खादी ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना – UP Yojana, उत्तर प्रदेश लोन योजना, मुख्यमंत्री योजना, Uttar Pradesh Govt Loan Scheme
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
इसके तहत उत्तरप्रदेंश के युवा शिक्षिति बेरोजगारो को रोजगार प्रदान किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेंत्र में उद्योंग खुलने से गांव के अनेक बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा। जो लोग रोजगार के लिए गांवो से शहर जाते हैं वो यही रोजगार कर सके। इस योजना के तहत सरकार रोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रूपए लोन के देगी। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना उत्तरप्रदेंश सरकार द्वारा युवा बेरोजगारो को रोजगार के लिए लोन उपलब्ध करवाने से संबंधित हैं। इसका उद्देश्य बेरोजगारो को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करना हैं।
इससे युवा शिक्षित बेरोजगार अपना स्वयं का उद्योंग विकसित कर अन्य बेरोजगारो को राेजगार प्रदान कर सकेगे।
खादी ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना पात्रता
उत्तरप्रदेंश सरकार द्वारा युवा शिक्षित बेरोजगारो के लिए रोजगार देने के लिए खादी ग्रामोद्योग रोजगार योजना चलाई हैं। जिसमें युवाओं को रोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।इसका आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए :-
- यह योजना UP सरकार द्वारा चलाई गई हैं, अत: आवेदक UP का होना चाहिए।
- इसके लिए केवल बेरोजगार युवक ही पात्र होगे वही आवेदन करे।
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं।
- इस योजना का आवेदन 50% अनुसूचित जाति/ जनजाति /पिछडी जाति के युवाओ के लिए निर्धारित किया गया हैं।
- जिन युवाओं ने ITI व PolTech कर रखी हैं उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

यदि आवेदक ने कही काम किया हैं तो उसका प्रमाण पत्र अवश्य लगाए।
खादी ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेंज
हम किसी का भी फॉर्म भरते हैं तो उसके साथ कुछ जरूरी दस्तावेंज भी लगाए जाते हैं। हम नीचे आपको बताएगे की क्या – क्या दस्तावेंज लगाने हैं। फॉर्म भरते समय यें दस्तावेंज जरूरी हैं:-
- आधार कार्ड
- प्रोजेक्ट प्लान की पूरी समरी
- पासपोर्ट साइज के फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता
- आयु प्रमाण पत्र
- जिस स्थान पर हम उद्योग शुरू करेगे उस स्थान की प्रमाणित पत्र की प्रतिलिपि(फोटो कॉपी)
- यह प्रमाणित फोटो कॉपी ग्राम प्रधान अधिकारी द्वारा Attested(सत्यापित) होनी चाहिए।
Khadi Gramodhyog Rojgar Loan Yojana Online Apply
जो बेरोजगार मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का लाभ लेना चाहते है, वो नीचे बताए अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण करके आवेदन कर सकते हैं। इस ब्याज मुक्त ऋण योजना का लाभ लेने के लिए नीचे बताए अनुसार आवेदन करे :-
- किसी भी फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले उसकी Official Sight पर जाना पडता हैं।
- यहा क्लिक करके भी आप अधिकारिक साइट पर पहुच जाएगे।
- यहा आपको ईमेंज में दिखाया जैंसा पेंज खुलेंगा जिसमें आपको ऑनलाइन आवेदन के लिए यहा क्लिक करे के ऑप्शन को चुनना हैं।
- इसके बाद आपको उसमें पूछी गई जानकारी भरनी हैं।
- आवेदक का आधार नम्बर 2. नाम 3. मोबाईल नम्बर
- ये सभी जानकारिया भरने के बाद Register बटन पर क्लिक करे।
- इस प्रकार पंजीकरण करने के बाद आवेदक लॉगिन करे।
- अन्त में Dashbord में दिए अनुसार My Application, uplod Document पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद इसे Submit कर देंना हैं।
इस प्रकार आपके पंजीकरण की प्रक्रिया पुरी हो जाएगी।
आप इस की अधिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग की Official Sight पर जाए। जिसका लिंक हमने उपर दिया हुआ हैं। सरकार अनेक योजनाए चलाती हैं,जिनकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी साइट पर देंखे। ताकि आप सभी योजनाओं से अपडेट रहें और उनका लाभ उठा सके।
- श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश
- एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना
- विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश
- विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यूपी
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश
- पेंशन योजना उत्तर प्रदेश
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
- राशन कार्ड की नई लिस्ट उत्तर प्रदेश
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
FAQ’s महत्वपूर्ण प्रश्न
Que. खादी ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना यह किस राज्य की योजना हैं?
Ans. यह योजना उत्तरप्रदेंश राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना हैं।
Que. इस योजना का लाभ लेने के लिए आयु कितनी निर्धारित की गई हैं?
Ans. खादी ग्रामोद्योग रोजगार लोन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र कम से कम 18 व अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
Que. इस योजना में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए कितने प्रतिशत कोटा निर्धारित हैं
Ans. अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 50 प्रतिशत कोटा निधारित किया गया हैं।
Que. इस योजना को किस क्षेंत्र में स्थापित किया जाएगा?
Ans. इसे ग्रामीण क्षेंत्र में स्थापित किया जाएगा जिससे गांव के लोगो को रोजगार मिल सके।