श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ – Chhattisgarh Shramik Card Yojana Registration

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ – Chhattisgarh Shramik Card Yojana Registration – CG Labour Card Registration – CG Labour Card Online Registration – CG Labour Card Kaise Banaye – cg Labour Card Apply Online – Chhattisgarh Labour Card Online – छत्तीसगढ़ श्रमिक पंजीयन – छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड के लाभ – छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड के फायदे – लेबर कार्ड छत्तीसगढ़ – cg shramik card ke fayde – cg shramik card kaise banaye – cg shramik card navinikaran – cg श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्यारे दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि हमारी देश की सरकार गरीब और मजदूर वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाती रहती हैं। ऐसे में अभी हाल ही में केन्द्र सरकार ने मजदूर वर्ग और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए ई श्रमिक कार्ड योजना को लेकर आयी हैं जिससे सभी गरीब लोग और मजदूर वर्ग/श्रमिक वर्ग के लोगों को आने वाले समय में सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही कार्ड के तहत दिया जा सकता हैं। ई श्रम कार्ड योजना के अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले से ही एक योजना और चलाई हुई हैं जिसका नाम

तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेगें कि छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड का आवेदन कैसे करें (CG Shramik Card Online Registration), छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड का स्टेटस कैसे देखें और श्रमिक कार्ड के तहत जो भी कार्य किये जाते हैं सभी कुछ शुरू से लेकर लॉस्ट तक जानेगें इसके लिए आपको पोस्ट को पूरी देखना होगा।

Table of Content

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड योजना क्या हैं

हमारे देश की जनसंख्या में आधे से ज्यादा लोग मजदूर वर्ग (असंगठित) यानि श्रमिक वर्ग में आते हैं। इन श्रमिकों को परमानेन्ट रोजगार, कार्यदशाऐं और सामाजिक सुरक्षा का अभाव रहता हैं। जो लोग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में लगकर काम करते हैं उन्हें असंगठित मजदूर/श्रमिक कहा जाता हैं। मजदूर लोग बहुत ही जोखिम वाला काम करते हैं इसलिए इनकी सुरक्षा का अभाव भी रहता हैं और श्रमिकों का काम भी यानि रोजगार भी अस्थाई होता हैं इसलिए इनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती हैं। तो इन सभी बातों का ध्यान रखते हुये सरकार ने श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा पर विचार करके श्रमिकों के कार्य के विशिष्ट स्वरूप, शारीरिक एवं सामाजिक सुरक्षा तथा कार्यदशाओं आदि को ध्यान में रखते हुये सरकार कल्याणकारी योजनाओं को चलाया।

इन सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों के लिए एक कार्ड बनाया जायेगा जिसका नाम श्रमिक कार्ड रखा गया। श्रमिक कार्ड को आप और हम कई नामों से जानते हैं जैसे मजदूर कार्ड, मजदूर डायरी, श्रमिक डायरी, लेबर कार्ड आदि। इन योजनाओं में प्रमुख योजना जैसे मजूदर की लड़की के लिए सरकार पैसे देती हैं, श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना, दुघर्टना बीमा योजना और भी बहुत सी योजनाओं का लाभ मजदूर डायरी बनने के बाद आपको मिलने लग जाता हैं।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड योजना

Chhattisgarh लेबर कार्ड योजना के बारे में

योजना का नामश्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड योजना छत्तीसगढ़ (CG Labour Card Yojana)
विभाग का नामछत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग
उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
मंडल का नामछत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल
लाभश्रमिक पंजीयन करने के बाद आपको बहुत सी योजनाओं का लाभ दिया जाता हैं।
ऑफिशियल साइटcglabour.nic.in

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड योजना का उद्देश्य

श्रमिक कार्ड योजना को पूरे देश में लागू किया गया हैं जिसमें राज्यों के हिसाब से योजनाओं को जोड़ा गया हैं। छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड योजना (Chhattisgarh Shramik Card Yojana) का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर/श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान हैं और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना ताकि श्रमिक अपने बच्चों का लालन-पालन कर सके। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा 2008 असके तहत नियम बनाये गये ताकि निर्माण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जा सके।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़
PM आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2022
शौचालय लिस्ट कैसे देखें 2022
स्टार किसान घर योजना – किसानों को मिल रहा हैं 50 लाख रूपये का लोन

