटा वो भी अनलिमिटेड यूज करने के लिए दिया था उसी प्रकार अब आप सभी को 5g इंटरनेट डाटा फ्री में देने जा रहा हैं
लेकिन अब एक समस्या हम सभी को सताये जा रही हैं कि आखिर 5g डाटा हमें कब तक दिया जा रहा हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि जियो वेलकम ऑफर के तहत 5g इंटरनेट डाटा हमें कब तक मिलेगा तो आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए।
What is Jio 5g Welcome Offer in Hindi
तो सबसे पहले हम जानेगें कि जियो 5g वेलकम ऑफर क्या हैं। तो आपको बता दे कि जियो वेलकम ऑफर के तहत सभी को 5g इंटरनेट का डाटा फ्री में दिया जा रहा हैं वो भी अनलिमिटेड यानि जितना चाहे आप इस्तेमाल कर सकते हों आपका एक भी रूपया नहीं लगने वाला हैं। जियो 5g वेलकम ऑफर जियो के जितने भी कस्टमर हैं सभी को फ्री में दिया जा रहा हैं बस आपके पास 5g फोन होना चाहिए और उमसें कम से कम 61 रूपये का रिचार्ज होना चाहिए।

Jio Welcome Offer Kaise Check Kare
अब हमारे सामने सबसे बड़ी प्रोब्लम यह आ रही हैं कि जियो वेलकम ऑफर का पता कैसे लगेगा और इसे कैसे चैक करना हैं।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर/एप्प स्टोर पर जाना हैं।
- उसके बाद आपको My Jio की एप्लीकेशन को डाउनलोड़ करना हैं।
- उसमें आपको अपने जियो नम्बर से लॉगिन कर लेना हैं।
- आप जैसे ही My Jio एप्प ओपन करोगे तो आपको Jio True 5g लिखा हुआ मिल जायेगा।
- बस इसे आपको ओपन करना हैं और क्या सभी को मिल रहा हैं।
- और हां एक और जरूरी बात आपके एरिया में 5g नेटवर्क भी होना चाहिए तभी आपको अनलिमिटेड 5g डाटा मिलेगा।
Jio Welcome Offer for 5G is Applicable Till
दोस्तों अब मुददे की बात कर लेते हैं कि जो हमें 5g हाई स्पीड़ इंटरनेट डाटा फ्री में दिया जा रहा हैं वो आखिर कब तक दिया जा रहा हैं। तो दोस्तों अगर आपको भी 5g Unlimited इंटरनेट डाटा मिल चुका हैं तो आपके सामने लिखा हुआ आ रहा होगा 5G Unlimited तो आपको बता दे कि यह ऑफर आपको तब तक दिया जायेगा जब तक पूरे देश में और देश के हर एक कोने में 5g Tower Install हो जायेगें।
तब आपको सिर्फ ट्रायल के लिए 5g Unlimited डाटा मिल रहा हैं। सूत्रों के हिसाब से अगर बात करे तो 5g Unlimited डाटा आपको हो सकता हैं 6 महिने के लिए मिल जाये लेकिन अगर न्यूज मीडिया की माने तो Jio 5g के टॉवर लगभग अगस्त से सितम्बर 2023 तक पूरे देश में लगा दिये जायेगें और बहुत से शहरों लगा भी दिये गये हैं।
Conclusion
अभी आपने जो रिचार्ज करवाया हुआ हैं चाहे वो 1 Gb per day वाला हो या 1.50,2 GB वाला हो इस प्लान की वेलिडिटी जब तक हैं तब तक आप 5g Unlimited डाटा यूज में ले सकते हों और हो सकता हैं जब आप अगला रिचार्ज करवाओं फिर 5g वापस मिल जायें।
तो सीधी सी बात यह हैं कि आपको कम से कम 6 महिने तक तो 5g Unlimited डाटा दिया ही जायेगा और हो सकता हैं इसे और आगे बढ़ा दिया वो इस पर डिपेन्ड करेगा कि देश के सभी राज्यों में 5g नेटवर्क के टॉवर इन्स्टाल हुये हैं या नहीं। तो अब आप बिना टेंशन के 5g इंटरनेट का मजा लो और अपने सभी प्रोग्राम फ्री में देखों।
- किसानों को मिलेगें 10000 रूपये | मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना | Kisan Kalyan Yojana
- ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023 – e-Shram Card Download Kaise Kare
- UP Free Boring Yojana 2023 – फ्री बोरिंग योजना उत्तर प्रदेश – अगर आप किसान हैं जो जरूर देखें
- PM Karam Yogi Maandhan Yojana: अब श्रमिकों को सरकार दे रही है 3000 रुपये महिने
- PM Kisan Yojana KYC – अगर आप किसान हैं तो जरूर देखें – PM Kisan Breaking News