Kanyashree Scheme : यहां की बेटियों को मिलेगें 25000 रूपये

Kanyashree Scheme : यहां की बेटियों को मिलेगें 25000 रूपये – Kanyashree Scheme Application Form – Kanyashree K2 Form PDF Download – Kanyashree K3 Form PDF Download – K1 Form – Documents Required for Kanyashree Prakalpa – How Can I Apply for Kanyashree Prakalpa – Kanyashree Prakalpa Eligibility Criteria

देश की सरकार सभी वर्गों के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाती आ रही हैं ऐसे में ही देश में पश्चिम बंगाल राज्य के अन्दर बेटियों के लिए एक खास प्रकार की योजना चलाई गई हैं जिसके तहत बेटियों को 1000 रूपये दिये जाते हैं जो कि छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाते हैं और इसके साथ ही बेटियों को अलग से 25000 रूपये की राशि दी जाती हैं जिसमें 25 हजार रूपये एक साथ ही बेटी के खाते में डाले जाते हैं आपको बता दे कि इस स्कीम नाम हैं कन्याश्री योजना

तो दोस्तों अगर आपके भी घर में बेटी और वो पढ़ने जाती हैं तो आप भी इस स्कीम के तहत लाभ उठा सकते हैं इसके लिए क्या पात्रता, दस्तावेज और आवेदन कैसे करना हैं इसके लिए आर्टिकल को लॉस्ट तक पढ़ते रहिए पूरी जानकारी आपको मिलेगी।

Kanyashree Scheme : यहां की बेटियों को मिलेगें 25000 रूपये
Kanyashree Scheme : यहां की बेटियों को मिलेगें 25000 रूपये

Kanyashree Scheme Kya Hain

कन्याश्री स्कीम को स्पेशल पढ़ने वाली बेटियों के लिए चलाई हैं इस स्कीम के तहत बेटियों को 1000 रूपये स्कालरशिप के रूप में दिये जाते हैं और इसके साथ ही 25000 रूपये की एकमुश्त किस्त भी दी जाती हैं। इस स्कीम को पश्चिम बंगाल में चलाया हैं जो कि साल 2013 से ही लागू हैं।

पश्चिम बंगाल में कन्याश्री स्कीम का उद्देश्य बेटियों के उज्जवल भविष्य को सुधारना, बेटियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना हैं, कन्या भ्रूण हत्या रोकना, बेटियों के जन्म स्तर को सुधारना, बाल विवाह कुप्रथा को रोकना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी आर्थिक मदद करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया हैं।

इस स्कीम को कन्याश्री प्रकल्प स्कीम/योजना (Kanyashree Prakalp Scheme) भी कहा जाता हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी के द्वारा इस स्कीम के तहत लगभग 67 लाख लड़कियों को लाभ प्रदान किया गया इस स्कीम का मैन उद्देश्य लड़कियों/किशोरियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना हैं क्योंकि बहुत से मां-बाप अपने बेटियों की शादी कम उम्र में ही कर देते हैं और जब शादी हो जाती हैं तो पढ़ाई अपने आप ही छूट जाती हैं।

कन्याश्री स्कीम/योजना पात्रता/Eligibility

  • इस योजना का लाभ केवल परिवार की दो बेटियों तक ही दिया जाता हैं और एक बेटी तब भी आप ले सकते हों लेकिन अगर आपके तीन बेटी हो गई हैं तो दो बेटियों को ही लाभ मिलेगा।
  • लाभार्थी पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए।
  • स्कीम के तहत कमजोर और गरीब परिवार को ही लाभ दिया जायेगा।
  • बेटी के परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपये या इससे कम हो ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आपकी लड़की किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय/कॉलेज में पढ़ाई कर रही हों।
  • आपकी बेटी की उम्र 13 साल से 18 साल के बीच होनी चाहिए।

Benefits of Kanyashree Scheme/लाभ

  • K1 कन्याश्री स्कीम के तहत बेटियों को सालाना 1000 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती हैं।
  • K2 में बेटियों को 25000 रूपये (One Time Grant) अलग से भी दिये जाते हैं जब आप कॉलेज में आ जाते हों।
  • यह सभी रूपये सीधे बेटी के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं।
  • K3 साइंस स्ट्रीम के छात्रों को 2500 रूपये
  • आर्टस के बच्चों को 2000 रूपये

Documents of Kanyashree Scheme

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेन्टस की भी जरूरत होगी

  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
  • डिक्लेरेशन प्रमाण पत्र जिसमें यह शो हो जाये कि लड़की की शादी नहीं हुई हैं
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट लड़की के नाम से
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • स्कूल के प्रमाण पत्र
  • लड़की का आधार कार्ड

Kanyashree Scheme Application Form/Apply Process

अगर आप भी पश्चिम बंगाल राज्य में रहते हो और आप भी कन्याश्री स्कीम के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म अप्लाई करना होगा इसका आवेदन करना बिल्कुल सरल हैं बस आपको अपने स्कूल/कॉलेज में सम्पर्क करना हैं क्योंकि स्कूलों/कॉलेजों के पास ही Kanyashree Scheme West Bengal का आवेदन किया जायेगा। आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म लेना हैं उसमें सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ में लगाना हैं और उसी स्कूल/कॉलेज में फॉर्म को जमा करवा देना हैं।

उसके बाद स्कूलों/कॉलेजों के द्वारा आवेदन फॉर्म को ऑफिशियल साइट पर अपलोड़ किया जायेगा और इतना ही आप स्वयं भी अपने आवेदन का स्टेटस चैक कर सकते हों। इसके लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना हैं। यहां आपको मैन्यू बार के उपर Track Application का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपको साल, स्कीम का प्रकार, एप्लीकेशन आईडी और जन्म तिथि डालकर आप आसानी से चेक कर सकते हों।

West Bengal Kanyashree Yojana Important Talks

  • इस स्कीम को कन्याश्री स्कीम प्रकल्प के नाम से भी जाना जाता हैं।
  • योजना में K1, K2 and K3 तीन प्रकार के स्टेप बनाये गये हैं।
  • K1 में 1000 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती हैं जो कि साल के हिसाब होती हैं।
  • K2 में One Time 25 हजार रूपये दिये जाते हैं।
  • K3 में साइंस वर्ग के छात्रों को 2500 रूपये छात्रवृत्ति दी जाती हैं जो कि महिने के हिसाब से होती हैं।

तो इस प्रकार आप कन्याश्री स्कीम (Kanyashree Scheme West Bengal) का लाभ ले सकते हों ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें या फिर सम्बन्धित विभाग की ऑफिशियल साइट पर जायें।

Kanyashree Scheme Official Websitehttps://www.wbkanyashree.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *