Kisan Credit Card – केसीसी पर कैसे मिलेगा लाखों का फायदा, कौन हो सकते हैं पात्र, क्या हैं इसके लाभ, कैसे ले इसका लाभ – PM Kisan Credit Yojana
केसीसी योजना
Kisan Credit Card: देश में कोरोना के बिगडें हालातों के कारण देंश के गरीब वर्ग के हालात भी खराब हो गए हैं। जो लोग/ परिवार अपना घर खर्चा मजदूरी, खेंती या अन्य रोजाना के धन्धों से चलाते थे उनके सामने विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नें किसानो के लिए घोंषणा की हैं की उन्हें क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाएगा। केसीसी की लिमिट बढाकर 1.6 लाख रूपए कर दी गई हैं। इस कार्ड के जरिए किसान 1.6 लाख तक का लोन ले सकता हैं। जिससे किसान अपनी खेंती बाडी को कर सके व अपने खर्च का इन्तजाम कर सके और उसे किसी साहूकार से ब्याज पर रूपए ना लेने पडें।
इसके तहत किसानो के साथ – साथ मछलीपालक व पशुपालको को भी इसकी सुविधा प्रदान की जाएगी।
किसान क्रेडिट कार्ड -Kisan Credit Card क्या हैं
इस केसीसी कार्ड की सुविधा को भारत सरकार ने किसानो के लिए 1998 में शुरू किया था।
क्रेडिट कार्ड के तहत किसान खेती से संबंधित सभी प्रकार की जरूरतो के लिए कम दरों पर कर्ज ले सकता हैं।इस योजना से किसान खेंती के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं, उन्हें किसी साहूकार के आगे हाथ फैंलाने की जरूरत नही पडती। नाबार्ड व रिर्जव बैंक ने मिलकर इस कार्ड की सुविधा की शुरूआत की। किसान जरूरत के हिसाब से खेंती के लिए लोन ले सकता हैं। किसानो को एटीएम की तरह एक कार्ड दिया जाता हैं, जिससे वों अपनें बैंक से रूपए निकाल सकते हैं।
इस प्रकार यह कार्ड किसानो का लोन लेने का एक जरिया है।
केसीसी के लिए पात्रता व दस्तावेंज
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए पात्रता निर्धारित की हैं।
- कोई भी किसान जिसकी स्वयं की भूमि हो वह इसके लिए पात्र हैं।
- लाभार्थी की आवेदन करते समय उम्र कम से कम 18 वर्ष 0 अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए।
- यदि आवेदक की उम्र 60 से अधिक हैं तो उसे सह आवेदक की जरूरत होगी।
- वह अपने किसी भी सगे संबंधी को सह – आवेदक बना सकता हैं।
दस्तावेंज
- लाभार्थी को आईडी की जरूरत होगी।
- इसके लिए वो अपने पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस जो भी उसे ले सकता हैं।
- अपने निवास पते के लिए ऐसा कोई दस्तावेंज जिसमें उसका पूर्ण पता दिया हो, उसे उपयोग ले सकता हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
इस कार्ड से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें लाभार्थी को जानना बेहद जरूरी हैं।
केसीसी कार्ड की वैधता 5 साल तक निर्धारित की गई ।
तीन लाख रूपए तक का लोन लेने पर लाभार्थी को 2 फीसदी वार्षिक दर से ब्याज छूट मिलती हैं।
केसीसी लोन पर अधिसूचित फसल क्षेंत्र फसल बीमा के अर्न्तगत आता हैं।
वर्तमान में देंश में 9 करोड 34 लाख किसानो ने क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ हैं।
सरकार 2022 तक 14 करोड किसानो को इस योजना के तहत जोडना चाहती हैं।
यदि इसके तहत लोन पर लिए रूपए खाते में बचे हाेते हैं तो किसान को बचत खाते की दर पर उन रूपयों पर ब्याज मिलता हैं।
KCC कार्ड का लाभ कैसे मिलेगा
केसीसी का आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास पीएम किसान सम्मान निधि में खाता होंना जरूरी हैं।
- सबसे पहले इसकी साइट पर जाकर वहा से केसीसी फार्म डाउनलोड करेगे।
- इस पर जाए https://pmkisan.gov.in/ यहा से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसमें पूछी गई जानकारी भरे व साथ ही ये जानकारी भी दें की आपने किसी अन्य बैंक शाखा से कोई किसान क्रेडिट कार्ड नही बनवाया हैं।
- आवेदन भरने के बाद संबंधित बैंक से केसीसी कार्ड मिल जाएगा।
- केसीसी कार्ड कॉपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक से भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इनके अतिरिक्त SBI, BOI, IDBI बैंक से भी यह कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
- नेंशनल पेंमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया रूपे केसीसी जारी करता हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिए गए लोन पर 31 मई तक लोन चुकाने की छूट दी गई हैं। पहले लोन चुकता करने की अन्तिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई थी। यह बिना किसी पेनल्टी व बिना किसी अतिरिक्त ब्याज के ही भरा जाएगा।
यह भी पढ़े
- किसानों को मिल रहे है 10000 रूपये प्रति एकड़ – राजीव गांधी किसान न्याय योजना
- किसान कर्ज माफी योजना मध्य प्रदेश
- राजस्थान तारबंदी योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म