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड योजना के प्रकार

श्रमिक कार्ड योजना छत्तीसगढ़ (Shramik Card Yojana Chhattisgarh) को दो भागों में बांटा गया हैं यानि श्रमिकों की दो श्रेणियां बनाई गई हैं और दोनों ही श्रेणियों में अलग-अलग लाभ प्रदान किया जाता हैं।

  1. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल
  2. छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल

हम दोनों ही योजनाओं के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानने की कोशिश करेगें। लेकिन इससे पहले दोनों मण्डलों में यह जान लेते हैं कि इनमें श्रमिकों की कौन-कौनसी श्रेणियां आती हैं यानि कौनसे श्रमिक इन कैटेगरी में शामिल किये गये हैं।

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल में आने वाले श्रमिकों की सूची

  • पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले श्रमिक
  • राजमिस्त्री (मैसन) या ईंटों पर रद्दा करने वाले श्रमिक
  • बढ़ई (कारपेंटर), लकडी की सामाग्रियों में पेंटिग एवं वार्निशिंग करने वाले कर्मकार
  • पुताई करने वाले (पेंटर)
  • फिटर या बार बेंडर का काम करने वाले मजदूर
  • सड़क के पाइप मरम्मत कार्य में लगे प्लम्बर, नाली निर्माण एवं नल संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
  • इलेक्ट्रीशियन, विधुत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
  • मैकेनिक
  • कुऎं खोदने वाले
  • वेल्डिंग करने वाले लोग
  • मुख्य मजदूर
  • मजदूर (रेजा, कुली)
  • स्प्रेमेन या मिक्सरमेन (सड़क बनाने में लगे हुये)
  • लकड़ी या पत्थर पैक करने वाले मजदूर
  • कुएं में गाद (तलछट) हटाने वाले गोताखोर
  • हथौड़ा चलाने वाले
  • छप्पर डालने वाले
  • लोहार
  • लकड़ी चीरने वाले
  • कॉलकर
  • मिश्रण करने वाले (कांक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले सहित)
  • पंप आपरेटर
  • मिक्सर चलाने वाले श्रमिक
  • रोलर चालक
  • बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – भारी मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी
  • चौकीदार एवं सिक्योरिटी गार्ड
  • मोजाइक पॉलिश करने वाले श्रमिक
  • सुरंग कर्मकार
  • संगमरमर/ कड़प्पा पत्थर, मारबल, स्लैब कटिंग, पॉलिश एवं टाईल्स संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
  • सड़क कर्मकार
  • चट्टान तोड़ने वाले या खनि कर्मकार
  • सन्निर्माण कार्य से जुडे मिट्टी का कार्य करने वाले श्रमिक
  • चूना बनाने की क्रिया में लगे कर्मकार
  • बाढ़ कटाव रोधी कार्य में लगे कर्मकार
  • बांध, पुल, सड़क या किसी भवन सन्निर्माण प्रक्रिया में नियोजन में लगे कोइ अन्य प्रवर्ग के कर्मकार
  • ईट भट्ठा, खपरा, फ्लाई ऎश , टाईल्स मजदूर
  • पंडाल सन्निर्माण में लगे कर्मकार
  • बंसोड
  • कुम्हार
  • सीमेंट पोल,सीमेंट की जाली, गमले,पाईप,टंकी आदि बनाने वाले कर्मकार

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल में आने वाले श्रमिकों की सूची

  • रेंत या गिट्टी मजदूर
  • निर्माण में अग्निशमन संयंत्र लगाने वाले श्रमिक
  • एयर कण्डीशनर, शीतलीकरण, वाष्पीकरण यंत्र तथा गीजर जैसे उपकरणो की फिटिंग / मरम्मत करने वाले कर्मकार
  • लोहे के ग्रिल, खिडकियां, दरवाजे बनाने व लगाने वाले कर्मकार
  • भवनों में कारपेंट का काम करने वाले कर्मकार
  • लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने तथा रखरखाव करने वाले कर्मकार
  • सोलर पैनल निर्माण करने वाले, लगाने/मरम्मत करने वाले कर्मकार
  • माड्यूलर किचन निर्माण करने वाले / लगाने वाले कर्मकार
  • पी.ओ.पी. का कार्य करने वाले, फॉल्स सीलिंग, लाईटिंग जैसे आंतरिक साज-सज्जा संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
  • सेंट्रिंग कर्मकार
  • सुरक्षा दरवाजे, सुरक्षा यंत्र लगाने वाले एवं बनाने वाले कर्मकार
  • जल संरक्षण (Water Harvesting) से संबंधित कार्य करने वाले कर्मकार
  • कॉच एवं ग्लास पैनल्स की कटिंग करने और लगाने संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
  • खेल मैंदान, स्वीमिंग पुल, गोल्फ कोर्स जैसे मनोरंजन स्थल का निर्माण करने वाले कर्मकार
  • बस स्टॉप, डिपो,स्टैण्ड, रोड सिगनल, संकेतक (साईन बोर्ड) एवं इनसे संबंधित निर्माण करने तथा लगाने वाले कर्मकार
  • फौव्वारा निर्माण करने एवं लगाने वाले कर्मकार
  • सार्वजनिक उधान, फुटपाथ निर्माण, लैण्ड स्कैपिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
  • निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री रेत, ईट, गिट्टी , मुरुम, आदि की आपूर्ति करने वाले वाहन के वाहन चालक
  • मलबा/कचरा हटाने वाले कर्मकार
  • रेट, मुरुम, गिट्टी, सीमेंट तथा ईट को स्थल से निकालने वाले एवं लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले कर्मकार

असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में आने वाले श्रमिकों की सूची

  1. धोबी
  2. दर्जी
  3. माली
  4. मोची
  5. नाई
  6. बुनकर
  7. रिक्शा चालक
  8. घरेलु कर्मकार
  9. कचरा बीनने वाले
  10. हाथ ठेला चलाने वाले श्रमिक
  11. फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता
  12. चाय, चाट, ठेला लगाने वाले मजदूर
  13. फुटपाथ व्यापारी
  14. हमाल,कुली,रेजा
  15. जनरेटर/ लाईट उठाने वाले
  16. केटरिंग मे कार्य करने वाले
  17. फेरी लगाने वाले श्रमिक
  18. मोटर सायकल/ सायकल मरम्मत करने वाले
  19. गैरेज मजदूर
  20. परिवहन मे लगे मजदूर
  21. आटो चालक
  22. सफाई कामगार
  23. ढोल/बाजा बजाने वाले
  24. टेन्ट हाउस मे काम करने वाले
  25. वनोपज मे लगे मजदूर
  26. मछूआरा
  27. दाई का काम करने वाली श्रमिक
  28. तांगा/बैल गाडी चलाने वाले
  29. तेल पेरने वाले श्रमिक
  30. अगरबत्ती बनाने वाले
  31. गाडीवान
  32. घरेलू उधोग मे लगे मजदूर
  33. भडभूजे (मुर्रा चना फोडने वाले)
  34. पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी, बतख पालन मे लगे मजदूर एवं करने वाले
  35. दुकानो मे काम करने वाले मजदूर
  36. खेतीहर मजदूर
  37. राउत, चरवाहा, दूध दूहने वाले
  38. मितानीन
  39. नाव चलाने वाले (नाविक)
  40. कंसारी
  41. नट- नटनी
  42. देवार
  43. शिकारी
  44. अन्य घुमंतु जाति
  45. खैरवार
  46. रसोईया
  47. हड्डी बीनने वाले (हड्डबिनन्ने )
  48. काष्ठागार में काम करने वाले हमाल
  49. समाचार-पत्र बांटने वाले (हॉकर )
  50. सिनेमा व्यवसाय में कार्यरत लाईट मैन, स्पॉट ब्वाय, कैमेरा मैन, मेकअप मैन
  51. सोना चॉदी की दुकानो मे काम करने वाले कारीगर
  52. कोटवार
  53. ठेका मजदूर (छ.ग. एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगे ठेका मजदूर एवं ESI एवं भविष्य निधी योजना में शामिल ठेका मजदूरो को छोडकर)

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता

हमने उपर बताया हैं कि छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड को दो भागों में बांटा गया हैं अब हम दोनों के लिए क्या पात्रता और नियम शर्ते बनाई गई इसके बारे में जानेगें। हमने नीचे दोनों श्रमिकों टेबल बनाई हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी।

भवन एवं अन्य सन्निर्माण मंडलअसंगठित कर्मकार मंडल
श्रमिक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिएश्रमिक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए
आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिएआवेदक की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
आपके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिएकिसान मजदूर के लिए 2.5 एकड से कम भूमि होनी चाहिए
जो व्यक्ति इनकम टैक्स भरता हैं उसका श्रमिक कार्ड नहीं बनेगाआपके परिवार की सालाना आय 66000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
निर्माण श्रमिक के रूप में आपने एक साल में कम से कम 90 दिनों को कार्य/काम पूरा किया होना चाहिएजो व्यक्ति इनकम टैक्स भरता हैं उसका श्रमिक कार्ड नहीं बनेगा
आपके पास स्वयं का आधार कार्ड भी होना चाहिएआपके पास स्वयं का आधार कार्ड भी होना चाहिए
आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से भी होना चाहिएआपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से भी होना चाहिए।
इसके अलावा आपके आधार कार्ड और बैंक खाते से आपका मोबाइल नम्बर भी लिंक होना चाहिएइसके अलावा आपके आधार कार्ड और बैंक खाते से आपका मोबाइल नम्बर भी लिंक होना चाहिए

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज

प्यारे दोस्तों अगर आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी हो और अपना श्रमिक कार्ड योजना के तहत के पंजीयन करवाना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत होगी जो कि निम्न प्रकार हैं।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • कलर पासपोर्ट साइज फाेटो
  • 90 दिनों का निर्माण कार्य करने के संबंध में नियोजक, ठेकेदार अथवा पंजीकृत निर्माण मजदूर संघ द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, 10 वीं कक्षा की मार्कशीट, जन्म प्रमाण) जो भी हो
  • पते का प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मनरेगा श्रमिकों के लिए 50 दिनों का कार्य करने हेतु नरेगा जॉब कार्ड
  • असंगठित कर्मकार होने के संबंध में स्वघोषण पत्र
  • आय प्रमाण (असंगठित कर्मकार होने के संबंध में शहरी क्षेत्र के मजदूर अपने वार्ड पार्षद से तथा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर अपने सरपंच अथवा पटवारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र)

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ के लाभ (भवन एवं अन्य सन्निर्माण मंडल)

जब आप अपना श्रमिक कार्ड योजना CG के तहत पंजीयन करवा लेते हैं तो आपको सरकार द्वारा बहुत सी योजनाओं का लाभ दिया जाता हैं जो कि निम्न प्रकार हैं।

  • राजमाता कन्या विवाह योजना
  • भगिनी प्रसूति सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री चलित झूलाघर योजना
  • नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना
  • दुर्घटना में चिकित्सा सहायता योजना
  • प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना
  • मुख्यमंत्री बंधन निर्माण मजदूर पुर्नवास सहायता योजना
  • मोबाइल रजिस्ट्रेशन वैन
  • विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना
  • मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना
  • मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • गंभीर बीमारी हेतु चिकित्सा योजना
  • मुख्यमंत्री श्रमिक प्रतिक्षालय योजना
  • मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण योजना
  • निर्माण श्रमिक स्वालंबन पेंशन योजना
  • निर्माण मजदूर स्थायी अपंगता एवं दुर्घटना मृत्यु पेंशन योजना

नोट:- छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण मंडल के तहत श्रमिक पंजीयन करने के बाद आप सभी इन सभी योजनाओं का लाभ दिया जाता हैं।

CG श्रमिक कार्ड योजना के लाभ (असंगठित कर्मकार मंडल)

असंगठित कर्मकार मण्डल छत्तीसगढ़ के तहत आने वाले श्रमिकों को सरकार द्वारा बहुत से लाभ दिये जाते हैं जो कि हमने नीचे बताये हुये हैं।

  1. मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना
  2. मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मशीन सहायता योजना
  3. गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना
  4. मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार रिक्शा सहायता योजना
  5. मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार समाचार पत्र हॉकर सायकल योजना
  6. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  7. मुख्यमंत्री अंसगठित कर्मकार स्वावलंबन पेंशन योजना
  8. सफाई कर्मकार हेतु आवश्यक उपकरण सहायता योजना
  9. मुख्यमंत्री कोटवार सायकल एवं टार्च सहायता योजना
  10. मुख्यमंत्री राउत, चरवाहा एवं दुध दुहने वालों के लिए सायकल सहायता योजना
  11. सफाई कर्मकार के बच्चें हेतु छात्रवृत्ति योजना
  12. सफाई कर्मकार के पुत्र-पुत्री हेतु विशेष कोचिंग योजना
  13. श्रमिक सफाई कर्मकार के बाह्य रोगी चिकित्सा सहायता योजना
  14. सफाई कर्मकार पुत्र-पुत्री सायकल सहायता योजना
  15. सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजना
  16. श्रमिक सफाई कर्मकार विवाह योजना
  17. सफाई कर्मकार कौशल उन्नयन योजना
  18. ठेका श्रमिक, घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना
  19. घरेलु कामगार सायकल, छतरी, चप्पल/जूता सहायता योजना
  20. ठेका श्रमिक एवं हमाल श्रमिक बाह्य रोगी चिकित्सा सहायता योजना
  21. हमाल हेतु जूता, हुक एवं महिला हमाल हेतु सुपा और टोकरी सहायता योजना
  22. ठेका श्रमिक, घरेलू महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना
  23. ठेका श्रमिक घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक विवाह योजना
  24. घरेलु महिला कामगार कौशल उन्नयन एवं ठेका श्रमिक, हमाल कामगार परिवार सशक्तिकरण योजना

नोट:- असंगठित कर्मकार मंडल के तहत आने वाले श्रमिकों को इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार मंडल के तहत अपना पंजीयन करवाना होगा उसके बाद आपको जिस भी योजना का लाभ लेना हैं उसके लिए आपको अलग से ही आवेदन करना होगा तभी आपको इन योजनाओं का लाभ मिल जायेगा।

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

प्यारे दोस्तों अगर आप सरकार द्वारा चलाई गई छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड योजना के तहत योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको (Shramik Card Yojana Chhattisgarh) श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ का आवेदन/पंजीकरण करना होगा। श्रमिक कार्ड योजना छत्तीसगढ़ का फॉर्म का आवेदन आप स्वयं भी कर सकते हों और अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना नहीं जानते हैं तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेन्टर या सायबर कैफे पर जाकर भी छत्तीसगढ श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड का पंजीकरण कर सकते हों।

  • अगर आप स्वयं ही लेबर कार्ड का ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल साइट पर क्लिक करने के बाद अब आप छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की साइट पर आ जाओगें।
  • अब आपको होमपेज पर कुछ ऑप्शन दिखाई देगें।
  • अब आपको Left Side श्रमिक पंजीयन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ ऑप्शन और आयेगें।
  • जिसमें से आपको आवेदन करें पर क्लिक करना हैं जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर भी बताया हुआ हैं।

नोट:- आवेदन करें पर क्लिक करने के बाद अगर आपके सामने किसी भी प्रकार की साइट ओपन नहीं होती हैं तो आपको हमने नीचे दूसरा लिंक भी दिया हुआ हैं आप उस लिंक पर भी क्लिक करके आवेदन कर सकते हों।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़
  • अगर आवेदन करें पर क्लिक करने के बाद साइट ओपन नहीं होती हैं तो आप यहां क्लिक करें।
  • अब आपके सामने साइट ओपन हो जायेगी।
  • यहां आपको थोडा सा नीचे की तरफ जाना हैं और वहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगें भवन निर्माण कर्मकार और असंगठित कर्मकार।
  • अब आपको नीचे बताये अनुसार भवन निर्माण कर्मकार के ऑप्शन पर टिक करना हैं।
  • उसके बाद आपको आगे जाये पर क्लिक करना हैं।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण (Chhattisgarh Labour Card Online)

  • अब आपके सामने छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • इसमें आपको भाग-1, भाग-2 और भाग-3 ऑप्शन दिखाई देगें।
  • आपको सभी भागों को कम्पलीट करना हैं।
  • सबसे पहले आपको भाग-1 में सभी ऑप्शन को ठीक तरह से भरना हैं।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़
  • भाग 1 पूरा भरने के बाद अब आपको भाग-2 को कम्पलीट करना हैं।
  • इसमें आपको ठेकेदार के बारे में जानकारी देनी हैं।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ - Chhattisgarh Shramik Card Yojana Registration
  • भाग -2 पूरा भरने के बाद अब आपको भाग -3 कम्पलीट करना हैं।
  • इसमें आपको अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड़ करना हैं।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड़ को टाइप करना हैं।
  • लॉस्ट में आपको सुरक्षित करें पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपका छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड का पंजीकरण हो चुका हैं और आपको हितग्राही आवेदन क्रमांक भी मिल जायेगें।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ - Chhattisgarh Shramik Card Yojana Registration

Labour Card Status Chhattisgarh

अगर आपने श्रमिक कार्ड योजना Chhattisgarh का ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया हैं और आपको इसका स्टेटस देखना हैं तो वो भी आप आसानी से देख सकते हों।

  • छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड/मजदूर कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • अब आप छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की साइट पर आ जाओगें।
  • यहां आपको श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको पंजीयन की स्थिति कैसे देखें पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको पंजीयन स्थिति के नीचे सबसे पहले अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
  • उसके बाद आपको नीचे वाले कॉलम में आवेदन क्रमांक डालने हैं।
  • लॉस्ट में आपको खोजें बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने आपके छत्तीसगढ़ श्रमिक पंजीयन का स्टेटस आ जायेगा।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ - Chhattisgarh Shramik Card Yojana Registration

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड नवीनीकरण की स्थिति कैसे देखें

  • CG Labour Card Navinikaran Status देखने के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • साइट पर जाने के बाद अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगें।
  • छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड नवीनीकरण स्थिति/स्टेटस देखेन के लिए अब आपको अपना जिले का चयन करना हैं।
  • उसके बाद आपको अगले कॉलम में आवेदन क्रमांक टाइप करने हैं।
  • लॉस्ट में आपको खोजें पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने आपके लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड छत्तीसगढ़ के नवीनीकरण की स्थिति आ जायेगी।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ - Chhattisgarh Shramik Card Yojana Registration

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड की योजनाओं का आवेदन

अगर आपने छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड या फिर श्रमिक कार्ड के तहत पंजीयन कर लिया हैं और अब आपको इसके लिए मिलने वाले लाभ यानि योजनाओं के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हैं तो आप इसका आवेदन स्वयं भी कर सकते हों।

  • श्रमिक पंजीयन के बाद मिलने वाले योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जायें।
  • अब आपके सामने छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग की साइट ओपन हो जायेगी।
  • अब आपको होमपेज पर मेन्यू बार में भवन एवं अन्य सन्निर्माण पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद आपको आवेदन करें पर क्लिक करना हैं।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ - Chhattisgarh Shramik Card Yojana Registration
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन करना हैं।
  • उसके बाद हितग्राही का नाम (जिसके नाम से श्रमिक पंजीयन हुआ हैं) डालना हैं।
  • अब हितग्राही के पिता का नाम टाइप करना हैं।
  • अब अपना पंजीयन क्रमांक डाले।
  • लॉस्ट में आपको विवरण देखें पर क्लिक करना हैं।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ - Chhattisgarh Shramik Card Yojana Registration
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको जिस भी योजना का लाभ लेना हैं उस योजना पर क्लिक करके सलेक्ट करें।
  • अब आप इस आवेदन फॉर्म को ठीक तरह से भरकर सब्मिट कर दें।

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड की शिकायत कैसे दर्ज करें

अगर आपको भवन एवं अन्य सन्निर्माण मंडल में शिकायत करनी हैं तो आप यह भी कर सकते हों।

  • Chhattisgarh Labour Card Department Complain दर्ज करने के लिए आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने शिकायत दर्ज करें का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको सबसे पहले शिकायत के प्रकार में पंजीयन, योजना, उपकर, अन्य में से किसी एक को सलेक्ट करना हैं।
  • उसके बाद आपको अपना नाम टाइप करना हैं।
  • अब आपको अपना पता (Address) डालना हैं।
  • उसके बाद आपको अपना जिला सलेक्ट करना हैं।
  • अब मोबाइल नम्बर डाले।
  • शिकायत का विवरण देना हैं।
  • लॉस्ट में आपको शिकायत को संरक्षित करें पर क्लिक करना हैं।
  • आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ - Chhattisgarh Shramik Card Yojana Registration

शिकायत की स्थिति कैसे देखें

Chhattisgarh Shramik Card Yojana Complain Status देखने के लिए यहां क्लिक करें। अब आपके सामने शिकायत की स्थिति का पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको यहां अपनी शिकायत का क्रमांक टाइप करना हैं और खोजें पर क्लिक करना हैं।

Chhattisgarh Labour Card Helpline Number

छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग ने अपने हेल्पलाइन नम्बर और टोल फ्री नम्बर भी जारी किये हुये हैं आपको अगर किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं तो आप इन पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हों।

  • श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड योजना छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नम्बर/टोल फ्री नम्बर – 1800 233 2021
  • Email – com-labour.cg@gov.in
  • CG Labour Card Landline No. – 0771-2443515
  • Contact US

तो इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण मंडल के तहत श्रमिक कार्ड/लेबर कार्ड योजना (Shramik/Labour Card Yojana Chhattisgarh) के तहत अपना अपना पंजीयन कर सकते हों। ज्यादा जानकारी के लिए सम्बन्धित विभाग की साइट पर जायें।

जननी सुरक्षा योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (JSY)
पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना आवेदन कैसे करें
PM उज्‍ज्‍वला योजना लिस्‍ट में नाम कैसे देखें
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं 2022
PM आवास योजना हेल्पलाइन नंबर
प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India
जनधन खाता कैसे खुलवाएं
Noni Suraksha Yojana Chhattisgarh 2022 Apply Online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top