Ladli Behna Yojana: बहनो को अब मिलेगे 3000 रुपये महिने, MP Yojana Breaking News

Ladli Behna Yojana: बहनो को अब मिलेगे 3000 रुपये महिने, MP Yojana Breaking News, ladli behna yojana kya hai in hindi, ladli behna yojana form last date, ladli behna yojana list mp 2023 pdf download, लाड़ली बहना योजना फॉर्म pdf, लाडली बहना योजना पावती डाउनलोड, लाडली बहना योजना 1000 रुपये, 1000 रुपये की किस्त कैसे मिलेगी

Ladli Behna Yojana: बहनो को अब मिलेगे 3000 रुपये महिने, MP Yojana Breaking News

Ladli Behna Yojana: MP Latest News Update

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सरकार का एक नया फैसला सामने आया है। लाडली बहना योजना में अब दी जाने वाली रकम तीन गुना कर दी गई है। सरकार ने यह फैसला आने वाले चुनावो कि वजह से किया है। इस योजना में सरकार ने बताया है कि जिन बहनो को लाड्ली बहना का लाभ मिल रहा है उनको अब 3000 रुपये हर महिने मिलेगे। और ये प्रक्रिया जल्द ही शुरु होगी । इस योजना से करीब 1.25 करोड महिलायो को फायदा होगा । ये बात खुद मंत्री शिवराज चौहान ने कही है। CM शिवराज चौहान ने कहा है कि इस योजना से महिलाये आत्मनिर्भर बनेगी।

Ladli Behna Yojana क्या है

Ladli Behna Yojana मध्यप्र्देश सरकार द्वारा चलाई गई एक नई योजना है जो महिलाओ के लिये चलाई गई है जिसमे महिलाओ को आर्थिक रुप से सहायता प्रदान की जाती है लाड्ली बहना योजना में महिलाओ को एक निश्चित राशि प्रदान की जाती है इस योजना को मध्यप्र्देश के CM शिवराज चौहान ने शुरु की है इस योजना के जरिए सरकार आर्थिक रुप से कम्जोर वर्ग कि महिलाओ को सरकार के द्वारा सहायता प्रदान कि जाति है जिसमे महिलाओ को 1000 रुपये महिने मिलते थे जिसमे सरकार ने अब बदलाव कर दिया है पहले सरकार हर महिला को प्रतिवर्ष 12000 रुपये कि राशि प्रदान कर रहि थी जिसे अब 36000 रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है।

Ladli Behna Yojana में हुआ नया बदलाव:

Ladli Behna Yojana में अब एक नया बद्लाव आया है जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा है की लाडली बहना योजना में अब तक महिलाओ को 1000 रुपये कि राशि हर महिने दी जा रही थी जो प्रतिवर्ष 12000 रुपये थी उसे बधाकर अब वो राशि 3000 रुपये हर महिने कर दी गई है जो सालाना 36000 रुपये हो गई है उन्होने यह भी कहा है कि इससे महिलाओ कि आर्थिक स्थिति मे सुधार आयेगा और महिलाए आत्म निर्भ्रर होगी। इस योजना से करिब 1.25 महिलाओ को लाभ मिलेगा ।

Ladli Behna Yojana में होने वाले लाभ

लाड्ली बहना योजना में होने वाले लाभ में मध्य प्रदेश की हर महिला को ये लाभ मिलने वाला है जिस-जिस महिला ने लाड्ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिये फ़ार्म भरा है उन सभी के खातो में अब 1000 रुपये कि राशि कि जगह अब 3000 रुपये कि राशि उनके बैंक खातो में आयेगी जो कि सालाना 36000 रुपये होगी जिससे महिलाए आत्म निर्भ्रर होगी और इससे देश में महिलाओ कि आर्थिक स्थिति में भी सुधार आयेगा। लाभ की राशि महिलाओ के खातो में अपने आप पहुच जायेगी इस योजना का लाभ मध्य प्र्देश कि हर महिला जिसकी उम्र 23 साल से ज्यादा है उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा।

अगर किसी महिला ने अभी तक इस योजना का लाभ नही लिया है तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकती है इस्के लिए आपको निम्न दस्तावेजो कि जरुरत पडेगी

Ladli Behna Yojana Official Site

लाभ लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्बर
  • समग्र आइडी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *