महिला सामर्थ्‍य योजना उत्तर प्रदेश – Mahila Samarthya Yojana UP

महिला सामर्थ्‍य योजना उत्तर प्रदेश – Mahila Samarthya Yojana 2022, उत्तर प्रदेश महिला योजना, महिला सामर्थ्‍य योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

महिला सामर्थ्‍य योजना उत्तर प्रदेश :- सभी राज्‍यों ने अपने – अपने राज्‍य में बजट पास करते समय अनेक योजनाओं की घोंषणा की हैं। ताकि राज्‍य में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके व राज्‍य की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके। इस आर्टिकल में आज हम बात करेगे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोंषित बजट में महिलाओं के लिए घोंषित की गई योजना की। राज्‍य की महिलाओ को समर्थ बनाने के लिए सरकार ने नई योजना की घोषणा की हैं जिसका नाम हैं (Mahila Samarth Yojana UP)  ”महिला सामर्थ्‍य योजना यूपी”। इस योजना के तहत महिलाओ काे आत्‍मनिर्भर व स्‍ववालंबी बनाना हैं ताकि वो अपना स्‍वयं का रोजगार शुरू कर सके। यदि आप भी उत्‍तरप्रदेंश राज्‍य से संबंधित हैं औंर इस योजना के बारे में जानने के इच्‍छुक हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढें ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी ले सके।

हम आपको इस योजना के बारे में सभी जानकारी यहा उपलब्‍ध कराएगे।

महिला सामर्थ्‍य योजना उत्तर प्रदेश

जैंसा कि हमने उपर पढा कि यह योजना उत्तरप्रदेंश सरकार द्वारा चलाई गई हैं। जिसके तहत सरकार महिलाओं को लाभ प्रदान करेगी। महिला सामर्थ्‍य योजना यूपी के तहत लघु एवं कुटीर उद्योगो की मदद से महिलाओ को रोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा महिलाओ द्वारा तैयार किए गए सामान के लिए बाजार उपलब्‍ध करवाया जाएगा। जिससे कि प्रदेश कि महिलाओ को आत्‍मनिर्भर व स्‍वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया जा सके। वो स्‍वयं के द्वारा बनाई गई वस्‍तुओ को उपलब्‍ध बाजार में उचित दर पर बेच सकेगी जिससे उन्‍हें नए रोजगार के अवसर मिलेगे। इस योजना में राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्‍तर्गत महिला दुग्‍ध उत्‍पादको के स्‍वयं सहायता समूहो की आय बढाने में मदद की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार ने  200 करोड रूपए खर्च करने का लक्ष्‍य रखा हैं।

महिला सामर्थ्‍य योजना उत्तर प्रदेश

इस योजना की खास बात यह हैं कि इसमें केवल महिला लाभार्थी को ही शामिल किया जाएगा।

कैसे होगा इस योजना का संचालन

यूपी महिला सामर्थ्‍य योजना के अन्‍तर्गत राज्‍य के सभी 800 विकास खण्‍डों में कार्यरत होम व कोटेज इण्‍डस्‍ट्रीज के सामने आने वाली समस्‍याओं को चिन्हित करके क्‍लस्‍टर एप्रोच के आधार पर इनका संचालन किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्‍य में प्रथम चरण में 200 विकासखण्‍डो में महिला सामान्‍य सुविधा केन्‍द्रो का निर्माण किया जाएगा। यहा सामान्‍य सुविधाओं से जुडे कार्यो  जैंसे कच्‍चा माल, प्रशिक्षण केन्‍द्र, प्रोसेसिग सेंन्‍टर, सामान्‍य उत्‍पादन,लेबलिंग, बारकोडिग, तकनीकी अनुसंधान व विकास केन्‍द्र, पैंकेजिंग व अन्‍य सभी सुविधाए इन केन्‍द्रों पर दी जाएगी। प्रदेंश में स्‍थापित किए जाने वाले इन सभी महिला काॅमन सर्विस सेन्‍टर्स का 90 % भार राज्‍य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

योजना संचालन के लिए द्विस्‍तरीय समितियो का गठन

इस योजना के संचालन के लिए सरकार ने दो समितियो का गठन किया हैं। ताकि योजना के संचालन में आसानी हो। एक जनपद स्‍तर पर जिला स्‍तरीय समिति होगी तथा दूसरी प्रदेंश स्‍तर होगी। दोनेा स्‍तरो पर महिला समूह संगठनो को चिन्हित करके मार्गदर्शन दिया जाएगा। योजना से जुडी महिलाओ को प्रोत्‍साहित करने के लिए परामर्श कार्यक्रम, सेमिनार व जागरूकता कार्यक्रम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

महिला सामर्थ्‍य योजना उत्तर प्रदेश के उद्देश्‍य

इस योजना के पीछें सरकार के कई उद्देंश्‍य हैं जो निम्‍नलिखित हैं :-

  • महिलाओ को आत्‍मनिर्भर व स्‍वावलंबी बनाना।
  • उद्योग को शुरू करने के लिए महिलाओ को प्रशिक्षण प्रदान करना।
  • राज्‍य में छोटें – छोटे उद्योग के माध्‍यम से रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  • लघु व कुटीर उद्योगाे को बढावा देना।
  • उद्योगो में महिलाओ द्वारा तैंयार किए गए माल के लिए बाजर सुविधा उपलब्‍ध कराना।
  • स्‍थानीय स्‍तरो पर महिला सामान्‍य सुविधा केन्‍द्रो की स्‍थापना करना।

योजना के लिए जरूरी दस्‍तावेज

इस योजना के लिए आवेदक महिला काे निम्‍नलिखति दसतावेंजो की आवश्‍यकता होगी :-

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

महिला सामर्थ्‍य योजना उत्तर प्रदेश आवेदन प्रक्रिया

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे बताए अनुसार इसका आवेदन कर सकते हैं। इसके आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक साइट पर जाना हैं।

  • आप यहा से भी इसकी अधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।
  • यहा क्लिक करने के बाद आप अधिकारिक साइट पर पहुँच जाएगे।
  • आपके सामने नीचे ईमेज जैंसा पेंज खुलेगा जिसमें आपको Candidate Registration पर क्लिक करना हैं।
महिला सामर्थ्‍य योजना उत्तर प्रदेश - Mahila Samarthya Yojana UP
  • यहा क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • उस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्‍यानपूर्वक भरनी हैं।
  • जानकारी जैंसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर, आपका पता आदि।
  • ये सभी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना हैं।

इस प्रकार आप इसका आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित विभाग में संपर्क करे।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश – यूपी सरकार दे रही हैं 25 लाख रूपये का लोन
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश
बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश – लड़की को मिलेगें 51000 रूपये
एक जनपद एक उत्‍पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top