लाडली लक्ष्मी योजना – Mukhyamantri Ladli Laxmi Yojana Madhya Pradesh

Ladli Laxmi Yojana Registration MP 2022 – लाडली लक्ष्मी योजना, लड़कियों को मिलेगें 30 हजार रूMP Govt Scheme for Girls

Ladli Laxmi Yojana Registration MP: मध्‍यप्रदेश सरकार ने लड़कियों के लिए एक बहुत बड़ी योजना चलाई हुई हैं जिसमें लड़कियों को 30000 हजार रूपये तक की सहायता दी जाती हैं। लड़कियों की घटती जन्‍म दर को देखते हुये व लड़कियों के प्रति भेदभाव को देखते हुये सरकार ने लड़कियों के लिए एक योजना चलाई हुई हैं जिसका नाम है मुख्‍यमंत्री लाडली लक्ष्‍मी योजना। इस योजना में लड़कियों को अनुदान राशि दी जाती हैं।

योजना के बारे में

योजना का नामलाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश (Ladli Laxmi Scheme MP)
उद्देश्यबालिकाओं के शिक्षा स्तर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधान लाने और उनके अच्छे भविष्य की नींव रखने के लिए
कब लागू की गई1 अप्रैल 2007 को
लाभ30,000 रूपये
लाभार्थी1 जनवरी 2006 के बाद जन्म लेने वाली बालिका जिसके माता-पिता मध्य प्रदेश के निवासी हों
विभाग का नाममहिला एवं बाल विकास विभाग (मध्य प्रदेश शासन)
ऑफिशियल साइटladlilaxmi.mp.gov.in

लाडली लक्ष्मी योजना का उद्देश्‍य

देश में सभी राज्‍यों में बालिकाओं के लिए बहुत सी योजनाऐं चलाई हुई हैं। इन सभी योजनाओं का एक ही उद्देश्‍य हैं लड़कियों के प्रति नकारात्‍मक सोच। बालिका जन्‍म के प्रति आमजन में सकारात्‍मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्‍तर तथा स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति में सुधार तथा बालिकाओं के अच्‍छे व सुनहरे भविष्‍य को बनाने के लिए मध्‍यप्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्‍मी योजना चलाई हैं। यह योजना 01-04-2007 से एमपी में चल रही हैं। वैसे तो सभी राज्‍यों में बालिकाओं के लिए विभिन्‍न प्रकार की योजनाऐं चल रही हैं। लेकिन हम आपको मध्‍यप्रदेश लाड़ली लक्ष्‍मी योजना (Ladli Laxmi Yojana MP Online Registration) के बारे में बता रहे हैं।

चलिए अब जान लेते है कि इस योजना से क्‍या लाभ होता हैं।

युवा स्‍वाभिमान योजना मध्य प्रदेश
शौचालय योजना सूची मध्यप्रदेश में नाम कैसे देखें | शहरी व ग्रामीण शौचालय लिस्ट MP
कृषि यंत्र अनुदान योजना मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – Loan Scheme for Ladies in India

Ladli Laxmi Yojana Registration MP से होने वाला लाभ

बालिकाओं की घटती जन्‍म दर को देखते हुये सरकार ने बालिकाओं के लिए लाड़ली योजना चलाई हैं। अब हम आपको इससे मिलने वाले लाभ के बारे में भी बता देते हैं।

  • इस योजना में लाभार्थी को सरकार पूरे 30,000 रूपये देती हैं। लेकिन इसमें कुछ नियम और शर्ते भी बनाई हैं।
  • पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षो तक 6000-6000 रूपये जमा किये जाते हैं।
  • बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये
  • कक्षा 9 में जब बालिका आ जायेगी तो 4000 रूपये
  • उसके बाद जब लड़की 11 वीं क्‍लास में आ जायेगी तो 6000 रूपये मिलेगें।
  • और जब लड़की 12 वीं कक्षा में प्रवेश ले लेगी तो बाकी के 6000 रूपये दिये जायेगें।

बालिका के पंजीकरण के बाद सरकार बालिका के नाम से एक पोस्‍ट ऑफिस में खाता ओपन करेगी उसके बाद रजिस्‍ट्रेशन के बाद 5 साल तक सरकार लड़की के खाते में 6000 रूपये हर साल जमा करती हैं। जब लड़की कक्षा 6 में आ जाती है तो उसके बाद लाभ मिलने लग जाता हैं।

नोट:- इन सभी के अलावा अंतिम भुगतान जो कि 1 लाख रूपये का दिया जा सकता हैं जो कि बालिका जब 21 साल की हो जाती हैं। इसके लिए बालिका को 12 वीं की परीक्षा पूरी यानि वो बारहंवी के एग्‍जाम में बैठनी चाहिए। इसके अलावा एक और शर्त भी यह एक लाख रूपये बालिका को जब दिये जायेगें जब लड़की का विवाह 18 साल की उम्र में नहीं हुआ हो, यानि लड़की को शादी अठारह साल के बाद ही करनी होगी, नाबालिक को नहीं।

पात्रता – मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना

सरकार ने लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता और नियम शर्ते भी रखी हैं जिन्‍हें आपको पूरा करना होता हैं। चलिये अब जान लेते हैं।

  • योजना का लाभ लेने के लिए माता-पिता मध्‍यप्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
  • माता-पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • 1 जनवरी 2006 या उसके बाद जन्मी बालिका।
  • साथ ही बालिका आपके आस-पास वाली ऑंगनवाड़ी केन्द्र में भी पंजीकृत होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ अधिकतम दो बालिकाओं तक ही दिया जायेगा।
  • दूसरी बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हों।
  • पहली लड़की के जन्‍म के समय ही आपको पंजीकरण करवाना होगा।
  • दूसरी बालिका के जन्‍म में पहली वाली बालिका के जन्‍म से लगभग 3-5 वर्ष का गैप होना चाहिए।
  • जिस परिवार में अधिकतम 2 संताने हैं तथा माता या पिता की मृत्यु हो गई हैं तो उस बच्ची के जन्म के 5 वर्ष होने तक पंजीकरण कराया जा सकता हैं। लेकिन इस प्रकार के प्रकरण में यदि महिला/पुरूष की दूसरी शादी होती हैं तथा पहले से ही 2 बच्चे हैं तो दूसरी शादी के जन्म लेने वाली बालिका को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।

अन्य पात्रताऐं

  • मध्य प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार लाना।
  • आम जनता में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना।
  • समाज में बालिकाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना।
  • इसके साथ ही जनसंख्या वृद्धि की दर को कम करना।
  • परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना, विशेष रूप से दो बालिकाओं के जन्म के बाद लड़के के जन्म की आस को हतोत्साहित करना।
  • बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक नींव प्रदान करना।
  • कन्या भ्रूण हत्या या शिशु हत्या को रोना।
  • बालिकाओं के विकास के लिए सकारात्मक और सक्षम वातावरण का निर्माण करना।
  • बाल विवाह को रोकना और कानूनी रूप से जो उम्र हैं उसमें विवाह करवाना।

दस्‍तावेज

  • बालिका का टीकाकरण कार्ड (जच्‍चा बच्‍चा कार्ड)
  • परिवार नियोजन का प्रमाणपत्र
  • बालिका का माता और पिता के साथ फोटो
  • मध्‍यप्रदेश में मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र।
  • माता या पिता दोनों में एक का पहचान पत्र/मतदाता कार्ड/आधार कार्ड।
  • परिवार का राशन कार्ड
  • बालिका का जन्‍म प्रमाण पत्र।

आवेदन व पंजीकरण कैसे करें

लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए आपको बालिका का पंजीकरण करवाना होगा। पंजीकरण करवाते समय सभी दस्‍तावेज आपको लगाकर आवेदन करना हैं। आवेदन आप स्‍वयं भी ऑनलाइन कर सकते हों और अगर आप करना नहीं जानते तो आप आंगनबाडी कार्यकर्ता के माध्‍यम से, परियोजना कार्यालाय से/लोक सेवा केन्‍द्र अथवा आप किसी भी इन्‍टरनेट कैफे से आवेदन या पंजीकरण करवा सकते हाें। अगर आप खुद ही ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हों तो हम आपको पूरा तरीका बता देते हैं।

  • सबसे पहले आपको विभाग की साइट पर जाना होगा साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • अब आपके सामने मैन साइट ओपन हो जायेगी जिसमें आपको सबसे उपर आवेदन करें पर क्लिक करना हैं।
Ladli Laxmi Yojana Registration
  • अब आपके एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको नीचे की तरफ जाना हैं और यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगें।
  • इन तीनों ऑप्शनों पर क्लिक करना हैं, दरअसल यह स्व घोषणा पत्र जिसे आपको टिक करना ही होगा।
  • अब लॉस्ट में आपको आगे बढ़े पर क्लिक करना हैं।
Ladli Laxmi Yojana Registration

Ladli Laxmi Yojana MP Online

  • प्यारे दोस्तों अब आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको सबसे पहले लाडली/लड़की की समग्र आईडी डालनी हैं। (इसके लिए आपको सबसे पहले समग्र पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना होगा फिर आपको समग्र आईडी मिल जायेगी)
  • उसके बाद आपको अगले वाले ऑप्शन में लाडली/लड़की के परिवार की समग्र आईडी डालनी हैं।
  • अगले वाले कॉलम में आपको कौनसी लड़की के लिए लाभ लेना हैं यानि पहली संतान हैं या दूसरी संतान उसे सलेक्ट करें।
  • आपको अब समग्र से जानकारी प्राप्त करें पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने समग्र यानि आपकी पूरी जानकारी दिख जायेगी या फिर आप ऐसे भी कह सकते हैं कि समग्र पोर्टल पर जो जानकारी आपने फीड की हैं वो सारा डाटा आपके सामने आ जायेगा।
  • लॉस्ट में आपको अपने नाम व सभी जानकारी सही तरह देखने के बाद आगे बढ़े पर क्लिक करना हैं।
लाडली लक्ष्मी योजना - Mukhyamantri Ladli Laxmi Yojana Madhya Pradesh

MP Ladli Laxmi Yojana Online Registration

अब आपके सामने आपका फार्म खुल जायेगा। इस फार्म को आपको सही तरीके से भरना है और पूरा फार्म ठीक से भरने के बाद आपको दस्‍तावेज भी अपलोड करने हैं जो कि हमने उपर बताये हुये हैं। इसके बाद सबसे लॉस्‍ट में जानकारी सुरक्षित करें पर क्लिक करके फार्म को सेव करना हैं। अब आपको रजिस्‍ट्रेशन संख्‍या प्राप्‍त हो जायेगी। उसके बाद आवेदन का प्रिन्‍ट आउट निकालकर प्रकरण स्‍वीकृति हेतु समस्‍त दस्‍तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होगा। उसके बाद आपके फार्म को सम्‍बन्धित विभाग द्वारा पास किया जायेगा अगर आपके फार्म में कुछ गलती हो गई है तो वो उसे रिजेक्‍ट भी कर सकते हैं। जब आपका आवेदन पास हो जायेगा उसके बाद बालिका के नाम से विभाग की ओर से 1,18,000 रूपये का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।

Ladli Laxmi Yojna Status MP

अगर आपने लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश का आवेदन कर दिया हैं और आपको नहीं पता लग पा रहा हैं कि हमारे आवेदन या फॉर्म का अप्रूवल हुआ हैं या नहीं तो इसके लिए आपको आवेदन स्थिति देखनी होती हैं।

  • लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश के आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।
  • साइट पर जाने के बाद अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ जाना हैं।
  • अब आपको होम पेज पर ही आवेदन की स्थिति का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इसमें अपने आवेदन क्रमांक नम्बर डालना हैं।
  • उसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी (OTP) आ जायेगा।
  • उस ओटीपी को नीचे वाले कॉलम में डालना हैं।
  • लॉस्ट में आपको आगे बढ़े पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने आपके आवेदन की पूरी जानकारी आ जायेगी।
लाडली लक्ष्मी योजना - Mukhyamantri Ladli Laxmi Yojana Madhya Pradesh

इस प्रकार माता-पिता अपनी अधिकतम दो बालिकाओं तक सरकार द्वारा जारी की गई लाड़ली लक्ष्‍मी योजना का लाभ उठा सकते हों। अधिक जानकारी के लिए सम्‍बन्धित विभाग में सम्‍पर्क करें या विभाग की साइट पर जायें।

कन्‍या विवाह योजना 2022
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्यप्रदेश
BPL List MP – बीपीएल सूची मध्यप्रदेश
नरेगा जॉब कार्ड लिस्‍ट मध्‍य प्रदेश
Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana Online Registration
Vivah Samagra Portal – विवाह समग्र पोर्टल क्‍या है
किसान कर्ज माफी योजना 2022
ग्रामीण कामगार सेतु योजना
Online HP Gas Cylinder Booking in Hindi
पीएम कृषि सिंचाई योजना मध्य प्रदेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top