मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना – Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana

Kanya Sumangla Yojana UP, मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना यूपी, सुमंगला योजना, मुख्‍यमंत्री योजना, मुख्‍यमंत्री कन्‍या योजना UP, उत्‍तर प्रदेश योजना, आदित्‍य नाथ योजना, CM Yojana, Kanya sumangla yojana, balika yojana, महिला बाल व‍िकास योजना, सरकारी योजना

Kanya Sumangla Yojana UP: हैलो दोस्‍तो कैसे हो उम्‍मीद करूंगा सब एकदम बढिया होंगे। दोस्‍तो आज बात करेगे उत्‍तर प्रदेश सरकार की योजना मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना के बारें में। कन्‍या सुमंगला योजना उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री माननीय आदित्‍य नाथ योगी जी ने चलाई है। कन्‍या सुमंगला योजना का उददेश्‍य सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक और पारिवारिक परिस्थितियां महिलाओं और बालिकाओं के भेदभाव को दूर करना। महिलाओं और बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्‍मक सोच को दूर करना।

बालिकाओं को पढाना ल‍िखाना और उन्‍हे काबिल बनाना कन्‍या सुमंगला योजना का उददेश्‍य है। कन्‍या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं को सरकार उनके जन्‍म पर 15000 रूपये मुहैया कराती हैं, ज‍िससे उनकी श‍िक्षा में मदद म‍िलती है और महिलाओं तथा बालिकाओं को सशक्तिकरण बनाया जायें।

Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana UP

भारत का सामाजिक तनाबाना स्‍वयं में जटिल और संवेदी है। सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक और पारिवारिक परिस्थितियां महिलाओं और बालिकाओं के ल‍िए अनादिकाल से भेदभाव पूर्ण रही है। समाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेद-भाव जैसे कन्‍या भ्रूण हत्‍या, असमान लिगांनुपात, बाल व‍िवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्‍मक सोच जैसी प्रतिकूलताओं के कारण प्राय बालिकायें/महिलायें आपने जीवन, संरक्षण, स्‍वास्‍थ्‍य एवं श‍िक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित रह जाती है।

इसलिए उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश (Kanya Sumangla Yojana UP) के रूप में नई पहल की जा रही है जो महिला तथा बालिकाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ व‍िकास हेतु नये अवसर प्रदान क‍िये जा सके।

Highlights of Kanya Sumangla Yojana UP

योजना का नाममुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश (Kanya Sumangla Scheme Uttar Pradesh)
उद्देश्यसमाज में प्रचलित कुरीतियां एवं भेद भाव जैसे कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच को रोकना
लाभ15000 रूपये
लाभार्थीपरिवार की अधिकतम दो बालिकाएं
राज्यउत्तर प्रदेश
ऑफिशियल साइटmksy.up.gov.in/women_welfare

कन्‍या सुमंगला योजना का उद्देश्य/Kanya Sumangla Yojana UP

  • प्रदेश में स्‍वास्‍थ्‍य एवं श‍िक्षा की व्‍यवस्‍था को सुदृढ करना।
  • प्रदेश में कन्‍या भ्रूण हत्‍या को समाप्‍त करना।
  • उत्‍तर प्रदेश में समान ल‍िंगानुपात स्‍थापित करना।
  • बाल-व‍िवाह जैसी कुप्रथा को रोकना।
  • नवजात कन्‍या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
  • बालिका के जन्‍म के प्रति आमजन में सकारात्‍मक सोच व‍िकसित करना।

अब यह भी जान लेते है कि इस योजना के द्वारा रूपये कैसे मिलते हैं।

बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश
यूपी वोटर लिस्ट डाउनलोड
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश – लड़की को मिलेगें 51000 रूपये
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश
पेंशन योजना उत्तर प्रदेश

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना के तहत रूपये कैसे म‍िलेगें

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश में आर्थिक सहायता हेतु धनराशि व‍ितरण की 6 शर्ते/श्रेणियां/क‍िस्‍त बनाई है-

  1. बालिका का जन्‍म 1 अप्रैल 2019 या उसके बाद हुआ हो, उन सभी को 2000 रूपये की पहली क‍िस्‍त दी जायेगी।
  2. कन्‍या सुमंगला योजना के अन्‍तर्गत ज‍िनका एक वर्ष की भीतर सम्‍पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो और उनका जन्‍म 1 अप्रैल 2018 से पूर्व न हुआ हो, उन्‍ही को दूसरी क‍िस्‍त यानि 1000 रूपये की दूसरी क‍िस्‍त दी जायेगी।
  3. ज‍िन्‍होंने चालूू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश ल‍िया हो, उन्‍ही को 2000 रूपये की तीसरी क‍िस्‍त म‍िलेगी।
  4. कक्षा 6 में प्रवेश ले ल‍िया हो (पढाई लगातार होनी चाहिए) 2000 रूपये की राशि दी जायेगी।
  5. नवीं कक्षा में प्रवेश ल‍िया हो, 3000 रूपये की राशि दी जायेगी (पढाई लगातार होनी चाहिए)
  6. 10वीं 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण करने के बाद स्‍नातक की ड‍िग्री या फ‍िर कम से कम दो वर्ष का कोई भी ड‍िप्‍लोमा में प्रवेश ल‍िया हो, उन सभी को 5000 रूपये एकमुश्‍त क‍िस्‍त के रूप में दी जायेगी।

तो चलिए अब हम आपको बता देते है कि कन्‍या सुमंगला के लिए पात्रता क्‍या-क्‍या हैं।

Kanya Sumangla Yojana UP

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना की पात्रता

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना यूपी (Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana UP) में कुछ पात्रता भी रखी गई तभी आपको 15000 रूपये का लाभ म‍िलेगा।

  1. आप उत्‍तर प्रदेश के न‍िवासी हो तथा आपके उत्‍तर प्रदेश में जहां पर रहते हो वही एक न‍िवास प्रमाण पत्र हो जैसे – मूल न‍िवास, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, या टेलीफोन का ब‍िल।
  2. आपके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से ज्‍यादा ना हो।
  3. अधिकतम 2 लडकियों तक ही लाभ म‍िलेगा।
  4. आपके 2 से ज्‍यादा संतान ना हो जैसे अगर 2 लडकियां है, या एक लडका या एक लडकी (केवल लडकी को ही लाभ)
  5. अगर क‍िसी महिला को दूसरे प्रसव में जुडवा बच्‍चे होतेे है तो तीसरी संतान के रूप में लडकी को भी लाभ द‍िया जायेगा। यदि क‍िसी महिला को पहले प्रसव में लडकी है और दूसरे प्रसव में दो जुडवा बालिकायें होती है तो केवल ऐसी अवस्‍था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ द‍िया जायेगा।
  6. कानूनी रूप से गोद ली गयी संतान को भी लाभ द‍िया जायेगा (अधिकतम दो लडकियों तक)

कन्‍या सुमंगला योजना रूपये कैसे म‍िलेगें

कन्‍या सुमंगला योजना के द्वारा जो भी लाभ सरकार देगी वो सीधे आपके बैंक खाते में द‍िया जायेगा (बालिका के अवयस्‍क होने की दशा में)

  • राशि माता के बैंक खाते में दी जायेगी
  • अगर मॉ की मृत्‍यु हो गइ्र है तो प‍िता के खाते में (माता का मृत्‍यु प्रमाण पत्र देना होगा)
  • माता-प‍िता दोनों की मृत्‍यु होने की दशा में अभिभावक के खाते में डाले जायेगें (दोनों का मृत्‍यु प्रमाण लगाना होगा)
  • लडकी के वयस्‍क होने की दशा में कन्‍या सुमंगला योजना का जो भी रूपया/लाभ म‍िलेगा वो सीधे लडकी के खाते में डाला जायेगा

बाकी सब तो जान लिया लेकिन इसमें जो दस्‍तावेज लगाने होते है उसके लिए आपको नीचे तक पढ़ते रहना हैं।

कन्‍या सुमंगला योजना के ल‍िए दस्‍तावेज (Documents)

  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी (बैंक राष्‍ट्रीयकृत होनी चाहिए)
  • न‍िवास प्रमाण पत्र कोई भी आईडी ज‍िसमें आपका पता आ रहा हो
  • आधार कार्ड (फोटो आईडी के ल‍िए अगर आधार कार्ड नहीं है तो कोई आईडी ज‍िसमें फोटो हो)
  • आय प्रमाण-पत्र
  • शपथ पत्र
  • लडकी की फोटो
  • आवेदक और लडकी की फोटो एकसाथ जुडी हुई
  • अगर गोद ली गई है तो प्रमाण पत्र जैसे गोदनामा

दोस्‍तों अब हम यह भी जान लेते है कि कन्‍या स्‍कीम का आवेदन कैसे किया जाना हैं।

Update October 2022 अब डाकघर व ग्रामीण बैंक भी मान्य

प्यारे दोस्तों Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana में बदलाव किया गया हैं। जैसा कि आपको पता होगा कि अभी तक इस स्कीम के तहत राष्ट्रीयकृत बैंक को शामिल किया गया था लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किया गया हैं अब अगर आपका खाता किसी ग्रामीण बैंक या डाकघर (Post Office) में हैं तब भी आप इस स्कीम का लाभ ले सकते हों। इसके लिए आपको स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र देना होगा।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना का आवेदन

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना का आवेदन आप खुद भी कर सकते हो और आप नजदीकी नागरिक सेवा केन्‍द्र पर भी जाकर फार्म अप्‍लाई कर सकते हो। अगर खुद ही फार्म अप्‍लाई करते हो तो नीचे ल‍िंक द‍िया हुआ है। आपको सबसे पहले रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना - Mukhyamantri Kanya Sumangla Yojana

सबसे पहले आपको न‍ियम शर्ते के नीचे I Agree का ऑपशन द‍िखेगा आपको यहा Click करना है उसके बाद Continue (जारी रखें) पर Click करना है। फ‍िर आपके सामने एक नई व‍िन्‍डो ओपन होगी।

Kanya Sumangla Yojana
Kanya Sumangla Yojana
Kanya Sumangla Yojana

आपको रजिस्‍ट्रेशन करने के ल‍िए यह सभी जानकारी भरनी होगी उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी OTP आयेगा उसको डालकर फ‍िर आपको नया लॉगिन आईडी पासवर्ड म‍िलेगा उसको आगे लॉगिन और पासवर्ड डालकर साइन इन करें और फ‍िर आप कन्‍या सुमंगला का फार्म ऑनलाइन कर सकते हो।

ज्‍यादा जानकारी के लिए सम्‍बन्धित विभाग में सम्‍पर्क करें या विभाग की साइट पर जायें जिसका लिंक दिया हुआ हैं।

विधवा पेंशन लिस्‍ट उत्तर प्रदेश
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी
श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2022
महिला सामर्थ्‍य योजना उत्तर प्रदेश
यूपी फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश – यूपी सरकार दे रही हैं 25 लाख रूपये का लोन
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top