Krishi Yantra Subsidy Yojana MP | मध्य प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

Krishi Yantra Subsidy Yojana MP | मध्य प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना, किसान कृषि यंत्र योजना

Krishi Yantra Subsidy Yojana MP: भारत एक कृर्षि प्रधान देश हैं इसलिए सरकार आये दिन किसानों के लिए नई-नई सरकारी योजनाऐं लाती रहती हैं। ताकि किसान अपनी खेती सही तरीके से कर सके हैं। जैसा कि आपको पता है कि अभी हाल ही में देश की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनाको लान्च किया गया। जिसकी शुरूआत हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने की थी। इस योजना के किसानों को सालाना 6 हजार रूपये दिये जाते है जिसमें 2000-2000 रूपये की तीन किस्तें दी जाती है जो कि हर चार-चार महिने के अन्तराल में दी जाती हैं।

इसी तरीके से अब किसानों को लेकर सब्सिड़ी योजना चालू की जा रही हैं। जो कि कृषि यंत्रों में मिलने वाली सब्सिड़ी योजना हैं। इस योजना के तहत किसान अपनी खेती के लिए नये-नये कृषि यंत्र, आधुनिक तकनीकी के नये उपकरण जैसे ट्रैक्टर, मल्टीक्राप थ्रेसर आदि खरीद सकते हैं और सरकार इन्हें खरीदने के लिए आपको सब्सिड़ी का भी फायदा देगी। जो कि आपको सीधे आपके बैंक खाते में दे दिया जायेगा। हम आपको यह भी बतायेगें कि इसको अप्लाई ऑनलाइन कैसे करना हैं। इसकी लॉस्ट तारीख क्या हैं।

Highlights of MP Krishi Yantra Subsidy Yojana

योजना का नाममध्यप्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
राज्यमध्य प्रदेश (MP)
लाभार्थीएमपी में रहने वाले किसान
लाभआधुनिक तकनीकी के नये उपकरण और यंत्र देना
ऑफिशियल साइटhttps://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx
Krishi Yantra Subsidy Yojana MP | मध्य प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

मल्टीक्रॉप थ्रेसर सब्सिड़ी योजना – Krishi Yantra Subsidy Yojana MP

सरकार किसानों के लिए मल्टीक्रॉप थ्रेसर के नये उपकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रही हैं। अगर आपको नहीं पता है कि मल्टीक्रॉप थ्रेसर योजना क्या है तो हम आपको बता देते है कि यह एक आधुनिक उपकरण हैं जो कि किसानों को खेती करने में आसान बना देता हैं और किसानों को अपने समय की बचत भी होती हैं। नये उपकरण से अगर किसान खेती करेगा तो फसल की अच्छी पैदावार हो सकेगी और अगर अच्छी पैदावार होगी तो किसानों को ज्यादा इनकम होगी। दरअसल सरकार का भी एक ही लक्ष्य है कि 2022 तक किसानों की आय को दुगुनी कर सके। इस यंत्र को खरीदने के लिए सरकार ने कुछ रकम भी रखी हैं जिस पर आपको सब्सिड़ी भी दी जायेगी।

जिन किसानों की लॉटरी निकाली जायेगी उसकी वेटिंग लिस्ट भी रखी जायेगी। जिसका निर्धारण आवेदकों के क्रमवार के आधार पर होगा।

और दोस्‍तों यह तारीखें हर महिने बदलती रहती हैं। तरीका देखने का यही हैं तारीखें हर महिने बदलती रहती हैं। जब आप यह पोस्‍ट देख रहे होगें तो हो सकता हैं कि तारीख बदल जायें।

किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

जैसा कि आपको पता है कि कृषि यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों में से लॉटरी की वेटिंग लिस्ट भी तैयार की गई हैं। इसके अलावा अतिरिक्त बजट प्राप्त होने पर यंत्रों हेतु अतिरिक्त लक्ष्य भी दिये जाकर प्रतीक्षा सूची में से किसानों को क्रमवार मौका भी दिया जा रहा हैं।

  • जिन किसानों को अतिरिक्त लक्ष्य दिये जायेगें उन्हें उनके मोबाइल नम्बर पर SMS यानि मैसज भेजकर सूचित कर दिया जायेगा।
  • अगर आपके पास मैसज नहीं आता है तो आप सम्बधित सहायक से भी सत्यापन करवा सकते हों।
  • यदि किसी किसान का अगर क्रमवार सूची में नाम आता है और उसकी कार्यवाही नहीं की जा रही है तो आप विभाग में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Krishi Yantra Subsidy Yojana MP Documents

किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिड़ी का लाभ देने के लिए सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents) भी रखे हे जिन्हें आपको पूरा करना होता हैं।

  • भूमि के B1
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जमीन का रिकॉर्ड जेसे जमाबन्दी, खसरा खतौनी आदि।
  • बैंक खाता पासबुक

इन सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटोकॉपी आपको करवानी है और अपने मैन दस्तावेज भी लेकर सहायक कृषि कार्यालय में सम्पर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करवा सकते हैं। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपके आवेदन को जल्द से जल्द कार्यवाही में ले लिया जायेगा।

(On Demand) सम्मिलित यंत्र मांग की श्रेणी:-

  • पैडी ट्रांसप्लांटर
  • पावर हैरो
  • रेक
  • बेलर
  • न्यूमेटिक प्लांटर
  • हैप्पी साीडर

एमपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना आवेदन ऑनलाइन कैसे करें

आधुनिक कृषि यंत्रों का लाभ लेने के लिए किसान खुद भी फार्म को ऑनलाइन कर सकता है। अगर आपको फार्म भरना नहीं आता है तो आप अपने नजदीक में जन सेवा केन्द्र या सीएससी सेन्टर के माध्यम से भी आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। स्वयं आवेदन ऑनलाइन करने के लिए आप मोबाइल ऐप्लीकेशन का भी प्रयोग कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपकों विभाग की साइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की साइट पर आ जाओगें। अब आपके सामने तीन ऑप्शन आयेगें जिसमें आपको पहले वाले ऑप्शन पर नीचे की तरफ आवेदन करें पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें।

  • सबसे पहले आपको अपना जिला सलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी तहसील (Block) लेनी होगी।
  • अब आपको अपना ग्राम/गांव चुनना होगा।
  • नीचे आपको अपनी केटेगरी यानि आपकी जाति कौनसी हैं जैसे – Gen, SC, ST इसमें आपको OBC का ऑप्शन नहीं मिलेगा तो आपको Gen पर ही क्लिक करके अप्लाई करना होगा।
  • अब कृषि यंत्रों की सूची आ जायेगी। आपको जो भी चाहिए उस पर क्लिक करें।
  • योजना का नाम नीचे की तरफ आयेगा जिसमें दो ऑप्शन मिलेगें। पहला राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और दूसरी सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन (SMAM)
  • आपका आधार कार्ड नम्बर डालना होगा।
  • मोबाइल नम्बर उसके नीचे डालना होगा।
  • अब नीचे I Accept Terms and Condition पर क्लिक करना हैं।

आवेदन ऑनलाइन करने के लिए आपके पास फिंगर प्रिंट डिवाइस भी होनी जरूरी है अगर आपके पास है तो डिवाइस पर क्लिक करे और नहीं है तो आप जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन अप्लाई करना हैं। अब Capture Finger पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

किसान योजना – Kisan Yojana

किसान कृषि यंत्र योजना का आवेदन ऑनलाइन करने के बाद आप इसका स्टेटस भी इसी साइट पर देख सकते हों। आवेदन करने के बाद जिन किसानों का नाम आयेगा या जिन किसानों को योजना का लाभ दिया जायेगा। उनकी लिस्ट भी इसी साइट पर आपको मिल जायेगी। सूची में नाम उन्हीं किसानों का आयेगा जो लॉटरी में पास हाेगा। इसमें आप अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति भी पता लगा सकते हों। अधिक जानकारी के सम्बन्धित विभाग में सम्पर्क करें।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *